https://www.xxzza1.com
Thursday, May 9, 2024
Home एजुकेशन क्या मोदी सरकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक चरित्र छीनना चाहती है?

क्या मोदी सरकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक चरित्र छीनना चाहती है?

इंडिया टुमारो

मुंबई | केंद्र की मोदी सरकार ने जब से यूपीए सरकार द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पक्ष के समर्थन में दायर किए गए हलफनामे को वापस लिया है तब से यह साफ हो गया है कि मोदी सरकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक चरित्र को समाप्त करना चाहती है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक चरित्र तो हमेशा से ही खतरे में था लेकिन मुझे लगता है कि एक पूर्व वीसी द्वारा पीजी मेडिकल कोर्स में मुसलमानों को 50% आरक्षण देने का निर्णय गलत था. क्या उन्हें यह अंदाज़ा नहीं था कि इसे चुनौती दी जा सकती है.

एक गैर-मुस्लिम छात्र ने इस फैसले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, जिससे अपने आप इसका अल्पसंख्यक इसका चरित्र रद्द हो गया. जब तक सभी इंटरनल छात्रों के लिए प्रवेश में 50% सीटों पर आवेदन रिज़र्व था तब तक सब कुछ लगभग सुचारू रूप से चल रहा था.

इंटरनल छात्रों का मतलब उन सभी से है जिन्होंने 11वीं कक्षा से ही प्रवेश लेकर वहां के छात्र बन चुके थे. चूंकि इस सुविधा के हिंदू और मुस्लिम दोनों लाभार्थी थे, और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में तो हिंदुओं को ही इस सुविधा से अधिक लाभ हुआ क्योंकि टेस्ट के ज़रिए एडमिशन होने पर मुस्लिम छात्र उनके साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते थे, इसलिए कुछ छात्रों ने इसे चुनौती दी थी.

अब अगर सुप्रीम कोर्ट अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक का टैग खत्म करता है तो एएमयू को सामान्य प्रवेश नीति का पालन करना होगा. ऐसा होने पर एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को उनका कोटा मिलेगा. फिर यह ऐसे तत्वों से भर जाएगा जो इसकी पहचान ही बदल देंगे.

जिस उद्देश्य से सर सैयद ने एमएओ कॉलेज की स्थापना की थी वह उद्देश्य एएमयू के अल्पसंख्यक चरित्र खत्म होने के 100 साल बाद खत्म हो जाएगा. मेरे जीते जी काश खुदा मुझे यह दिन न दिखाए.

मैंने एएमयू के गौरवशाली दिनों, इसकी बेहतरीन और मशहूर तहज़ीब और अदब का गवाह हूं. मैं अपना पहला दिन कैसे भूल सकता हूं जब एक बैरा (वेटर) ने मुझे विनम्रतापूर्वक पैंट और शर्ट पहनने के लिए मेरे कमरे में वापस भेज दिया था क्योंकि मैं अल्लामा इकबाल हॉल में नाश्ते के लिए कुर्ता सादा पायजामा ही में डाइनिंग हॉल में आ गया था?

मैं अल्लामा इकबाल का ज़िक्र कैसे भूल सकता हूं? वह एक महान कवि-दार्शनिक और एएमयू के सच्चे प्रेमी और सर सैयद का बडे़ प्रशंसक थे. उन्होंने खूबसूरत कविताएं भी लिखीं- एक सर सैयद के लिए, दूसरी तलबा-ए-अलीगढ़ के नाम के लिए. 1930 के दशक में जब सर सैयद के पोते सर रॉस मसूद एएमयू वीसी बने, तो उन्होंने अल्लामा इकबाल को कई व्याख्यानों के लिए आमंत्रित किया था. मसूद और इकबाल बहुत अच्छे दोस्त थे.

इकबाल ने एक बार मसूद की पत्नी को मसूद की कब्र पर अंकित करने के लिए फारसी कविता उपहार में दी थी, पहले वो कविता उन्होंने खुदकी कब्र के लिए लिखी थी. वह नज़्म आज भी मौजूद है वहां, जहां मसूद एएमयू की जामा मस्जिद के प्रांगण के एक कोने में अपने पिता सैयद महमूद और दादा सर सैयद के पास शांति से सो रहे हैं.

अगर एएमयू अपनी कड़ी मेहनत से अर्जित अल्पसंख्यक टैग खो देता है तो एएमयू का सारा इतिहास कूड़ेदान में चला जाएगा. दुख की बात है कि 20 करोड़ भारतीय मुसलमान राजनीतिक और बौद्धिक रूप से इतने असहाय, शक्तिहीन हैं कि वे इस सरकार को यह विश्वास नहीं दिला सकते कि एएमयू को एक अद्वितीय संस्थान के रूप में बनाए रखना भारत की एक शानदार विशेषता को बरकरार रखना होगा. सरकार एएमयू के अद्वितीय चरित्र और लोकाचार को नकारते हुए इसे अन्य विश्वविद्यालयों के बराबर लाने पर अड़ी हुई है.

मोहम्मद वजीहुद्दीन

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

गुजरात: RTI कार्यकर्ता की हत्या के मामले में भाजपा के पूर्व सांसद बरी

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की जुलाई 2010 में हुई हत्या के मामले में गुजरात...
- Advertisement -

राहुल गांधी ने झारखंड की चुनावी सभा में बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | झारखंड के गुमला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल...

हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लिया, अल्‍पमत में भाजपा सरकार

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | हरियाणा में बीजेपी सरकार के सामने बड़ा संकट आगया है और सरकार अल्पमत में...

राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं के नाम पत्र, कहा- पूरी ताकत से जुट जाएं, मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की कल वोटिंग होने वाली है, इस से पूर्व...

Related News

गुजरात: RTI कार्यकर्ता की हत्या के मामले में भाजपा के पूर्व सांसद बरी

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की जुलाई 2010 में हुई हत्या के मामले में गुजरात...

राहुल गांधी ने झारखंड की चुनावी सभा में बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | झारखंड के गुमला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल...

हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लिया, अल्‍पमत में भाजपा सरकार

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | हरियाणा में बीजेपी सरकार के सामने बड़ा संकट आगया है और सरकार अल्पमत में...

राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं के नाम पत्र, कहा- पूरी ताकत से जुट जाएं, मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की कल वोटिंग होने वाली है, इस से पूर्व...

मुख़्तार अंसारी के बेटे उमर को आचार संहिता उल्लंघन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम ज़मानत

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (6 मई) को मुख़्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here