https://www.xxzza1.com
Saturday, April 27, 2024
Home देश दलित अधिकारी की हड्डियां तोड़ने के आरोपी को BJP का टिकट, दलित...

दलित अधिकारी की हड्डियां तोड़ने के आरोपी को BJP का टिकट, दलित संगठनों का विरोध

इंडिया टुमारो

जयपुर | पिछले दिनों राजस्थान के धौलपुर ज़िले की बाड़ी विधानसभा सीट से विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा को भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने का दलित संगठनों ने विरोध किया.

मलिंगा पर एक दलित सरकारी इंजीनियर के साथ बुरी तरह मारपीट करने के आरोप है. मारपीट मे दलित इंजीनियर के 21 जगह फ्रैक्चर हुए थे. मलिंगा कांग्रेस के विधायक हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. जिसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए.

कांग्रेस नेता और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए भाजपा के इस फैसले की निंदा की है.

उन्होंने लिखा “कांग्रेस पार्टी के विधायक गिरीराज मलिंगा ने दलित समाज के एक सरकारी कर्मचारी पर इतना भयंकर जानलेवा हमला किया की उसकी 22 हड्डियां टूट गई थी. कांग्रेस पार्टी ने मलिंगा के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया और उसकी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता रद कर दी. आने वाले चुनाव के लिए उसका टिकट भी काट दिया गया हैं.”

“लेकिन, भाजपा का दलित विरोधी चरित्र देखिए – जैसे ही कांग्रेस ने उसका टिकट काटा, भाजपा ने उसे तुरंत टिकट देकर मोदी जी के दलित प्रेम का परिचय करा दिया. वैसे भी भाजपा वाले ऐसे मनुवादी नगीनों की तलाश में ही रहते है। पूरे राजस्थान और मध्यप्रदेश के दलितों को भाजपा का तंबू उखाड़ फेंकना चाहिए.”

https://x.com/jigneshmevani80/status/1722493108095795668?s=20

क्या है पूरा मामला ?

8 मार्च को 2022 को धौलपुर के बाड़ी में विद्युत निगम कार्यालय में घुस कर कुछ लोगों ने इंजीनियर हर्षादिपति वाल्मीकि के साथ बेहद क्रूर तरीके से मारपीट की थी. जिसके बाद इंजीनियर हर्षादिपति वाल्मीकि ने बाड़ी के विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

पुलिस ने इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. विधायक मलिंगा को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भी भेजा गया था. गहलोत सरकार ने पूरे मामले में जांच के लिए सीआईडी सीबी सौंपा था. 

पूरे मामले में इंडिया टुमारो से बात करते कांग्रेस नेता अखिल चौधरी कहते हैं, चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद मलिंगा का भाजपा में शामिल होना यह स्पष्ट करता है कि भाजपा के मन में दलित समुदाय के लिए कोई भावना नहीं है .

उन्होंने कहा, पूरा दलित समुदाय उनकी उम्मीदवारी का विरोध कर रहा है, जिसमें पीड़ित हर्षाधिपति भी शामिल हैं, जो खुद पिछले 19 महीनों से एसएमएस अस्पताल में हैं और 22 फ्रैक्चर से पीड़ित हैं’

दलित संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस मामले में खुला पत्र लिखा है. जिसमें गिरिराज सिंह मलिंगा को को टिकट दिए जाने का विरोध किया गया है.

सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक भंवर मेघवंशी ने ‘एक्स’ पोस्ट करते हुए लिखा “ श्रीमान मोदी जी आपकी राजस्थान में पार्टी के जिम्मेदार नेताओं ने जिस तरह से जब इस मुद्दे पर बोला और गिर्राज सिंह मलिंगा की आलोचना की तो हमें उम्मीद जगी कि ये सब लोग आरोपी को सजा दिलाने में मदद करेंगे.

उन्होंने कहा, दलित अत्याचार के आरोपी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का राजस्थान के पूरे दलित समुदाय ने जमकर विरोध किया कि उन्हें टिकट नहीं दिया जाये.

उन्होंने लिखा, दलित समाज की मांग के मद्देननज़र तीन बार के विधायक गिर्राज मलिंगा को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया, लेकिन अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि जिसे भारतीय जनता पार्टी ने जंगलराज कहा, उस जंगलराज को लाने वाले कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को ही गले लगा दिया.

भाजपा ने न केवल उन्हें पार्टी में शामिल किया बल्कि टिकट दे कर विधायक प्रत्याशी बनाया है. हम स्तब्ध है कि दलित अत्याचार के आरोपी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने धूमधाम से खूब ख़ुशी से भाजपा में शामिल किया तथा इस अवसर पर सार्वजनिक मंच पर मिठाइयाँ बांटी गई और मलिंगा को लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया.

https://x.com/bhanwarmegh/status/1722599008403902814?s=46&t=QmN-wYO2C3vId7AVEuNkXw

‘अगर उनकी सत्ता आई तो दलितों पर अत्याचार करने वालों का जंगलराज चलेगा’

उन्होंने आगे लिखा, जिस तरह से आपकी पार्टी ने जानलेवा हमले में घायल दलित इंजिनियर हर्षाधिपति वाल्मीकि के घावों पर नमक छिड़का है, वह साबित करता है कि भाजपा दलितों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करवाती बल्कि अत्याचारियों को पुरुस्कृत करती है और यह सन्देश देती है कि अगर उनकी सत्ता आई तो दलितों पर अत्याचार करने वालों का जंगलराज चलेगा.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

“अबकी बार, 400 पार” का नारा क्या बीजेपी द्वारा भारत का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा है?

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो नई दिल्ली | देश का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा उजागर होने पर भाजपा...
- Advertisement -

वेलफेयर पार्टी (WPI) ने पीएम मोदी के भाषणों और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया (डब्ल्यूपीआई) ने दो दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले...

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख़्त टिप्पणी, कहा- ‘जिला अदालतें आम लोगों का भरोसा खो रहीं’

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला अदालतों की कार्य प्रणाली पर कड़ी टिप्पणी करते...

ईद मिलन समारोह में जमाते इस्लामी अध्यक्ष ने देश में एकता और फिलिस्तीन के साथ एकजुटता का आह्वान किया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक...

Related News

“अबकी बार, 400 पार” का नारा क्या बीजेपी द्वारा भारत का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा है?

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो नई दिल्ली | देश का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा उजागर होने पर भाजपा...

वेलफेयर पार्टी (WPI) ने पीएम मोदी के भाषणों और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया (डब्ल्यूपीआई) ने दो दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले...

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख़्त टिप्पणी, कहा- ‘जिला अदालतें आम लोगों का भरोसा खो रहीं’

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला अदालतों की कार्य प्रणाली पर कड़ी टिप्पणी करते...

ईद मिलन समारोह में जमाते इस्लामी अध्यक्ष ने देश में एकता और फिलिस्तीन के साथ एकजुटता का आह्वान किया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक...

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट रद्द करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2004 को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद उच्च...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here