https://www.xxzza1.com
Friday, April 26, 2024
Home पॉलिटिक्स त्रिपुरा : गाय चोरी के शक में तीन मुस्लिम युवकों की मॉब...

त्रिपुरा : गाय चोरी के शक में तीन मुस्लिम युवकों की मॉब लिंचिंग, परिवार ने की न्याय की मांग

इंडिया टुमारो के इस सवाल पर कि क्या भीड़ द्वारा मारे गए लोग गौ तस्कर थे या गाय चोरी कर भाग रहे थे, कल्यानपुर थाना प्रभारी शुभरांगशू भट्टाचार्य ने जवाब देते हुए कहा कि, “पुलिस के पास ऐसा कोई सुबूत नहीं है कि मारे गए लोग गाय चोरी करते थे या कैटल स्मंग्लर थे.”

मसीहुज़्ज़मा अंसारी | इंडिया टुमारो

नई दिल्ली | त्रिपुरा के खोवई ज़िले में शनिवार देर रात को तीन मुस्लिम युवकों की गाय चोरी के शक में ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच जारी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है.

मामला शनिवार की रात का है जब गाय चोरी के शक में अगरतला जा रही एक मिनी ट्रक का ग्रामीणों ने पीछा कर उसमें सवार तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई की. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पीड़ितों के परिजनों के अनुसार सभी अगरतला जा रहे थे. यह मामला अगरतला से 40 किलोमीटर दूर खोवई ज़िले के तेलियामुरा का है.

इस मॉब लिंचिंग में मारे गए युवकों की पहचान बिलाल मियां (28 वर्ष), जायेद हुसैन (30 वर्ष) और सैफुल इस्लाम (18 वर्ष) के रूप में की गई है. सभी त्रिपुरा के सिपाहीजला डिस्ट्रिक्ट के सोनमुरा अनुमंडल के निवासी थे.

बिलाल मियां खेती करता था और अपने मामा की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करता था, ज़ायेद हुसैन ड्राईवर था और मिनी ट्रक चलाता था, सैफुल इस्लाम चेन्नई में मज़दूरी करता था और ईद की छुट्टी में घर आया था.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए मारे गए युवकों के परिजनों ने कहा कि सभी इलज़ाम झूठे हैं, उनके गाड़ी में कोई गाय नहीं थी और वे कभी भी ऐसे मामलों में शामिल नहीं रहे.

मृतक सैफुल इस्लाम के पिता ताजिर इस्लाम ने बताया कि वह अपने दोस्त के किसी रिश्तेदार की शादी में अगरतला जा रहे थे.

मॉब लिंचिंग के मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ खोवई जिले के कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मवेशी चोरी करने का एक और मामला चंपाहौर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए कल्याणपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी शुभरांगशू भट्टाचार्य ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इंडिया टुमारो के इस सवाल पर कि क्या भीड़ द्वारा मारे गए लोग गौ तस्कर थे या गाय चोरी कर भाग रहे थे, कल्यानपुर थाना प्रभारी शुभरांगशू भट्टाचार्य ने जवाब देते हुए कहा कि, “पुलिस के पास ऐसा कोई सुबूत नहीं है कि मारे गए लोग गाय चोरी करते थे या कैटल स्मंग्लर थे.”

मृतकों के परिजनों का कहना है कि जिस गाड़ी का पीछा कर के उन्हें मारा गया वह गाड़ी खाली थी और उसमें कोई भी मवेशी नहीं थे.

मृतक ज़ायेद हुसैन के पिता अब्दुल हक़ ने फोन पर इंडिया टुमारो को घटना के संबंध में जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि, “मेरा बेटा गाड़ी चलाता था जिसका नेशनल परमिट था. शनिवार को रात में मेरे बेटे को मार दिया गया. वह अगरतला जा रहा था. पुलिस ने पहले उनकी गाड़ी रोकी, कागज़ देखा और फिर उसे छोड़ दिया. लेकिन एक किलोमीटर आगे गाँव के लोग गाड़ी रोकर मारने लगे.”

मृतक ज़ायेद हुसैन के पिता अब्दुल हक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए इंडिया टुमारो से कहा कि पूरी तरह से पुलिस इस मामले में शामिल हैं.

मृतक ज़ायेद हुसैन के पिता ने कहा, “इस मामले में पुलिस पूरी तरह ज़िम्मेदार है. पहले पुलिस ने रास्ते में गाड़ी रोक कर पूछताछ किया और फिर एक किलोमीटर आगे कुछ लोगों ने उनपर हमला किया.”

जायेद की मौत की ख़बर उसकी पत्नी के मोबाइल पर रविवार को दी गई.

ख़बरों में गाय चोरी का इलज़ाम लगाया गया है जबकि परिवार का दावा है कि जब ग्रामीणों ने उन तीनों पर हमला किया तो गाड़ी खाली थी और कोई मवेशी नहीं थे.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए सम्बंधित थाने के प्रभारी ने भी बताया कि जांच में यही बात सामने आरही है कि गाड़ी में गाय नहीं पायी गई, हालांकि अभी जाँच जारी है.

ज़ाहिद हुसैन पेशे से ड्राईवर हैं और परिवार में उनकी पत्नी रीमा अख्तर (21 वर्ष) और एक 6 वर्षीय बच्चा इरफ़ान हुसैन है. ज़ायेद का परिवार सुनामौरा के रंगामती का रहने वाला है.

मृतक सैफुल इस्लाम के बहनोई जसीमुद्दीन ने इंडिया टुमारो को बताया कि, पहले मारा गया और फिर गाय के चोरी का मामला दर्ज कर दिया गया. उसे बुरी तरीके से पीटा गया.

उन्होंने बताया कि, “घर में अब कोई भी कमाने वाला नहीं है. अगर एक दिन गाड़ी नहीं चलती तो खाने का इंतज़ाम करना मुश्किल होता है. उसकी पत्नी और एक बच्चा है, आगे परिवार का क्या होगा यह सोच कर हम परेशान हैं.”

इन्साफ की मांग करते हुए ज़ायेद के बहनोई ने कहा कि, सरकार परिवार को मुआवज़ा दे और आजीविका का इंतजाम करे. 

बिलाल मियां(28 वर्ष) पुत्र हारून मियां भी मृतकों में शामिल हैं. इनका परिवार सुनामौरा के श्रीमंतापुर का रहने वाला है. परिवार में पत्नी लिपी बेगम (24) और 2 वर्षीय बेटा उस्मान हुसैन है.

मृतक बिलाल के बड़े भाई सलीम मिया ने इंडिया टुमारो को बताया कि, “बिलाल दुकान का पैसा लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ अगरतला गया था. शुक्रवार को घर आया था फिर शनिवार को दोस्त के साथ निकल गया. रविवार को सुबह 11 बजे मालूम हुआ कि उसको मार दिया गया है. रविवार रात को उसे दफ्न किया गया.”

इस सवाल पर कि बिलाल को क्यों  मारा गया, मृतक के बड़े भाई सलीम ने बताया कि, “मुझे इस बात की जानकारी नहीं है, बताया जा रहा है कि वो गाय चोरी कर के ले जा रहा था. जबकि वो इस तरह का कोई काम नहीं करता था. वह खेती करता था और घर के पास उसके मामा की इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान पर बैठा करता था.”

सलीम ने बताया कि मेरे भाई बिलाल को बहुत ही बुरी तरीके से मारा गया है. उसके जिस्म पर चोट के दर्जनों निशान हैं.

उसने आगे बताया कि, “बिलाल का दायां हाथ तोड़ दिया गया था, बाएं हाथ की उँगलियाँ काट दी गयीं और उसके जिस्म पर बहुत से चोट के निशान थे. चेहरे को बुरी तरह चोटिल किया गया था.”

मृतक बिलाल के मामा ने इंडिया टुमारो को बताया कि, “वह मेरी दुकान पर बैठता था. वह कभी किसी अपराध में शामिल नहीं रहा. उसने कभी भी कोई गलत काम नहीं किया. उस पर झूठा इलज़ाम लगाया गया है और उसकी हत्या की गई है.”

खोवाई डिस्ट्रिक्ट के कल्यानपुर थाने के प्रभारी शुभरांगशू भट्टाचार्य ने इंडिया टुमारो को बताया कि, “मामले में जाँच चल रही है और हम लोग आरोपियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. गाँव वालों से पूछताछ चल रही है लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है.”

इंडिया टुमारो के इस सवाल पर कि क्या भीड़ द्वारा मारे गए लोग गौ तस्कर थे या गाय चोरी कर भाग रहे थे, कल्यानपुर थाना प्रभारी शुभरांगशू भट्टाचार्य ने जवाब देते हुए कहा कि, “पुलिस के पास ऐसा कोई सुबूत नहीं है कि मारे गए लोग गाय चोरी करते थे या कैटल स्मंग्लर थे.”

इस मॉब लिंचिंग में मारे गए तीसरे युवक 21 वर्षीय सैफुल इस्लाम हैं. सैफुल इस्लाम पुत्र ताजिर इस्लाम सोनामोरा के बर्दौल रहने वाले थे.

सैफुल इस्लाम की इस लिंचिंग में मौत हो गई. इनके पिता ताजिर इस्लाम ने इंडिया टुमारो को बताया कि, “मेरे बेटे को लोगों ने मार डाला, वह अपने साथियों के साथ निकला था फिर ख़बर आई कि उसकी मौत हो गई है.”

सैफुल की डेढ़ साल पहले शेफाली अख्तर से शादी हुई थी. वह चेन्नई में कंस्ट्रक्शन का कम करता है. डेढ़ महीने पहले ही घर आया था. ईद से पहले छुट्टी में घर आया हुआ था.

ताजिर इस्लाम ने बताया कि वह अपने दोस्त के किसी रिश्तेदार की शादी में अगरतला जा रहे थे. वह अपने साथ आधार कार्ड लेकर गया था क्योंकि उसे चेन्नई जाने के लिए फ्लाइट का टिकट लेना था. वह चेन्नई में मज़दूरी करता था.

उन्होंने बताया कि मेरा बेटा किसी भी अपराध में कभी शामिल नहीं रहा और न ही कोई गैरकानूनी काम करता था.

पीड़ित परिवार ने बताया कि सैफुल इस्लाम की मौत की सूचना रविवार की सुबह 9:30 बजे एक पड़ोसी के द्वारा मिली.

यह घटना खोवाई डिस्ट्रिक्ट की है. इंडिया टुमारो ने खोवाई डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट श्रीमती समिथा से बात कर इस मामले में जब बात किया तो उन्होंने इस सम्बंध में कोई भी बयान देने से मना कर दिया और एसपी से बात करने के लिए कहा.

इस सवाल पर कि क्या इस मामले में मारे गए परिवारों को कोई मुआवज़ा देने का फैसला हुआ है, उन्होंने कहा कि, “अब तक मुआवज़े को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.”

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

“अबकी बार, 400 पार” का नारा क्या बीजेपी द्वारा भारत का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा है?

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो नई दिल्ली | देश का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा उजागर होने पर भाजपा...
- Advertisement -

वेलफेयर पार्टी (WPI) ने पीएम मोदी के भाषणों और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया (डब्ल्यूपीआई) ने दो दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले...

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख़्त टिप्पणी, कहा- ‘जिला अदालतें आम लोगों का भरोसा खो रहीं’

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला अदालतों की कार्य प्रणाली पर कड़ी टिप्पणी करते...

ईद मिलन समारोह में जमाते इस्लामी अध्यक्ष ने देश में एकता और फिलिस्तीन के साथ एकजुटता का आह्वान किया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक...

Related News

“अबकी बार, 400 पार” का नारा क्या बीजेपी द्वारा भारत का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा है?

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो नई दिल्ली | देश का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा उजागर होने पर भाजपा...

वेलफेयर पार्टी (WPI) ने पीएम मोदी के भाषणों और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया (डब्ल्यूपीआई) ने दो दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले...

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख़्त टिप्पणी, कहा- ‘जिला अदालतें आम लोगों का भरोसा खो रहीं’

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला अदालतों की कार्य प्रणाली पर कड़ी टिप्पणी करते...

ईद मिलन समारोह में जमाते इस्लामी अध्यक्ष ने देश में एकता और फिलिस्तीन के साथ एकजुटता का आह्वान किया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक...

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट रद्द करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2004 को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद उच्च...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here