https://www.xxzza1.com
Sunday, April 28, 2024
Home पॉलिटिक्स जयपुर में मकर संक्रांति पर किसानों के समर्थन में संदेश लिखकर उड़ाए...

जयपुर में मकर संक्रांति पर किसानों के समर्थन में संदेश लिखकर उड़ाए गए पतंग और गुब्बारे

रहीम ख़ान | इंडिया टुमारो

जयपुर | जयपुर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोहड़ी एवं मकरसंक्रांति के पर्व को अनूठे अंदाज में मनाया. विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर इकट्ठा होकर किसानों के समर्थन में ना केवल नारेबाजी की बल्कि किसान आंदोलन के समर्थन में नारे लिख कर पतंग और गुब्बारे भी उड़ाए.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति पर्व पर पतंग उड़ाने की पुरानी परम्परा है. इस दिन सरकारी कार्यालयों सहित पूरे जयपुर के बाजार बन्द रहते हैं और लोग घर पर रहकर पतंगबाजी का आनंद उठाते हैं.

फोरम फोर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी राजस्थान के अध्यक्ष सवाई सिंह ने इंडिया टुमारो से बात करते हुए कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में आज देश का अन्नदाता घर से दूर लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व मना रहा है. किसानों के आंदोलन को सहयोग देने के लिए ही आज हमनें किसानों के समर्थन में नारे लिख कर पतंग और गुब्बारे उड़ाए हैं.

उन्होंने कहा, “हमारा मकसद है कि जहां जहां यह पतंग और गुब्बारे उड़ कर जाएंगे वहां तक हमारा यह संदेश जाएगा. सरकार को हठधर्मिता छोड़कर किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए.”

मसीह शक्ति समिति राजस्थान के अध्यक्ष फादर विजय पाल ने इंडिया टुमारो से बात करते हुए कहा कि सरकार लोगों की भलाई के लिए होती है और उनकी भलाई के लिए ही कानून बनाती है, लेकिन किसानों के लिए जो कानून बनाया गया है उसका विरोध अगर किसान ही कर रहे हैं तो सरकार को यह कानून वापस ले लेना चाहिए.

उन्होंने कहा, “आज किसान इतनी ठंड में सड़कों पर बैठकर विरोध कर रहे हैं. सरकार को उनके साथ न्याय करना चाहिए नहीं तो एक दिन ईश्वर ही न्याय करेगा.”

जमाअत इस्लामी हिंद- राजस्थान के प्रदेश सचिव डॉ० मोहम्मद इकबाल सिद्दीक़ी ने इंडिया टुमारो से बात करते हुए कहा कि, “इन कृषि कानूनों से सिर्फ किसानों को ही नहीं बल्कि मजदूरों, छोटे व्यापारियों और आमजन को भी नुकसान होगा. सरकार इन कानूनों से बड़े बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है. पूरा देश आज किसानों के साथ है.”

राजस्थान नागरिक मंच के सचिव अनिल गोस्वामी ने इंडिया टुमारो को बताया कि, आज के इस विरोध प्रदर्शन में फोरम फोर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी (FDCA) राजस्थान, समग्र सेवा संघ राजस्थान, जनवादी महिला समिति, जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान, सीटू, एटक, एनएफआईडब्लू, एपीसीआर, मसीही शक्ति समिति, अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन, राजस्थान नागरिक मंच आदि संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए.

गोस्वामी ने बताया कि जयपुर के सभी संवेदनशील नागरिकों के संयुक्त तत्वावधान में किसान आन्दोलन के समर्थन में पतंगों और गुब्बारों पर संदेश लिख कर उड़ाए गये और किसानों के साथ एकजुटता दिखाई गई. इस कार्यक्रम में सर्वधर्म सद्द्भाव में विश्वास रखने वाले लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

इस अवसर पर सुमित्रा चोपड़ा, सुनीता चतुर्वेदी, धर्मवीर कटेवा, एडवोकेट अरविंद भारद्वाज, रामचंद्र शर्मा, भूरेसिंह, हेमेंद्र गर्ग, कुणाल रावत, रमेश शर्मा, एडवोकेट सआदत अली, एडवोकेट कलीम अहमद खान, टेकचन्द राहुल, मुज़म्मिल रिज़वी, विजय सिंह, निशात हुसैन, नीरज चौहान, जयसिंह राजोरिया, गोपाल शरण, हारून रशीद सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

एक बार फिर भाजपा का सांप्रदायिक और विघटनकारी एजेंडा

-राम पुनियानी बहुसंख्यकवादी राष्ट्रवाद हमेशा से चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सांप्रदायिक विघटनकारी एजेंडा और नफरत...
- Advertisement -

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग ने दिया जाँच का निर्देश

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आचार संहिता उल्लंघन करने के...

“अबकी बार, 400 पार” का नारा क्या बीजेपी द्वारा भारत का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा है?

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो नई दिल्ली | देश का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा उजागर होने पर भाजपा...

वेलफेयर पार्टी (WPI) ने पीएम मोदी के भाषणों और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया (डब्ल्यूपीआई) ने दो दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले...

Related News

एक बार फिर भाजपा का सांप्रदायिक और विघटनकारी एजेंडा

-राम पुनियानी बहुसंख्यकवादी राष्ट्रवाद हमेशा से चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सांप्रदायिक विघटनकारी एजेंडा और नफरत...

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग ने दिया जाँच का निर्देश

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आचार संहिता उल्लंघन करने के...

“अबकी बार, 400 पार” का नारा क्या बीजेपी द्वारा भारत का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा है?

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो नई दिल्ली | देश का संविधान बदलने का छिपा एजेंडा उजागर होने पर भाजपा...

वेलफेयर पार्टी (WPI) ने पीएम मोदी के भाषणों और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया (डब्ल्यूपीआई) ने दो दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले...

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख़्त टिप्पणी, कहा- ‘जिला अदालतें आम लोगों का भरोसा खो रहीं’

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला अदालतों की कार्य प्रणाली पर कड़ी टिप्पणी करते...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here