https://www.xxzza1.com
Sunday, May 5, 2024
Home महिला राजस्थान: 9 माह की गर्भवती अध्यापिका सोनू गर्ग की कथित हत्या, दहेज...

राजस्थान: 9 माह की गर्भवती अध्यापिका सोनू गर्ग की कथित हत्या, दहेज उत्पीड़न का आरोप

इंडिया टुमारो

नई दिल्ली | राजस्थान में ज़िला नागौर के जायल में एक 9 माह की गर्भवती महिला, पेशे से अध्यापिका सोनू गर्ग की 22 दिसंबर को उसके ससुराल में रहने के दौरान कथित हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के परिवार ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है.

मृतका सोनू गर्ग 9 माह की गर्भवती थी, उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का कई बार जबरन गर्भपात कराया गया और दहेज की मांग करते हुए मार पीट की गई.

मृतका सोनू गर्ग राजस्थान के चुरू की निवासी थीं और उनकी शादी 25 नवम्‍बर 2020 को जायल, नागौर निवासी पारसमल के पुत्र सूरज से हुई थी. मृतका पेशे से अध्यापिका थी और उसकी पोस्टिंग भीलवाडा में थी.

मृतका सोनू गर्ग के शरीर पर चोट के निशान

इस मामले में मृतका के पति सहित अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर पुलिस थाना जायल, जिला नागौर में 498ए, 304बी आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर में नामजद हैं : 1. सूरज पुत्र पारसमल, 2. पारसमल पुत्र कन्हैया लाल, 3. सास पत्नी पारसमल, 4. मनीषा पुत्री पारसमल, 5. अन्नू पुत्री पारसमल, निवासी जायल, नागौर, राजस्थान शामिल हैं.

इंडिया टुमारो को पीड़ित परिवार द्वारा साझा की गई मृतका की तस्वीर में शरीर पर कई जगह चोट के निशान देखे जा सकते हैं.

इंडिया टुमारो ने इस मामले में जिला नागौर के एसपी से बात की और प्रकरण में आरोपियों पर कार्रवाई में देरी का कारण जानने का प्रयास किया लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया.

पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में मृतका के पिता संतोष कुमार ने कहा है, “प्रार्थी की पुत्री अध्यापिका थी जिसकी पोस्टिंग गढवई आसिन्द, जिला भीलवाड़ा में थी तथा 9 माह से गर्भवती होने के कारण छुट्टियो में अपने ससुराल जायल में रह रही थी जहां दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा था.”

मृतका के पिता संतोष गर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर न्याय की गुहार लगाईं है.

उन्होंने काहा है की, “दिनांक 22.12.2022 को ही परिवादी की पुत्री सोनू को उसके ससुराल वालो ने षड़यंत्रपूर्वक पीट पीट कर मार डाला.”

मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, “मेरी पुत्री के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे. उसके शरीर पर जो चोट के निशान से स्पष्ट है कि उसकी मृत्यु सामान्य परिस्थितियों में नहीं हुई है बल्कि अप्राकृतिक मृत्यु है. यह भी स्पष्ट है कि मेरी बेटी की हत्या की गयी है.”

मृतका के पिता ने पुलिस आधीक्षक को दिए ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री का सारा वेतन उसके ससुराल वाले ले लेते थे और एटीएम कार्ड अपने पास ही रखते थे और इस प्रकार उसका आर्थिक शोषण भी किया जाता था.

मृतका की कथित हत्या 22 दिसंबर को हुई जिसकी रिपोर्ट 23 दिसंबर को उसके पिता सन्‍तोष कुमार द्वारा जायल में दर्ज करवाई गई जिसमें बेटी के ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या सहित अन्य कई संगीन आरोप लगाए गए हैं.

इस सम्बंध में पुलिस थाना जायल, जिला नागौर में 498ए, 304बी आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के एक हफ्ते के बाद भी आरोपी ससुराल वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यह भी आरोप है कि पुलिस जांच में कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही और आरोपी अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए जांच को प्राभावित कर रहे हैं.

इस सम्बंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक नागौर को शुक्रवार को ज्ञापन देकर एफआईआर संख्या 147 /222 पुलिस थाना जायल में धारा 498ए 304बी में तफतीशी अधिकारी द्वारा मुलजिम पक्ष का समर्थन करने व उन से न्याय प्राप्ति की उम्मीद नहीं होने के कारण तफतीश उच्च अधिकारी से करवाने की मांग की है.

साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्तियो के विरूद्ध उचित कार्यवाही करवाने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.

एफआईआर में मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि, “मेरी बेटी पिछले 15 महिनों से सास, ससूर, पति सूरज व उसकी दोनों बहने मनीषा व अन्‍नु से प्रताडित थी. पूर्व में बेटी की मर्ज़ी के खिलाफ उसका गर्भपात कराया गया.”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि, “मेरी बेटी 9 माह की गर्भवती थी जिसके साथ कई बार मारपीट की गई. उसे दहेज का ताना देकर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित किया जाता था. उसके पति की दूसरी शादी करवाने की धमकी भी दी जाती थी.”

उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि, “मुझे शक है कि मेरी बेटी सुनियोजित साजिश कर हत्‍या की गई है.”

पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में मृतका के पिता संतोष कुमार ने कहा है, “प्रार्थी की पुत्री सोनू का विवाह दिनांक 25.11.2020 को सुरज पुत्र पारसमल के साथ हिन्दू रिवाज अनुसार सम्पन्न हुआ था, प्रार्थी की पुत्री अध्यापिका थी जिसकी पोस्टिंग गढवई आसिन्द, जिला भीलवाड़ा में थी तथा 9 माह से गर्भवती होने के कारण छुट्टियो में अपने ससुराल जायल में रह रही थी जहां दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा था.”

मृतका सोनू गर्ग के शरीर पर चोट के निशान

पत्र मे कहा गया है कि, “मार पीट की सूचना प्राप्त होने पर परिवादी दिनांक 21.12.2022 को जायल आया था जहां पारसमल व उसकी पत्नी द्वारा मेरे साथ भी गाली गलोच की तथा मेरी पुत्री को साथ नहीं भेजा.”

पीड़ित परिवार ने ज्ञापन में कहा है कि, “मेरी पुत्री ने कहा था कि उसे सास ससुर, ननदो ने मारपीट की है, मेरी पुत्री ने बताया कि उसके पति सुरज ने भी फोन करके डिलेवरी के समय मरवा देने की बात कही है.”

उन्होंने कहा, “इस कारण मैं अपनी पुत्री को अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन उसके ससुराल वालो ने जानबूझ कर उसे मेरे साथ नहीं भेजा. दिनांक 22.12.2022 को ही मेरी पुत्री सोनू को उसके ससुराल वालो ने षड़यंत्रपूर्वक पीट-पीट कर मार डाला.”

मृतका के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, “मेरी पुत्री के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे जिन से स्पष्ट होता है कि उसकी मृत्यु सामान्य परिस्थितियों में नहीं हुई है तथा अप्राकृतिक मृत्यु हुई है. स्पष्ट है कि मेरी पुत्री की दहेज हत्या की गयी है.”

ज्ञापन में कहा गया है, “पुत्री के बालो में, कपड़ो में, खेतो में पाये जाने वाले भट तथा बजरीनुमा मिट्टी गर्दन पर पाये जाने से भी स्पष्ट है कि उसको मृत्यु पूर्व यातनाएं दी गयी है.”

पीड़ित परिवार का दावा है कि, आरोपी राजीनामा का दबाव बना रहे और तफतीश अधिकारी आरोपियों का पक्ष ले रहा.

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

यूपी के अलीगढ़ में ग्रामीणों ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान, कहा- ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’

इंडिया टुमारो लखनऊ | अलीगढ़ के अकराबाद ब्लाॅक में आने वाले कई गांव में लोगों ने सड़कों की बदहाली...
- Advertisement -

फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट लाइक करने पर स्कूल ने मुस्लिम प्रिंसिपल से मांगा इस्तीफ़ा

- अनवारुल हक़ बेग नई दिल्ली | मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित प्रतिष्ठित सोमैया स्कूल की बेहद...

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

Related News

यूपी के अलीगढ़ में ग्रामीणों ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान, कहा- ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’

इंडिया टुमारो लखनऊ | अलीगढ़ के अकराबाद ब्लाॅक में आने वाले कई गांव में लोगों ने सड़कों की बदहाली...

फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट लाइक करने पर स्कूल ने मुस्लिम प्रिंसिपल से मांगा इस्तीफ़ा

- अनवारुल हक़ बेग नई दिल्ली | मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित प्रतिष्ठित सोमैया स्कूल की बेहद...

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को सिलेबस में ‘दुनिया के बुरे लोगों’ में शामिल करने पर विवाद

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर में ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को एक पाठयपुस्तक में दुनिया के सबसे...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here