https://www.xxzza1.com
Sunday, May 5, 2024
Home देश अयोध्या में सरकारी ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा, भाजपा विधायक, मेयर सहित 40...

अयोध्या में सरकारी ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा, भाजपा विधायक, मेयर सहित 40 अन्य पर आरोप


अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो

लखनऊ | अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सरकारी ज़मीनों की जांच करने की मांग से भाजपा बैकफुट पर आ गई है। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा 40 रसूखदारों की एक सूची जारी की गई है जिसमें भाजपा नेता शामिल पाए गए हैं जिनमें मुख्य रूप से अयोध्या के विधायक, मेयर और पूर्व विधायक को आरोपी बताया गया है।

अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह द्वारा जाँच की मांग के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखे जाने के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण ने इसकी जांच शुरू कर दी। जांच में अयोध्या विकास प्राधिकरण को यह पता चला कि राजनेताओं और अफसरशाही की मिलीभगत से सरकारी ज़मीनों पर अवैध कब्जा कर उनको बेच दिया गया है।

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार 40 रसूखदारों की सूची जारी करने के बाद भाजपा बैकफुट पर आ गई है। 40 लोगों की सूची में अयोध्या के भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अयोध्या के मेयर और भाजपा नेता ऋषिकेश उपाध्याय और मिल्कीपुर से भाजपा के पूर्व विधायक रहे गोरखनाथ बाबा शामिल हैं।

अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर अयोध्या में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों को अवैध रूप से कब्जा कर उनको बेचे जाने के मामले की जांच की मांग की थी।

उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा था कि, “अयोध्या में जमथरा से लेकर गोलाघाट तक भूमाफियाओं की ओर से नजूल और सरयू नदी की डूब क्षेत्र(दरिया बुर्ज) में जमीन में किए गए अवैध कब्जों की जांच की जाए। भूमाफियाओं का ऐसा दबदबा है कि पूर्व में संबंधित तत्कालीन अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलकर नजूल तथा डूब क्षेत्र (दरिया बुर्ज)की जमीनों में काफी हेराफेरी करके लोगों को गुमराह कर ज़मीनों को उनके नाम कर दिया गया। जिसमें रोजी -रोटी कमाने वाले जो व्यक्ति शहर में रहना चाहते हैं, ऐसे लोगों के साथ उक्त जमीनों को अरबों रुपए की हेराफेरी की है।”

सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में आगे कहा है कि, “जमथरा घाट से गोलाघाट तक की ज़मीनों पर भूमाफियाओं का व्यापार फल-फूल रहा है। गत 3 दशकों से उत्तर प्रदेश शासन की ओर नजूल की ज़मीन का किसी भी प्रकार का पट्टा नहीं किया जा रहा है और न ही किए गए पट्टे का रिनीवल हो रहा है। डूब की ज़मीनों पर किसी प्रकार का फ्रीहोल्ड भी नहीं हो रहा है। फिर भी उक्त ज़मीनों का किन परिस्थितियों में भूमाफियाओं ने डूब क्षेत्र की जमीनों का विक्रय किया गया। जिस पर लोगों की ओर स्थाई और अस्थायी निर्माण कराया जा रहा है। इस जमीनों की जांच एसआईटी से होना आवश्यक है। “

सांसद ने योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि, “अयोध्या महानगर विकसित होने में विभिन्न योजनाओं में ज़मीनों का आरक्षित होना आवश्यक है। अवैध कब्जा कर बेची गई जमीनों की जांच कर भूमाफियाओं के कब्जे से अवैध जमीनों को छुड़ाया जाए और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाए।”

सांसद लल्लू सिंह द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखे जाने के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण इस मामले में सक्रिय हुआ और उसने इसकी जांच शुरू कर दी। जांच करने में अयोध्या विकास प्राधिकरण को यह पता चला कि सरकारी जमीनों में बड़ा खेल हुआ है और सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर उनको बेच दिया गया है। राजनेताओं ने अफसरशाही को मिलाकर यह खेल किया है। जांच करने के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ऐसे 40 रसूखदार लोगों की सूची तैयार कर जारी की है, जिससे भाजपा बैकफुट पर आ गई है। क्योंकि अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जारी की गई 40 लोगों की सूची में अयोध्या के भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अयोध्या के मेयर और भाजपा नेता ऋषिकेश उपाध्याय और मिल्कीपुर से भाजपा के पूर्व विधायक रहे गोरखनाथ बाबा शामिल हैं।

इन तीनों भाजपा नेताओं का नाम अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनाइजर्स के रूप में जाहिर किया है। अयोध्या के भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सरयू नदी के डूब क्षेत्र में जयपुरिया स्कूल के सामने नन्हें मियां के साथ मिलकर जमीन के अवैध कारोबार और कालोनी विकसित करने का खेल किया है। इनके ऊपर यह बड़ा आरोप है। इन पर जमीन खरीद-फरोख्त में मध्यस्थता कर लाखों रुपए कमाने का भी आरोप है। इसके अलावा एक चर्चा यह भी है कि इन्होंने 57 बीघा ज़मीन की डील कराई है, जिससे 8 करोड़ रुपए का इन्हें फायदा मिला है।

भाजपा नेता और अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का नाम भी अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जारी सूची में आया है। इसके पहले भी इनका नाम ज़मीनों के विवाद में आ चुका है। इन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अधिक कीमत पर जमीन बेंची थी जिस पर यह पहली बार चर्चा में आए थे और काफी विवाद हुआ था। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की काफी बदनामी हुई थी और इसकी आंच योगी आदित्यनाथ की सरकार तक पहुंची थी। लेकिन बाद में यह मामला दबकर रह गया था।

अयोध्या विकास प्राधिकरण की सूची के मुताबिक सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय से आगे ऋषिकेश उपाध्याय की जमीन है, जिस पर अवैध रूप से कालोनी विकसित किए जाने की कार्यवाही की गई है। इनको अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनाइजर्स माना है।

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जारी की गई सूची में अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रहे गोरखनाथ बाबा का नाम भी शामिल है। इनके ऊपर आरोप है कि इन्होंने अपने दो साथियों महीप सिंह और सचिन जायसवाल के साथ मिलकर अयोध्या के डूब क्षेत्र में जमीन की अवैध प्लाटिंग कराई है। इनके दोनों साथी प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह इस संबंध में कहते हैं कि, “अवैध कालोनियों की जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ रेरा के तहत कार्यवाही की जाएगी। सांसद लल्लू सिंह ने पत्र लिखकर इसकी शिकायत सीएम से की थी और उनसे इसकी एसआईटी जांच करवाने की मांग की थी। सीएम ने इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी के बाद इसकी जांच की गई है।”

अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने इस मामले की जांच एसआईटी से करवाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था और इस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी। सांसद लल्लू सिंह यह मानकर चल रहे थे कि अयोध्या में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने और उनको गलत तरीके से बेचकर अरबों रुपए कमाने वाले लोगों में विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ से वह एसआईटी जांच की मांग कर विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजवाने में कामयाब होंगे और राजनीतिक रूप से वह मजबूत हो जाएंगे। लेकिन लल्लू सिंह सांसद का यह दांव उन पर ही भारी पड़ रहा है, क्योंकि उनकी ही पार्टी भाजपा के नेता फंसते हुए नज़र आ रहे हैं। अब भाजपा सांसद इस मामले को न तो निगल पा रहे हैं और न ही उगल पा रहे हैं। इससे भाजपा बैकफुट पर आ गई है। इस नए विवाद में भाजपा की लखनऊ से लेकर दिल्ली तक फजीहत हो रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

यूपी के अलीगढ़ में ग्रामीणों ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान, कहा- ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’

इंडिया टुमारो लखनऊ | अलीगढ़ के अकराबाद ब्लाॅक में आने वाले कई गांव में लोगों ने सड़कों की बदहाली...
- Advertisement -

फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट लाइक करने पर स्कूल ने मुस्लिम प्रिंसिपल से मांगा इस्तीफ़ा

- अनवारुल हक़ बेग नई दिल्ली | मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित प्रतिष्ठित सोमैया स्कूल की बेहद...

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

Related News

यूपी के अलीगढ़ में ग्रामीणों ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान, कहा- ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’

इंडिया टुमारो लखनऊ | अलीगढ़ के अकराबाद ब्लाॅक में आने वाले कई गांव में लोगों ने सड़कों की बदहाली...

फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट लाइक करने पर स्कूल ने मुस्लिम प्रिंसिपल से मांगा इस्तीफ़ा

- अनवारुल हक़ बेग नई दिल्ली | मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित प्रतिष्ठित सोमैया स्कूल की बेहद...

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को सिलेबस में ‘दुनिया के बुरे लोगों’ में शामिल करने पर विवाद

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर में ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को एक पाठयपुस्तक में दुनिया के सबसे...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here