https://www.xxzza1.com
Sunday, May 5, 2024
Home पॉलिटिक्स जमाअत इस्लामी हिन्द ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को तुरंत रिहा किये जाने...

जमाअत इस्लामी हिन्द ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को तुरंत रिहा किये जाने की मांग की

जमाअत इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष ने कहा कि, "हम पुलिस को यह याद दिलाना चाहते हैं कि हमारे देश में धर्म और आस्था पर अमल करना और उसका प्रचार करना हर नागरिक का बुनियादी, मानवीय और संवैधानिक अधिकार है. इसी प्रकार, हमारे संविधान ने प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता दी है कि वह जिस भी विचारधारा या आस्था को पसंद करता है उसे अपनाए. इस आज़ादी को प्रतिबंधित करने का कोई भी प्रयास एक अमानवीय और असंवैधानिक प्रयास होगा और इन असंवैधानिक प्रयासों का विरोध करना देश के सभी सम्मानित नागरिकों की ज़िम्मेदारी है."

इंडिया टुमारो

नई दिल्ली | जमाअत इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने मीडिया को जारी अपने एक बयान में यह मांग की है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी पर लगे कथित आरोपों को बिना शर्त वापस लिया जाए और उन्हें तुरंत रिहा किया जाए.

मशहूर इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को बुधवार को यूपीएटीएस द्वारा अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किए जाने को लेकर देशभर के मानवाधिकार कार्यकर्ता, बुद्धजीवी, समाजसेवी और न्यायप्रिय नागरिकों ने चिंता व्यक्त की है.

सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि, “मौलाना कलीम सिद्दीकी न केवल मुसलमानों के बीच बल्कि गैर-मुस्लिम समाज में भी एक सम्मानित व्यक्ति हैं. उनकी गिरफ्तारी से आबादी के एक बड़े हिस्से में बेचैनी है. गिरफ्तारी ने एक बार फिर यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.”

इस गिरफ्तारी को यूपी में आगामी चुनावों के संदर्भ में हिंदू-मुस्लिम नफरत को बढ़ावा देने का प्रयास भी माना जा रहा है.

जमाअत इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष ने कहा कि, “हम पुलिस को यह याद दिलाना चाहते हैं कि हमारे देश में धर्म और आस्था पर अमल करना और उसका प्रचार करना हर नागरिक का बुनियादी, मानवीय और संवैधानिक अधिकार है. इसी प्रकार, हमारे संविधान ने प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता दी है कि वह जिस भी विचारधारा या आस्था को पसंद करता है उसे अपनाए. इस आज़ादी को प्रतिबंधित करने का कोई भी प्रयास एक अमानवीय और असंवैधानिक प्रयास होगा और इन असंवैधानिक प्रयासों का विरोध करना देश के सभी सम्मानित नागरिकों की ज़िम्मेदारी है.”

जमाअत प्रमुख ने कहा कि, “हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि बल या लालच से किसी के धार्मिक विश्वास को बदलना न केवल इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ है, बल्कि इसकी मूल अवधारणा के भी विरुद्ध है. इस्लाम का कोई भी जानकार ऐसा नहीं कर सकता.”

जमाअत इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष ने कहा कि, “विभिन्न विरोधी विचारधारा के व्यक्तियों के साथ इस तरह के कार्यों के लिए पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग देश के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है.”

समाज में किए जा रहे ध्रुवीकरण के प्रयास पर चिंता जताते हुए जमाअत प्रमुख ने कहा कि, “ऐसा लगता है कि यूपी सरकार के पास अपना विकास कार्य पेश करने के लिए सकारात्मक रिकॉर्ड नहीं है. इसलिए वह लगातार सांप्रदायिक विभाजन और तनाव पैदा करने वाले क़दम उठा रही है. समाज में नफरत फैलाकर राजनीतिक सत्ता हासिल करने या उसे बनाए रखने का प्रयास पूरे राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए हानिकारक है.”

जमाअत इस्लामी हिन्द के मीडिया सचिव, सैयद तनवीर अहमद द्वारा जमाअत अध्यक्ष का यह बयान मीडिया को जारी किया गया.



- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट लाइक करने पर स्कूल ने मुस्लिम प्रिंसिपल से मांगा इस्तीफ़ा

- अनवारुल हक़ बेग नई दिल्ली | मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित प्रतिष्ठित सोमैया स्कूल की बेहद...
- Advertisement -

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को सिलेबस में ‘दुनिया के बुरे लोगों’ में शामिल करने पर विवाद

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर में ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को एक पाठयपुस्तक में दुनिया के सबसे...

Related News

फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट लाइक करने पर स्कूल ने मुस्लिम प्रिंसिपल से मांगा इस्तीफ़ा

- अनवारुल हक़ बेग नई दिल्ली | मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित प्रतिष्ठित सोमैया स्कूल की बेहद...

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को सिलेबस में ‘दुनिया के बुरे लोगों’ में शामिल करने पर विवाद

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर में ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को एक पाठयपुस्तक में दुनिया के सबसे...

राजस्थान: कांग्रेस ने भाजपा के ख़िलाफ चुनाव आयोग में की 21 शिकायतें, नहीं हुई कोई कार्रवाई

-रहीम ख़ान जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here