https://www.xxzza1.com
Friday, May 3, 2024
Home COVID19: नागरिकों की पहल राजस्थान: मुस्लिम संगठनों ने बनाया 40 बेड का कोविड सेंटर, निशुल्क होगा...

राजस्थान: मुस्लिम संगठनों ने बनाया 40 बेड का कोविड सेंटर, निशुल्क होगा इलाज

रहीम ख़ान | इंडिया टुमारो

जयपुर | राजस्थान में झुंझुनूं शहर के नौ मुस्लिम सामाजिक संगठनों ने मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया हैैै.
कोरोना से हो रही मौतों से लोगों को बचाने के लिए इन्होंने यह ठाना है कि कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए परेशान ना हो और सबको अच्छी चिकित्सा सुविधा भी मिले. इसके लिए सभी संगठनों नेे मिलकर झुंझुनूं शहर में कोविड केयर सेंटर बनाकर तैयार किया हैै, जिसको कोरोना मरीज़ों केे इलाज के लिए बुधवार को जिला प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए मुस्लिम सामाजिक संगठन हैल्पिंग हैंड्स के तहसीन अली कुरैैशी ने बताया कि झुंझुनूं जिले के आस पास के गांवों कस्बों से लगातार खबरें आ रही थी कि लोगों को इलाज के लिए बैड्स नहीं मिल पा रहेे हैंं. लोग आक्सीजन सिलेंडर के लिए इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन सिलेंडर नहीं मिल पा रहे है. इसके बाद शहर में सामाजिक काम करने वाले नौ संगठनों के प्रतिनिधियों ने आपसी बातचीत कर फैसला लिया कि झुंझुनूं जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को कोविड केयर सेंटर बनाकर दिया जाए. जिसमें चिकित्सा सुविधा प्रशासन उपलब्ध करवाएगा. इसके अलावा सारी की सारी व्यवस्थाएं ये संगठन संभालेंगे. अब ये कोविड केयर सेंटर झुंझुनूं के थ्री डॉट्स चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में बनकर तैयार हैै.

अल कुरैश वेलफेयर सोसायटी के उमर कुरैशी ने इंडिया टुमारो को बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में 30 आक्सीजन बैड्स के अलावा अलग से 10 आइसोलेशन बैड्स और बनाए गए हैै. यदि कोई व्यक्ति जिसको कोरोना के प्रारंभिक लक्षण हैं और अगर वो अपने घर में आइसोलेट नहीं हो सकता हैै तो वो यहां आकर खुद को आइसोलेट कर बीमारी से बच सकता है.

मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के इब्राहिम खान ने इंडिया टुमारो को बताया कि इस लड़ाई में केवल नौ संगठन ही नहीं, बल्कि झुंझुनूं शहर का और इस जिले का हर एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है. कोरोना की लड़ाई को मिलकर ही जीता जा सकता है. जब पहली लहर आई थी तब भी हम सब संगठनों ने “कोई भूखा ना सोए” का संकल्प लेकर लोगों को मदद पहुंचाई थी. लेकिन इस बार चिकित्सा सुविधा मिलना बेह​द जरूरी है इसलिए इस दिशा में यह कदम उठाया गया है.

उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर में इलाज से लेकर खाने, रहने, दवा, आक्सीजन आदि की सभी प्रकार की व्यवस्थाएं निशुल्क मुस्लिम सामाजिक संगठनों की ओर से ही होगी. यह काम हम मानवता की सेवा के लिए कर रहे हैं इसमें बिना किसी भेदभाव के सभी जाति धर्म के लोगों का इलाज निशुल्क किया जाएगा.

इब्राहिम खान ने इंडिया टुमारो को बताया कि विशेषज्ञों का कहना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली है. ऐसे में यह कोविड केयर सेंटर बनाना एक तरह से तीसरी वेव का मुकाबला करने की तैयारी भी है. जरूरत पड़ने पर यहां पर बैड्स की संख्या बढाई जाएगी. साथ ही भविष्य में तीसरी लहर में पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए और भी कोविड केयर सेंटर का संचालन करना होगा तो यह पहला सेंटर एक अनुभव के रूप में हमारे सामने होगा.

जमाते इस्लामी हिंद के झुंझुनूं जिला अध्यक्ष मुराद अली खान ने इंडिया टुमारो को बताया कि यह कोविड सेंटर बुधवार से शुरू हो जाएगा, इसमें चिकित्सा सेवा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर देंगे. इस सेंटर के संचालन में जो भी खर्चा आएगा उसका वहन सभी मुस्लिम संगठनों द्वारा ही किया जा रहा है. अब दूसरे समाज के लोग भी इसमें सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं जिनसे जरूरत पड़ने पर ही सहयोग लिया जाएगा.

कोविड सेंटर को इतना देर से शुरू करने के सवाल पर मुराद अली ने बताया कि इस सेंटर को शुरू करने के लिए हम सब ईद के बाद से ही सक्रिय हो गए थे लेकिन तब कोरोना अपने पीक पर था इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने में बहुत परेशानी आ रही थी. हम नहीं चाहते थे की एक बार सेंटर शुरू करने के बाद उसको चलाने में किसी तरह की कोई परेशानी आए. अब हमनें सभी इंतजाम कर लिए हैं जिसका फायदा हमें अभी भी मिलेगा और कोरोना की तीसरी लहर आने पर हम उसका सामना करने की बेहतर स्थिति में भी होंगे.

यह नौ मुस्लिम सामाजिक संगठन कर रहे हैं इस कोविड सेंटर का संचालन

इस कोविड केयर सेंटर को बनाने में जिन नौ संगठनों ने मुहिम शुरू की और इसे अंजाम तक पहुंचाया है उनमें अल कुरैश वेलफेयर सोसायटी, मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट, हैल्पिंग हैंड्स, बिस्मिल्ला फाउंडेशन, मेडिकल सर्विसेज सोसायटी, कायमखानी यूथ ब्रिगेड, जमाते इस्लामी हिंद, कर्म भूमि से जन्मभूमि की ओर आओ गांव चले सूरत, इंडो नेशनल वेलफेयर सोसायटी शामिल हैं.

इस कार्य में इन संगठनों के पदाधिकारी उमर कुरैशी, तहसीन अली कुरैशी, इब्राहिम खान, डॉ. आरिफ मिर्जा, अयूब बड़गुर्जर, शबीर अली गहलोत, जमील खान, अंसार मुज्तर, इस्माइल चोपदार, अताउर रहमान कुरैशी, नईम इकबाल, बरकत अली गहलोत, इम्तियाज तगाला, इकराम भाटी, मजीद कुरैशी, मुराद खान खोखर, असलम कपूर, अलादीन खोखर, सज्जाद मलवान, मो. इदरीश बड़गुर्जर, मोहम्मद हारून कुरैशी , मोहसीन कुरैशी, इम्तियाज अली नयासर आदि सहयोगी के रूप में साथ दे रहे है.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...
- Advertisement -

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को सिलेबस में ‘दुनिया के बुरे लोगों’ में शामिल करने पर विवाद

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर में ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को एक पाठयपुस्तक में दुनिया के सबसे...

राजस्थान: कांग्रेस ने भाजपा के ख़िलाफ चुनाव आयोग में की 21 शिकायतें, नहीं हुई कोई कार्रवाई

-रहीम ख़ान जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते...

Related News

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को सिलेबस में ‘दुनिया के बुरे लोगों’ में शामिल करने पर विवाद

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर में ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को एक पाठयपुस्तक में दुनिया के सबसे...

राजस्थान: कांग्रेस ने भाजपा के ख़िलाफ चुनाव आयोग में की 21 शिकायतें, नहीं हुई कोई कार्रवाई

-रहीम ख़ान जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते...

एक बार फिर भाजपा का सांप्रदायिक और विघटनकारी एजेंडा

-राम पुनियानी बहुसंख्यकवादी राष्ट्रवाद हमेशा से चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सांप्रदायिक विघटनकारी एजेंडा और नफरत...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here