https://www.xxzza1.com
Friday, May 3, 2024
Home पॉलिटिक्स लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुरू किया ‘घर-घर गारंटी’...

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुरू किया ‘घर-घर गारंटी’ अभियान

इंडिया टुमारो

नई दिल्ली | आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली से ‘घर-घर गारंटी’ अभियान की शुरुआत की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए ‘मोदी की गारंटी’ को नाकाम बताया.

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के ‘घर-घर गारंटी’ अभियान की शुरुआत करते हुए यह दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘गारंटी’ लोगों को नहीं मिली.

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह यकीन दिलाया कि उनकी पार्टी जो गारंटी दे रही है, उन पर वह अमल करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह चुनावी अभियान पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है.

कांग्रेस ने इस अभियान के तहत आठ करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी बात साझा करते हुए कहा कि, इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ वाला कार्ड घर-घर जाकर वितरित करेंगे.

उन्होंने कहा कि, “हम लोगों को गारंटी देते हैं कि हमारी सरकार हमेशा गरीबों के साथ रहेगी और गरीबों के लिए काम करेगी.”

‘युवा न्याय’ के तहत कांग्रेस द्वारा पांच गारंटी की बात की गई है जिन में 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है.

मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, “आज दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस अपना गारंटी कार्ड बांटने के लिए आई है. हमारा संदेश है- कांग्रेस की 5 गारंटी के तहत हम 25 गारंटी पूरी करेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर गारंटी कार्ड बांटेंगे और लोगों से मिलकर उन्हें बताएंगे कि INDIA की सरकार बनने पर हम जनता के लिए क्या-क्या करेंगे.”

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय की प्रमुख योजनाओं और कानूनों का उल्लेख करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेस की सरकारों में देश की जनता को फायदा हुआ है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी जी अपनी गारंटी की बात करते हैं, लेकिन उनकी गारंटी कामयाब नहीं हुई. उनकी गारंटी लोगों को नहीं मिली. उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियों की बात की लेकिन लोगों को नौकरी नहीं मिली. उन्होंने 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया, लेकिन यह गारंटी भी पूरी नहीं.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “PM मोदी ने कहा था..

  • हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा
  • सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए दूंगा
  • किसानों की आय दोगुनी करुंगा

लेकिन उन्होंने किया कुछ भी नहीं, वह सिर्फ झूठे वादे करते हैं.कांग्रेस जो कहती है, वह कर दिखाती है.”

किसानों से किए वादे मोदी सरकार द्वारा पूरे नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए खड़गे ने कहा कि, “लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- पर आधारित होगा जिसे पांच अप्रैल को जारी किया जाएगा.”

कांग्रेस ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के द्वारा जाति आधारित जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है.

इसके साथ ही कांग्रेस ने ‘किसान न्याय’ के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा ‘जीएसटी’ मुक्त खेती का भी वादा किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से ‘घर-घर गारंटी अभियान’ की शुरुआत करते हुए कहा कि, “हमने युवाओं, किसानों, श्रमिकों और महिलाओं के लिए न्याय की गारंटी दी है. कांग्रेस की ये गारंटी देश से अन्याय मिटाकर न्याय की स्थापना करेगी.”

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...
- Advertisement -

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को सिलेबस में ‘दुनिया के बुरे लोगों’ में शामिल करने पर विवाद

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर में ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को एक पाठयपुस्तक में दुनिया के सबसे...

राजस्थान: कांग्रेस ने भाजपा के ख़िलाफ चुनाव आयोग में की 21 शिकायतें, नहीं हुई कोई कार्रवाई

-रहीम ख़ान जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते...

Related News

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को सिलेबस में ‘दुनिया के बुरे लोगों’ में शामिल करने पर विवाद

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर में ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को एक पाठयपुस्तक में दुनिया के सबसे...

राजस्थान: कांग्रेस ने भाजपा के ख़िलाफ चुनाव आयोग में की 21 शिकायतें, नहीं हुई कोई कार्रवाई

-रहीम ख़ान जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते...

एक बार फिर भाजपा का सांप्रदायिक और विघटनकारी एजेंडा

-राम पुनियानी बहुसंख्यकवादी राष्ट्रवाद हमेशा से चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सांप्रदायिक विघटनकारी एजेंडा और नफरत...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here