https://www.xxzza1.com
Saturday, May 4, 2024
Home महिला राजस्थान: इस्लाम में हिजाब का महत्व बताने के लिए मुस्लिम महिलाओं का...

राजस्थान: इस्लाम में हिजाब का महत्व बताने के लिए मुस्लिम महिलाओं का अंतरधार्मिक संवाद

रहीम ख़ान | इंडिया टुमारो

जयपुर | देशभर में हिजाब पर छिड़ी बहस के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अच्छी पहल देखने को मिली. देश में इस्लाम धर्म को लेकर बढ़ रही नफरत और गलतफहमियों को दूर करने के लिए गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन (GIO)- राजस्थान ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर शनिवार को एक अंतरधार्मिक संवाद का आयोजन किया.

इस कार्यक्रम का आयोजन गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन की जयपुर यूनिट द्वारा किया गया जिसमें “आओ! इस्लाम में महिलाओं के बारे में बात करें” विषय पर अन्य धर्मावलंबियों के साथ संवाद किया गया.

कार्यक्रम की संयोजक आलिया गफ़्फ़ार ने इंडिया टुमारो को बताया कि, “देश में कुछ लोग एक दूसरे के धर्म और धार्मिक प्रतीकों के बारे में ग़लत फ़हमियाँ फैला कर देशवासियों के बीच अलगाव की भावना को हवा दे रहे हैं. GIO ने देशवासियों में आपसी संवाद को बढ़ावा देने के लिए “हया वीक” मनाया जा रहा है और उसी के तहत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में हमनें यह प्रयास किया है कि हमारी दूसरे धर्म की बहनों को इस्लाम में हया की अवधारणा और इस्लाम की बुनियादी बातों से अवगत कराएं.”

जीआईओ की पदाधिकारी हिबा नाज़ ने इंडिया टुमारो को बताया कि आज हमें एक दूसरे के धर्म के बारे में जानने की बहुत आवश्यकता है जिससे आपसी ग़लतफ़हमियां दूर हों और सामाजिक सद्भाव की भावना मज़बूत हो.

जमाअत इस्लामी हिन्द राजस्थान की प्रदेश महिला सचिव रूबीना अबरार ने इंडिया टुमारो को बताया कि आज पूरे देश में हिजाब को माध्यम बना कर एक विवाद खड़ा कर दिया गया है, ऐसे में यह हमारा कर्त्तव्य है कि आपस में संवाद के द्वारा इस सम्बन्ध में पैदा हुई भ्रांतियों को दूर करने का प्रयत्न करें.

उन्होंने बताया कि, इस कार्यक्रम में हमनें समाज में इस्लाम के प्रति जो भ्रांतियां फैलाई जाती हैं उन्हें दूर करने और शिक्षा, एकता, सामाजिक सौहार्द, सामाजिक मूल्यों के बारे में इस्लाम की क्या शिक्षाएं हैं यह बताया है.

उन्होंने कहा कि, “आज कुछ असामाजिक तत्व हिजाब को मुद्दा बनाकर देश में बिगाड़ पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें ये संदेश पहुँचाना चाहते हैं कि इस तरह वो हमें कमज़ोर नहीं कर सकते. यह हमारा फंडामेंटल राइट है और मज़हबी तालीम है जिसे हम कई सालों से फॉलो कर रहे हैं, हिजाब आज नहीं जन्मा है.”

राजस्थान जमाअत इस्लामी की प्रदेश महिला सचिव रूबीना अबरार ने कहा कि, “समाज में अभी भी एक बड़ा तबका अमन और शांति चाहता है, हम उन्हें ये संदेश देना चाहेंगे कि देश में बिगाड़ पैदा करने वालों के ख़िलाफ़ हमें एकजुट होना चाहिए, एक हिजाब के मुद्दे को लेकर मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से वंचित करना क्या सही है? क्या ये संविधान के खिलाफ कदम नहीं है? जो हर भारतीय को अपने धर्म को मानने और उसे फॉलो करने की आज़ादी देता है.”

जमाअत इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन ने इंडिया टुमारो को बताया कि, “आपस में इस तरह के संवाद होते रहना चाहिए तभी गलतफहमियां दूर होंगी और हम एक दूसरे के और करीब आएंगे. कुछ लोग अपने स्वार्थ की खातिर समाज में गलत चीज़ें फैलाकर नफ़रत फैलाते हैं. उसका हल यही है कि आपस में संवाद को बढ़ावा दिया जाए और हम सब एक दूसरे के दुख दर्द में काम आएं.”

कार्यक्रम मे GIO जयपुर शहर की विभिन्न इकाइयों की पदाधिकारियों के साथ कई सदस्य भी मौजूद रहीं. साथ ही जमाते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेश व जयपुर स्तर के पदाधिकारियों ने भी उपस्थित होकर छात्राओं को प्रोत्साहन दिया.

इस अवसर पर आगंतुकों ने GIO की छात्राओं से इस्लाम और हिजाब से सम्बन्धित जानकारी ली और अपने विचार भी प्रकट किए. इस अवसर पर इस्लामिक साहित्य भी वितरित किया गया.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...
- Advertisement -

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को सिलेबस में ‘दुनिया के बुरे लोगों’ में शामिल करने पर विवाद

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर में ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को एक पाठयपुस्तक में दुनिया के सबसे...

राजस्थान: कांग्रेस ने भाजपा के ख़िलाफ चुनाव आयोग में की 21 शिकायतें, नहीं हुई कोई कार्रवाई

-रहीम ख़ान जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते...

Related News

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को सिलेबस में ‘दुनिया के बुरे लोगों’ में शामिल करने पर विवाद

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर में ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को एक पाठयपुस्तक में दुनिया के सबसे...

राजस्थान: कांग्रेस ने भाजपा के ख़िलाफ चुनाव आयोग में की 21 शिकायतें, नहीं हुई कोई कार्रवाई

-रहीम ख़ान जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते...

एक बार फिर भाजपा का सांप्रदायिक और विघटनकारी एजेंडा

-राम पुनियानी बहुसंख्यकवादी राष्ट्रवाद हमेशा से चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सांप्रदायिक विघटनकारी एजेंडा और नफरत...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here