https://www.xxzza1.com
Friday, May 3, 2024
Home एजुकेशन रोहित वेमुला की संस्थागत हत्या पर उन्हें याद करते शारिक़ अंसर

रोहित वेमुला की संस्थागत हत्या पर उन्हें याद करते शारिक़ अंसर

शारिक़ अंसर

नई दिल्ली | हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दलित स्कॉलर रोहित वेमुला ने आत्महत्या नहीं की बल्कि व्यवस्था ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस व्यवस्था में पढ़े लिखे विद्वान और देश के नवनिर्माण के दम्भ भरने वाले लोग थे। जिसे उसकी पीड़ा अब तक न सुनाई पड़ रही है और न ही दिखाई दे रही है।

रोहित की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ये सवाल हमारी दमघोंटू शिक्षा व्यवस्था से है, शिक्षा तंत्र के कर्ताधर्ताओं और तथाकथित कुलीन मानसिकता में पल रहे समाज से भी। शायद ये सवाल रोहित ने अपने अंतिम पत्र में हम सबसे किया है।

उनका अंतिम पत्र इतना मार्मिक है कि कोई भी संवेदनशील समाज दहल जायेगा, रो पड़ेगा। उसके पत्र में आक्रोश नहीं है किसी को अपराधी साबित करने की कोशिश नहीं है, कोई बदले की भावना नहीं है। उसने अपने दोस्तों को शुभकामना दी है तो दुश्मनों से भी कोई गिला-शिकवा नहीं किया, उनसे भी नहीं जिसने उनकी पूरी ज़िन्दगी बरबाद कर दी।

उसने अपने अंतिम पत्र में सिर्फ एक दलित छात्र की पीड़ा को दर्शाया है, एक असीम पीड़ा जो उसने अपने जन्म के साथ ही सहा था और उस पीड़ा को वह देश के उस प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय तक सहा। उनके शब्दों में ‘उसके दलित परिवार में जन्म एक घातक दुर्घटना थी’।

वह अपने उस पीड़ा से बाहर नहीं निकल पाया या हमारी क्रूर व्यवस्था ने उसे इस अदम्य पीड़ा से बाहर नहीं निकलने दिया। रोहित और उसके चार साथियों को शायद इस वजह से निलंबित कर दिया गया क्यूंकि वे हर अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ लड़ते रहे। चाहे शिक्षा के सैकड़ों सवाल हो, मुज़फ्फरनगर और दादरी हो या अन्य दबे कुचले शोषित पीड़ितों की आवाज़ हो।

शिक्षण संस्थाओं में दलितों और अल्पसंख्यकों पर ज़ुल्म और जातीय भेदभाव के खिलाफ मुखर हो कर उसने आवाज़ उठाई। लेकिन शैक्षणिक संस्थाओं की ‘व्यवस्थित गुंडागर्दी’ और फासीवादी मानसिकता ने उसे मार दिया। ये वही व्यवस्थित गुंडे हैं जो कभी उज्जैन में प्रोफेसर की हत्या करते हैं तो मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उमेश राय की पिटाई, कैंटीन का मुद्दा उठाने पर छात्रा पर भी हमला करने पर बाज़ नहीं आते। विरोधी छात्र संगठनों के साथ गुंडागर्दी की तो एक लम्बी फेहरिस्त है।

शिक्षण संस्थान दरअसल कई वैचारिक संघर्षों की प्रयोगशाला होती हैं। यहाँ दलित- वामपंथ और दक्षिणपंथ में टकराव का एक पुराना इतिहास रहा है। ये टकराव कभी कभी हिंसक और क्रूर हो जाता है जहाँ संवाद की जगह केवल हिंसा और फासीवाद रह जाता है। रोहित भी इसी सामूहिक फासीवाद का शिकार हुआ। जिसमे उसके अपने विश्वविद्यालय के तथाकथित छात्र नेता भी थे (जिस से रोज़ उसकी वैचारिक लड़ाई होती थी), उनके प्रोफेसर व कुलपति भी थे और देश की सत्ता तंत्र में बैठे राजनेता भी। रोहित इन सब के साथ अकेला लड़ रहा था।

अपने विश्वविद्यालय से निलंबन और सामाजिक बहिष्कार पर कुलपति को पत्र लिखते हुए कहा था कि ‘प्लीज़, जब दलित छात्रों का एडमिशन हो रहा हो तब ही सभी छात्रों को दस मिलीग्राम सोडियम अज़ाइड दे दिया जाए. इस चेतावनी के साथ कि जब भी उनको अंबेडकर को पढ़ने का मन करे तो ये खा लें. सभी दलित छात्रों के कमरे में एक अच्छी रस्सी की व्यवस्था कराएं और इसमें आपके साथी मुख्य वार्डन की मदद ले लें.’ कुलपति को ये चिट्ठी रोहित ने अपने मौत से एक महीना पहले लिखी थी फिर भी कुलपति अप्पा राव को कोई फर्क नहीं पड़ा और अब तक कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

संघ का शिक्षण संस्थानों में दखल पहले भी होता रहा है लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही शिक्षण संस्थाओं का ‘अकादमिक स्वायत्ता’ खतरे में पड़ गया है। रोहित के मामले में भी यही दिखा। जब संघ की छात्र ईकाई अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने केंद्रीय मंत्री बंदारु दत्तात्रेय को दलित छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की तो मंत्री महोदय ने अगस्त 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लिखते हुए कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस जातिवादी, अतिवादी और राष्ट्र विरोधी राजनीति का अड्डा बनता जा रहा है.

दरअसल बंदारु दत्तात्रेय के इस पत्र ने ही रोहित और उनके साथियों के लिए मुश्किल पैदा कर दी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे पर जिस तरह से गुपचुप कार्रवाई करवाई उसने इसके संवेदनशीलता को बढ़ा दिया है। मंत्रालय की ओर से विश्वविद्याल को करीब पांच पत्र लिखे गए और ‘वीआईपी के पत्र’ पर जवाब माँगा गया।

दरअसल मामला जिस असंवेदनशील तरीके से बढ़ाये जा रहे थे उसने कई सवालों को जन्म दिया है। विश्वविद्यालय चलाने वाले भी अपनी सत्ता लोलुपता के कारण राजनेताओं पर कितना निर्भर रहते हैं और अपने शैक्षणिक धर्म की भी धज्जियाँ उड़ा देने से भी नहीं हिचकते। शायद यही कारण है कि पिछले 10 सालों में हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में जातीय भेदभाव और दम घोंटू व्यवस्था से आज़िज़ आकर 11 छात्रों ने आत्महत्या की या वो इस ‘अकादमिक क़त्लगाह’ के शिकार हुए।

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...
- Advertisement -

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को सिलेबस में ‘दुनिया के बुरे लोगों’ में शामिल करने पर विवाद

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर में ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को एक पाठयपुस्तक में दुनिया के सबसे...

राजस्थान: कांग्रेस ने भाजपा के ख़िलाफ चुनाव आयोग में की 21 शिकायतें, नहीं हुई कोई कार्रवाई

-रहीम ख़ान जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते...

Related News

लोकसभा चुनाव-2024 : क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से परेशान हैं भाजपा, मोदी और भागवत ?

-सैय्यद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | यह पहली बार है जब कांग्रेस ने अपना चुनावी एजेंडा तय किया है...

अगर भाजपा का पिछले दस साल का शासन ट्रेलर था तो अब क्या होगा?

-राम पुनियानी यदि प्रोपेगेंडे की बात की जाए तो हमारे प्रधानमंत्री का मुकाबला कम ही नेता कर सकते हैं।...

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को सिलेबस में ‘दुनिया के बुरे लोगों’ में शामिल करने पर विवाद

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर में ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी को एक पाठयपुस्तक में दुनिया के सबसे...

राजस्थान: कांग्रेस ने भाजपा के ख़िलाफ चुनाव आयोग में की 21 शिकायतें, नहीं हुई कोई कार्रवाई

-रहीम ख़ान जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते...

एक बार फिर भाजपा का सांप्रदायिक और विघटनकारी एजेंडा

-राम पुनियानी बहुसंख्यकवादी राष्ट्रवाद हमेशा से चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सांप्रदायिक विघटनकारी एजेंडा और नफरत...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here