https://www.xxzza1.com
Monday, May 13, 2024
Home देश BJP सांसद का संविधान बदलने का बयान RSS के छिपे इरादों की...

BJP सांसद का संविधान बदलने का बयान RSS के छिपे इरादों की सार्वजनिक घोषणा है: कांग्रेस

इंडिया टुमारो

नई दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सांसद अनंतकुमार हेगड़े के संविधान बदलने के लिए बीजेपी को 400 सीट जीताने के बयान पर गंभीर सवाल खड़ा किया है और इस बयान को मोदी सरकार द्वारा तानाशाही थोपने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी सरकार, बीजेपी और आरएसएस गुप्त रूप से तानाशाही लागू करना चाहते हैं, जिससे वे भारत के लोगों पर अपनी ‘मनुवादी मानसिकता’ थोपकर एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लेंगे.

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने भी दावा किया कि बीजेपी सांसद की कथित टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और “संघ परिवार” के “छिपे हुए इरादों” की सार्वजनिक घोषणा है.

ज्ञात हो कि बीजेपी सांसद अनंतकुमार हेगड़े के संविधान बदलने के लिए बीजेपी को 400 सीट जीताने का आह्वान किया था. बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कथित तौर पर कहा है कि, “हमारे धर्म को बचाने के लिए, भारतीय संविधान को बदलने की ज़रूरत है और बीजेपी ऐसा केवल तभी कर सकती है, जब पार्टी 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीत सके.”

इस बयान पर गंभीर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संविधान को “फिर से लिखना और नष्ट करना बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा है, हम इसे कभी सफल नहीं होने देंगे.”

कांग्रेस अध्यक्ष प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि बीजेपी सांसद का बयान तानाशाही थोपने के मोदी-आरएसएस के कुटिल एजेंडे को एक बार फिर उजागर करता है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस गुप्त रूप से तानाशाही लागू करना चाहते हैं, जिससे वे भारत के लोगों पर अपनी ‘मनुवादी मानसिकता’ थोपकर एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लेंगे.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि, “कोई चुनाव नहीं होगा, या ज़्यादा से ज़्यादा दिखावटी चुनाव हो जाया करेंगे. संस्थानों की स्वतंत्रता कम कर दी जाएगी. अभिव्यक्ति की आज़ादी पर बुलडोज़र चलाया जाएगा. आरएसएस और बीजेपी हमारे धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने और विविधता में एकता को नष्ट कर देंगे.”

खड्गे ने कहा कि, कांग्रेस ‘संघ परिवार’ के इन “गुप्त उद्देश्यों” को सफल नहीं होने देगी. कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “न्याय, समानता और स्वतंत्रता संविधान के मजबूत स्तंभ हैं और इन सिद्धांतों में कोई भी बदलाव बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर और हमारे श्रद्धेय संस्थापकों ने जिस भारत की कल्पना की थी, उसका अपमान होगा.”

राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी और बीजेपी का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को नष्ट करना है.

राहुल ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बीजेपी सांसद का बयान कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलने के लिए चाहिए, नरेन्द्र मोदी और उनके ‘संघ परिवार’ के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक ऐलान है.”

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि, “नरेंद्र मोदी और बीजेपी का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को ख़त्म करना है.”

राहुल गांधी ने लिखा, “उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र से नफ़रत है. समाज को बांटना, मीडिया को गुलाम बनाना, अभिव्यक्ति की आज़ादी पर पहरा और स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश से वो भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा, “हम आज़ादी के नायकों के सपनों के साथ ये षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे और अंतिम सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे.”

राहुल ने कहा, “संविधान का हर सिपाही, विशेष रूप से दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक जागें, अपनी आवाज़ उठाएं – ‘INDIA’ आपके साथ हैं.”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि, “भाजपा सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोदी के बेहद प्रिय अनंतकुमार हेगड़े ने वही खुलासा किया है जो पहले से ही सभी को पता था. भाजपा और आरएसएस का लक्ष्य बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को ख़त्म करना है.”

कांग्रेस नेता ने कहा कि, “400 सीटें पार करने को लेकर प्रधानमंत्री की सारी बयानबाजी और दावे उस संविधान को ख़त्म करने की साज़िश की ओर इशारा करते हैं, जो भारत के लोगों, विशेष रूप से दलितों, आदिवासियों, ओबीसी और धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों का अंतिम रक्षक है.”

उन्होंने कहा कि, अगर हमें बाबासाहेब अम्बेडकर के संविधान को बचाना है और भारतीय लोकतंत्र को सुरक्षित करना है तो हमें मोदी सरकार को हटाना होगा.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

मोदी-शाह को तीसरा कार्यकाल मिला तो दलित, आदिवासी फिर गुलाम बन जाएंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे- कांग्रेस अध्यक्ष

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए खड़गे ने रविवार...
- Advertisement -

मोदी के चुनावी भाषण: नफरत और झूठ का पुलिंदा

-राम पुनियानी भाजपा की प्रचार मशीनरी काफी मज़बूत है और पार्टी का पितृ संगठन आरएसएस इस मशीनरी की पहुँच...

चुनाव आयोग की ‘पक्षपातपूर्ण’ भूमिका के ख़िलाफ़ नागरिक समाज ने शुरू किया अभियान

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं की अभद्र भाषा, हेट स्पीच और चुनाव आयोग...

अंबानी-अडानी कांग्रेस को काला धन भेज रहे थे तो मोदी सरकार क्या कर रही थी : कांग्रेस अध्यक्ष

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को बिहार के समस्तीपुर में एक चुनावी रैली...

Related News

मोदी-शाह को तीसरा कार्यकाल मिला तो दलित, आदिवासी फिर गुलाम बन जाएंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे- कांग्रेस अध्यक्ष

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए खड़गे ने रविवार...

मोदी के चुनावी भाषण: नफरत और झूठ का पुलिंदा

-राम पुनियानी भाजपा की प्रचार मशीनरी काफी मज़बूत है और पार्टी का पितृ संगठन आरएसएस इस मशीनरी की पहुँच...

चुनाव आयोग की ‘पक्षपातपूर्ण’ भूमिका के ख़िलाफ़ नागरिक समाज ने शुरू किया अभियान

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं की अभद्र भाषा, हेट स्पीच और चुनाव आयोग...

अंबानी-अडानी कांग्रेस को काला धन भेज रहे थे तो मोदी सरकार क्या कर रही थी : कांग्रेस अध्यक्ष

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को बिहार के समस्तीपुर में एक चुनावी रैली...

यूपी: BJP सांसद ब्रजभूषण शरण के विरुद्ध यौन शोषण मामले में आरोप तय, संकट में भाजपा

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here