https://www.xxzza1.com
Saturday, May 18, 2024
Home देश इतिहास के शिक्षक का क़ुरान और इस्लाम पर विवादित लेक्चर, विरोध करने...

इतिहास के शिक्षक का क़ुरान और इस्लाम पर विवादित लेक्चर, विरोध करने पर छात्रा को धमकी

–मसीहुज़्ज़मा अंसारी & रहीम ख़ान

नई दिल्ली | कर्नाटक में एक कॉलेज प्रोफेसर द्वारा मुस्लिम छात्र की तुलना आतंकवादी से करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी प्रकार का एक और मामला राजस्थान के बाड़मेर में बालोतरा के एमबीआर गवर्नमेंट कॉलेज में भी सामने आया है.

इतिहास के प्रोफेसर पदम सिंह द्वारा लेक्चर के दौरान इस्लाम और मुसलमानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई जिसपर विरोध दर्ज करने पर क्लास में मौजूद एक मुस्लिम छात्रा हसीना बानो को धमकी दी गई और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

आरोप है कि मुस्लिम छात्रा हसीना बानो ने जब प्रोफेसर के भड़काऊ लेक्चर पर आपत्ति जताई तो कॉलेज के छात्रों ने छात्रा को धमकी दी और बाहर कुछ भी न कहने का दबाव बनाया और दो घंटे तक बंधक बनाए रखा.

यह मामला राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर के बालोतरा में एमबीआर गवर्नमेंट कॉलेज का है जहाँ एक शिक्षक द्वारा इतिहास की कक्षा में इस्लाम, पैगंबर और मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद मामला गर्माया हुआ है.

विवादित लेक्चर के दौरान कक्षा में मौजूद बीए प्रथम वर्ष की मुस्लिम छात्रा हसीना बानो ने कहा कि, “जब मैंने प्रोफेसर का विरोध किया तो राजू चौधरी नामक एक छात्र नेता ने मुझे धमकी दी और 2 घंटे तक बाहर नहीं निकलने दिया और बंधक बनाए रखा.”

इंडिया टुमारो ने जब इस घटना को लेकर बाड़मेर के जिलाधिकारी से बात की तो उनके पीए ने मीटिंग में होने की बात कही. हालांकि बाड़मेर के एडीएम ने इंडिया टुमारो को बताया कि उक्त मामले में छात्रा की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जिलाधिकारी कार्यालय को भी सूचित कर दिया गया है.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए छात्रा ने कहा कि, “मुझे धमकी दी जा रही है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की, केवल कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. मैंने आज से कालेज जाना भी बंद कर दिया है जबकि आरोपी छात्र और शिक्षक अभी भी पूर्व की भांति कालेज जा रहे हैं.”

मुस्लिम छात्रा ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कालजे जाना छोड़ दिया है क्योंकि प्रोफेसर के विवादित लेक्चर पर विरोध दर्ज कराने के कारण धमकी देने वाले छात्रों से उसे ख़तरा है.

यह मामला 21 नवंबर का है जब इतिहास के प्रोफेसर द्वारा इस्लाम को लेकर क्लास में विवादित टिप्पणी की गई, छात्रा को धमकाने का वीडियो 27 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और 29 नवंबर को छात्रा ने मामले को लेकर उप खण्ड अधिकारी को शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि अभी तक प्रोफ़ेसर और आरोपी छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

अपनी शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया है कि कथित छात्र नेता राजु चौधरी ने प्रोफेसर की मौजूदगी में पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए बोला कि, “यह लोग आतंकवादी एवं पाकिस्तानी हैं तथा हमारे गुरुजी ने हो बोला और उनके द्वारा जो कहा गया सत्य है.”

इस मामले को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जहाँ छात्रा को कालेज के बाहर ग्रुप में खड़े कुछ छात्र, हसीना बानों से बहस कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं जिसे वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है. बाड़मेर के एडीएम ने भी इंडिया टुमारो से बात करते हुए इस वीडियो के सही होने की पुष्टि की है.

एडीएम बाड़मेर सुरेंद्र पुरोहित ने इंडिया टुमारो से बात करते हुए कहा कि, “छात्रा मेरे पास आई थी और जिलाधिकारी से भी मिली, उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है, संबंधित एसडीएम को उसी समय कार्रवाई का आदेश दिया गया है सीओ को भी सूचित किया गया है.”

हालांकि छात्रा ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, कोई कार्रवाई नहीं की गई है बल्कि ‘समझौता’ कराकर प्रोफ़ेसर और छात्रों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. छात्रा ने कहा कि 21 नवंबर का मामला है लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया और किसी से पूछ ताछ नहीं की.

एडीएम बाड़मेर ने इंडिया टुमारो को आगे बताया कि, “छात्रा को धमकी देने वाले छात्र राजू चौधरी और विवादित टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर के ख़िलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के द्वारा जांच के लिए विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. छात्रा को सुरक्षा प्रदान की गई है.”

छात्रा ने कहा है कि, “कालेज मेरे घर से 30 किलोमीटर की दूरी पर है और रास्ते में कई सवारी बदलनी होती है, कभी-कभी कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है. कालेज में कुछ पुलिसकर्मी भले ही तैनात हैं लेकिन रास्ते में मुझे कहीं कोई सुरक्षा नहीं है.”

इस मामले में इंडिया टुमारो ने कालेज प्रशासन का पक्ष जानने के लिए उनसे बात करने का प्रयास किया लेकिन कालेज के प्रिंसिपल ने कई कॉल करने के बाद भी फोन रिसीव नहीं किया.

क्या है छात्रा का आरोप?

बाड़मेर की बालोतरा, तहसील पचपदरा की रहने वाली छात्रा हसीना बानो पुत्री सलीम ने वीडियो जारी कर बताया कि 21 नवंबर को सुबह 12 बजे एमबीआर महाविद्यालय, जसोल फांटा बालोतरा में प्रथम वर्ष की इतिहास की कक्षा में अध्यापक पदम सिंह द्वारा इतिहास की कक्षा में पहले पूछा गया कि क्या कोई मुसलमान है? जब कोई जवाब नहीं आया तो उसके बाद शिक्षक पदमसिंह ने लेक्चर शुरू किया और इस्लाम, मुसलमान, पैगंबर और कुरान आदि को लेकर आपत्तिजनक बातें कहना शुरू कर दिया.”

छात्रा के अनुसार प्रोफेसर ने कहा, “कुरआन में ऐसा लिखा गया है कि एक हिन्दु को मारना हज करने के बराबर है तथा दो को मारने से जन्नत मिलती है और ये लोग (मुस्लिम) हिन्दु को काफिर कहते है…”

उन्होंने बताया कि, “इसके बाद मुझसे रहा नहीं गया और मैने कक्षा में ही सर का विरोध करते हुए पूछा कि सर कुरान तो मैने भी पढ़ी है ऐसा तो कहीं नहीं लिखा, जिसका सर ने कोई जवाब नहीं दिया. उसके बाद मैं कक्षा से बाहर आ गई और प्रिंसिपल से जाकर शिकायत की.”

छात्रा हसीना बानों ने अपने बयान में आगे कहा, “प्रिंसिपल के ऑफिस से बाहर आने के बाद छात्र नेता राजु चौधरी ने अन्य छात्रों के साथ मुझे घेर लिया और कहा कि हमारे गुरूजी ने जो बोला है वो सब सही है. उसने मुझे धमकाते हुए कहा कि यह बात पुलिस को या बाहर जाकर किसी को नहीं बतानी है.”

हसीना बानो ने कहा, “जब मैने इसका विरोध किया तो अध्यापक और अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा घेराव कर मुझे कॉलेज में ही बैठा दिया गया. कॉलेज में मुझे धमकाया गया कि यदि पुलिस कार्यवाही की या किसी को बताया तो हम तुम्हारे साथ बुरा होगा.”

छात्रा ने बताया कि, “जब मैं हिम्मत जुटा कर कॉलेज के बाहर आयी तो राजु चौधरी ने मेरे पैरो पर मोटर साईकिल चढ़ा दी और कहा की तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो तुम्हें जो करना है कर लो, जातिसूचक शब्दों से मुझे अपमानित किया.”

हसीना ने बताया कि इसके बाद से ही मुझे कॉल करके धमकियां दी जा रही थी. उसने बताया कि, मुझे धमकाने वाला राजु चौधरी का सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हुआ तो उसी रात को 9 बजे जसोल थानाधिकारी डिंपल कंवर मेरे घर आईं और मुझ पर दबाव बनाकर जबरदस्ती अपने हिसाब से रिपोर्ट बनवाई.

हसीना बानों ने 29 नवंबर को मामले को लेकर उप खण्ड अधिकारी को शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें आरोप लगाया है कि, 27 नवंबर को सोशल मीडिया पर राजु चौधरी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसके द्वारा धमकी दी गई थी. उस रात को 9 बजे जसोल थानाधिकारी डिमपल कंवर मेरे घर आईं जिस समय मेरे माता पिता घर पर नहीं थे. मैडम ने मुझ पर दबाव बनाकर जबरदस्ती अपने हिसाब से रिपोर्ट लिखवाई.

एआईएमआईएम का एक प्रतिनिधि मंडल बालोतरा में हसीना के घर पर पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल में एआईएमआईएम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट जावेद अली, इमरान नवाब, एडवोकेट काशिफ जुबेरी भी शामिल थे.

एआईएमआईएम राजस्थान प्रदेश कोर कमेटी कन्वीनर जमील खान ने इंडिया टुमारो को बताया कि AIMIM द्वारा प्रशासन से लगातार बातचीत और दबाव बनाने के बाद ही इस मामले में FIR दर्ज की गई है.

ज्ञात हो कि 25 नवंबर को कर्नाटक में एक कॉलेज प्रोफेसर द्वारा मुस्लिम छात्र की तुलना आतंकवादी से करने का मामला सामने आया था जिसके बाद प्रोफ़ेसर को निलंबित कर दिया गया. यह मामला उडुपी के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का था. ठीक इसी प्रकार का मामला राजस्थान में भी देखने को मिला है. देखना है कि राजस्थान में प्रोफेसर के विरुद्ध क्या कार्रवाई होती है.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को मोदी सरकार के इशारे पर काम करने वाली कठपुतली करार दिया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री...
- Advertisement -

हलद्वानी हिंसा: आरोपियों पर लगा UAPA, क़ौमी एकता मंच ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

-एस.एम.ए. काज़मी देहरादून | उत्तराखंड पुलिस ने 8 फरवरी, 2024 को हुई हल्द्वानी हिंसा मामले में सात महिलाओं सहित...

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों- सरकारी कर्मचारियों का आरोप, “वोट डालने से किया गया वंचित”

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों में से ख़ासकर पुलिस...

कांग्रेस का पीएम से सवाल, 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बावजूद गंगा और मैली क्यों हो गई ?

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सीट बनारस के मुद्दों को लेकर सवाल...

Related News

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को मोदी सरकार के इशारे पर काम करने वाली कठपुतली करार दिया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री...

हलद्वानी हिंसा: आरोपियों पर लगा UAPA, क़ौमी एकता मंच ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

-एस.एम.ए. काज़मी देहरादून | उत्तराखंड पुलिस ने 8 फरवरी, 2024 को हुई हल्द्वानी हिंसा मामले में सात महिलाओं सहित...

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों- सरकारी कर्मचारियों का आरोप, “वोट डालने से किया गया वंचित”

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों में से ख़ासकर पुलिस...

कांग्रेस का पीएम से सवाल, 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बावजूद गंगा और मैली क्यों हो गई ?

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सीट बनारस के मुद्दों को लेकर सवाल...

MDH मसाले अमेरिका में मानकों पर खरे नहीं उतरे, यूएस खाद्य विभाग ने लगाई रोक, जांच शुरू

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | हाल ही में अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी खाद्य विभाग "फूड एंड ड्रग...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here