https://www.xxzza1.com
Saturday, May 18, 2024
Home देश BJP का आरोप, अग्निपथ हिंसा विपक्ष की साज़िश, NSUI, AISA, AISF जैसे...

BJP का आरोप, अग्निपथ हिंसा विपक्ष की साज़िश, NSUI, AISA, AISF जैसे छात्र संगठन ज़िम्मेदार

ऊवैस सिद्दीक़ी | इंडिया टुमारो

नई दिल्ली | केन्द्र सरकार की सेना भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ की घोषणा के बाद छात्रों में काफी आक्रोश दिखा और देशभर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए. विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोलता रहा और योजना का विरोध करता रहा. अब बिहार भाजपा नेता ने यह अरोप लगाया है कि अग्निपथ योजना को लेकर हिंसा विपक्ष की साज़िश थी और विपक्षी पार्टियों के छात्र संगठन NSUI, AISA, AISF ज़िम्मेदार हैं.

इस हिंसक प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित हुआ और देश के अलग-अलग राज्यों के बहुत से छात्र प्रवेश परीक्षा नहीं दे सके. देश के कई विश्वविद्यालयों में परीक्षा देने जाने वाले छात्रों की यात्रा प्रभावित हुई.

प्रदर्शनों के दौरान योजना से नाराज़ युवाओं द्वारा देश भर में रेल, बसों को आग लगाया जाने लगा. ऐसे में बिहार आने-जाने वाली बहुत सी ट्रेनें और बसें रद्द हो गईं. यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.

अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और कई एनी राज्यों में प्रदर्शन शुरू हुए जो हिंसा में तब्दील हो गए. रेलवे को कई सौ करोड़ का नुकसान हुआ और तेलंगाना में एक प्रदर्शनकारी की मौत भी हुई.

इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधा जा रहा था लेकिन बिहार के भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता आनन्द कुमार झा ने यह आरोप लगाया है कि अग्निपथ योजना को लेकर हिंसा विपक्ष की साज़िश थी.

विरोध प्रदर्शनों के दौरान बिहार से अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रवेश परीक्षा के लिए जाने वाले और बिहार लौटने वाले छात्रों को ट्रेनों, बसों और अन्य परिवहन का विकल्प नहीं होने के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

हालांकि, बिहार के भाजपा नेता व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता आनन्द कुमार झा ने इंडिया टुमारो से बात करते हुए इस योजना के बारे में कहा कि, “यह भारत के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. मेरे विचार में सेना की भर्ती के लिए शायद ही इससे अच्छी कोई योजना हो.”

राष्ट्रीय जनता दल यूवा मोर्चा बिहार के अध्यक्ष और बिहार विधान परिषद् के सदस्य क़ारी सूहैब ने इंडिया टुमारो से बात करते हुए कहा, “अग्निपथ योजना पूरे देश को और देश के युवाओं को आग में झोंकने का नाम है, यह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है.”

हिंसक प्रदर्शन के सवाल पर राजद के क़ारी सूहैब ने कहा, “जहां तक हिंसक प्रदर्शनों की बात है तो यह हिंसा फैलाने काम सावरकर के विचार वालों का है, भाजपा और संघ परिवार अपने लोगों को शुरू से हिंसा की तालीम देते हैं और यही लोग देश का माहौल बिगाड़ते हैं.”

उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार छात्र विरोधी और युवा विरोधी नीतियां बनाती है और फ़िर अपने ही लोगों को भेज कर शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को हिंसा में तब्दील करती है. यह सब एक षडयंत्र है देश को बर्बाद करने का.”

उन्होंने कहा, “हमारे नेता तेजस्वी यादव और हमारी पार्टी दोनों ही लगातार अग्निपथ योजना के खिलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं और हम उन सभी युवाओं के साथ हैं जो इस योजना से परेशान हैं. इस बीच बिहार से केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा देने जाने और आने वाले छात्रों को जिन समस्याओं के गुज़रना पड़ा उसके लिए भी सरकार ज़िम्मेदार है.”

विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा, “प्रदर्शन द्वारा हिंसा करने और सार्वजनिक परिवहन को क्षति पहुंचाने वाले युवा विपक्षी दलों के भेजे हुए लोग हैं. प्रदर्शन में कुछ आम युवाओं के अलावा एनएसयूआई, अईसा, एआईएसएफ़ जैसे विपक्षी पार्टियों के यूवा शामिल थे.”

भाजपा नेता ने अग्निपथ योजना के तहत चार वर्ष के कांट्रेक्ट भर्तियों के सवाल पर कहा कि, “चार साल बाद जब वे यूवा बाहर आएंगे तो वे प्रशिक्षित होंगे, उनके पास अवसरों की कमी नही होगी, वे बेरोज़गार नहीं होंगे बल्कि वे ख़ुद के कारोबार कर सकेंगे और दूसरों को रोज़गार देने योग्य होंगे.”

उन्होंने कहा, “इन युवाओं को केन्द्र सरकार द्वारा अन्य सरकारी संस्थानों में प्राथमिकता दी जाएगी. जो लोग यह कहते हैं कि ये यूवा बेरोज़गार हो जाएँगे वे ख़ुद रोज़गार विरोधी मानसिकता रखते हैं.”

विपक्ष पर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि, “विपक्ष नहीं चाहता भारत तरक्क़ी करे, विपक्ष के लोग इस वक़्त असमाजिक किरदार पेश कर रहे हैं और देश को तबाह करने का कार्य कर रहे हैं.”

छात्रों की परीक्षा छूटने और यात्रियों को पेश आई दिक्कतों के सवाल पर भाजपा नेता ने आश्वासन देते हुए कहा कि, “हमें सरकार से उम्मीद है कि वे उन छात्रों के लिए कोई क़दम ज़रूर उठाएगी.”

राष्ट्रीय जनता दल यूवा मोर्चा बिहार के अध्यक्षने इंडिया टुमारो से कहा, “न तो सरकार ऐसी योजना लाती और न ही प्रर्दशन होते. अगर प्रदर्शन हो रहे थे तो प्रशासन की ये ज़िम्मेदारी बनती थी कि वे छात्रों के जाने का कोई विकल्प तैयार रखते या उन विश्वविद्यालयों से संपर्क करके कुछ इन्तेज़ाम करते जहाँ छात्र परीक्षा के लिए जा रहे हैं.”

राजद ने यह मांग की है कि, “सरकार योजना को वापस ले और उन युवाओं से अपील करते हैं जो अग्निपथ के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं कि वे अपना आंदोलन गांधीवादी उसूलों का पालन करते हुए अहिंसा के साथ जारी रखें.”

इस पूरे मामले में सरकार और विपक्ष की बयानबाज़ी के बीच वे छात्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जो या तो सेना में भर्ती होने की तैयारी में लगे थे या फिर जो छात्र हिंसक प्रदर्शन के कारण अपनी परीक्षाएं देने नहीं जा सके.

छात्रों का जीवन अधर में लटका है और भाजपा विपक्षी पार्टी और उसके छात्र संगठनों पर हिंसा का आरोप लगा कर पल्ला झाड़ने में लगी है. सवाल अब भी यही है कि छात्रों के भविष्य का क्या होगा?

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को मोदी सरकार के इशारे पर काम करने वाली कठपुतली करार दिया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री...
- Advertisement -

हलद्वानी हिंसा: आरोपियों पर लगा UAPA, क़ौमी एकता मंच ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

-एस.एम.ए. काज़मी देहरादून | उत्तराखंड पुलिस ने 8 फरवरी, 2024 को हुई हल्द्वानी हिंसा मामले में सात महिलाओं सहित...

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों- सरकारी कर्मचारियों का आरोप, “वोट डालने से किया गया वंचित”

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों में से ख़ासकर पुलिस...

कांग्रेस का पीएम से सवाल, 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बावजूद गंगा और मैली क्यों हो गई ?

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सीट बनारस के मुद्दों को लेकर सवाल...

Related News

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को मोदी सरकार के इशारे पर काम करने वाली कठपुतली करार दिया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री...

हलद्वानी हिंसा: आरोपियों पर लगा UAPA, क़ौमी एकता मंच ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

-एस.एम.ए. काज़मी देहरादून | उत्तराखंड पुलिस ने 8 फरवरी, 2024 को हुई हल्द्वानी हिंसा मामले में सात महिलाओं सहित...

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों- सरकारी कर्मचारियों का आरोप, “वोट डालने से किया गया वंचित”

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों में से ख़ासकर पुलिस...

कांग्रेस का पीएम से सवाल, 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बावजूद गंगा और मैली क्यों हो गई ?

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सीट बनारस के मुद्दों को लेकर सवाल...

MDH मसाले अमेरिका में मानकों पर खरे नहीं उतरे, यूएस खाद्य विभाग ने लगाई रोक, जांच शुरू

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | हाल ही में अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी खाद्य विभाग "फूड एंड ड्रग...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here