https://www.xxzza1.com
Saturday, May 18, 2024
Home पॉलिटिक्स राजस्थान: BJP ने लगाया मंदिर तोड़ने का आरोप, कांग्रेस ने कहा- भाजपा...

राजस्थान: BJP ने लगाया मंदिर तोड़ने का आरोप, कांग्रेस ने कहा- भाजपा समाज तोड़ना चाहती है

ख़ान इक़बाल | इंडिया टुमारो

जयपुर | राजस्थान के भाजपा नेता, पूर्व गृह मंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें प्रशासन पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ़ सड़कों पर उतरने आह्वान कर रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस ने इन बयानों को भ्रामक बताया है.

सोशल मीडिया पर वायरल राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया वीडियो में पास बैठे लोगों को कथित तौर पर मंदिर तोड़ने पर प्रशासन के खिलाफ़ सड़कों पर आने के लिए उकसा रहे हैं. साथ ही वह चित्तौडगढ़ ज़िले के डुंगला उपखंड के उपखण्ड अधिकारी को अपशब्द कह रहे हैं और लोगों से SDM को घर से बाहर निकलने नहीं देने की अपील कर रहे हैं.

क्या है मंदिर टूटने का मामला ?

मामला डूंगला उपखंड में ज़मीन से जुड़ा है, दरअसल डुंगला में लगभग 400 बीघा ज़मीन रीको औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए अलॉट की गई थी, स्थानीय प्रशासन ने ज़मीन को साफ़ किया था, इसी पर आरोप है की प्रशासन ने मंदिर को जान बूझ कर धवस्त किया है.

इस मामले पर हमने डुंगला के SDM मोहर सिंह मीणा से बात की. इंडिया टुमारो से बात करते हुए SDM मोहर सिंह मीणा ने कहा की, “वहां कोई मंदिर था ही नहीं और मंदिर ध्वस्त करने की बात सरासर ग़लत है”.

SDM मीणा ने कहा कि, “जो ज़मीन रीको के लिए साफ़ की गई है वो तीन पंचायतों में आती है, और चक भूमि के आहरण के लिए पंचायतों की NOC की ज़रूरत पड़ती है, हमने तीनों ग्राम पंचायतों के सरपंचों को वहां बुला कर उन्हीं की मशीनों से ज़मीन साफ़ करवाई, किसी को कोई आपत्ति नहीं थी.”

उन्होंने कहा कि, “वहां कोई मंदिर नहीं था बल्कि 20-25 साल पहले वहां किसी बाबाजी ने एक कमरा जैसा कुछ बना लिया था, लेकिन कई सालों से वहां कोई नहीं आता है. वो एक सुनसान जगह है जो विलायती बबूल के पेड़ों से घिरी हुई थी.”

क्या कहते हैं स्थानीय विधायक?

डुंगला उपखंड बड़ी सादडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहाँ से बीजेपी के विधायक ललित कुमार ओस्तवाल हैं. ओस्तवाल प्रशासन के दावों से सहमत नहीं हैं.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए ललित कुमार ओस्तवाल कहते हैं, “प्रशासन झूठ बोल रहा है वहां शिव जी की मूर्ति थी और साथ में हनुमान जी का मंदिर भी था. गूगल मैप पर मैं आपको मंदिर दिखा सकता हूँ.”

वो कहते हैं, “वहां 1500 बीघा ज़मीन खाली पड़ी है, रीको को ज़मीन दूसरी जगह भी दी जा सकती थी, लेकिन उसी ज़मीन का निर्धारण किया गया जहाँ मंदिर था.”

SDM मोहर सिंह मीणा का कहना है कि, “हनुमान जी की मूर्ति बाद में लगाई गई है, वहां मंदिर था ही नहीं, जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं वो माहौल ख़राब करना चाहते है. जिन पंचायतों के अंतर्गत वो मामला आता है वहां से कोई आपत्ति नहीं गई. मामले को तूल देने वाले बाहर के लोग हैं.”

भाजपा नेता कटारिया का भ्रामक और भड़काऊ बयान

घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री और राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने लोगों को भड़काने की कोशिश की.

उन्होंने कहा कि, “2050 तक तुम्हारी आबादी घट कर कम होगी तो तुम्हें तुम्हारे मंदिर और देवता वहीं छोड़कर भागना पड़ेगा. अब तक तो तूफ़ान खड़ा हो जाना चाहिए था, अब तक तो SDO को सा* को घर से निकलना मुश्किल हो जाना चाहिए था, सा* तेरे बाप की औलाद ये क्या किया तूने….”

कटारिया ने आगे कहा कि, “ये भविष्य की घंटी बज रही है, समय रहते चेत जाओ, आने वाले नस्लों को तुम किस के भरोसे छोड़ कर जा रहे हो, ये तो संघ की बदौलत है कि हिन्दू ज़िन्दा है नहीं तो पहले कोई हिन्दू ख़ुद को गर्व से बोलता था? नेहरू जी बोलते थे की मुझे गधा कह दो लेकिन हिन्दू मत कहो.”

ख़ुद को गाली दिए जाने पर SDM मोहर सिंह मीणा ने कहा कि, “मैंने अभी तक कोई वीडियो नहीं देखी है, कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहते हैं सरकार की छवि धूमिल करना चाहते हैं.”

हमने उन सरपंचो बात करने की कोशिश की जिन्होंने रीको को ज़मीन देने के लिए NOC जारी की है, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ग्राम पंचायत कसाना के सरपंच नारायण लाल ने फ़ोन उठाया और दोबारा कॉल करने की बात कह कर काट दिया. रिपोर्ट लिखे जाने तक उनका कोई जवाब नहीं आया है.

राजस्थान की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया:

पूरे मामले पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने इंडिया टुमारो से बात करते हुए कहा कि, “भाजपा का काम सिर्फ़ समाज तोड़ना है और वो वैमनस्यता का माहौल पैदा करके वोट बटोरना चाहती है.”

उन्होंने कहा कि, “अगर मंदिर तोड़ने की बात है तो सबसे ज़्यादा मंदिर तो राजस्थान की भाजपा सरकार ने तुड़वाए हैं, जब वसुन्धरा राजे मुख्यमंत्री थीं और ख़ुद गुलाब चंद कटारिया गृहमंत्री थी, कटारिया की पुलिस के संरक्षण में ही राजधानी जयपुर में ढाई सौ से ज़्यादा मंदिरों को तोड़ा गया था. ये आज हम पर आरोप लगाते हैं, यह शर्मनाक है.”

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को मोदी सरकार के इशारे पर काम करने वाली कठपुतली करार दिया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री...
- Advertisement -

हलद्वानी हिंसा: आरोपियों पर लगा UAPA, क़ौमी एकता मंच ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

-एस.एम.ए. काज़मी देहरादून | उत्तराखंड पुलिस ने 8 फरवरी, 2024 को हुई हल्द्वानी हिंसा मामले में सात महिलाओं सहित...

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों- सरकारी कर्मचारियों का आरोप, “वोट डालने से किया गया वंचित”

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों में से ख़ासकर पुलिस...

कांग्रेस का पीएम से सवाल, 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बावजूद गंगा और मैली क्यों हो गई ?

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सीट बनारस के मुद्दों को लेकर सवाल...

Related News

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को मोदी सरकार के इशारे पर काम करने वाली कठपुतली करार दिया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री...

हलद्वानी हिंसा: आरोपियों पर लगा UAPA, क़ौमी एकता मंच ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

-एस.एम.ए. काज़मी देहरादून | उत्तराखंड पुलिस ने 8 फरवरी, 2024 को हुई हल्द्वानी हिंसा मामले में सात महिलाओं सहित...

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों- सरकारी कर्मचारियों का आरोप, “वोट डालने से किया गया वंचित”

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों में से ख़ासकर पुलिस...

कांग्रेस का पीएम से सवाल, 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बावजूद गंगा और मैली क्यों हो गई ?

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सीट बनारस के मुद्दों को लेकर सवाल...

MDH मसाले अमेरिका में मानकों पर खरे नहीं उतरे, यूएस खाद्य विभाग ने लगाई रोक, जांच शुरू

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | हाल ही में अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी खाद्य विभाग "फूड एंड ड्रग...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here