https://www.xxzza1.com
Thursday, May 16, 2024
Home देश सुप्रीम कोर्ट ने रोहिंग्या शरणार्थियों की कथित अवैध हिरासत के ख़िलाफ याचिका...

सुप्रीम कोर्ट ने रोहिंग्या शरणार्थियों की कथित अवैध हिरासत के ख़िलाफ याचिका पर नोटिस जारी किया

नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर देश भर में अवैध रूप से जेलों में बंद रोहिंग्या शरणार्थियों को रिहा करने के लिए भारत संघ को निर्देश जारी करने की मांग की गई.

दायर याचिका में यह भी मांगी गई है कि यूओआई को अवैध आप्रवासी होने या विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत किसी भी रोहिंग्या को मनमाने ढंग से हिरासत में लेने से रोका जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने दायर रिट याचिका पर सरकार को नोटिस जारी किया है. जस्टिस बी.आर. गवई और जस्टिस पीके मिश्रा की बेंच के सामने रखा गया जिसमें चार सप्ताह बाद सुनवाई होनी है.

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें कथित तौर पर अवैध रूप से और मनमाने ढंग से जेलों और देश भर में अन्य हिरासत केंद्र में बंद रोहिंग्या शरणार्थियों को रिहा करने के लिए भारत संघ को निर्देश जारी करने की मांग की गई है.

याचिका में यह दावा किया गया कि रोहिंग्या शरणार्थियों की निरंतर हिरासत अवैध और असंवैधानिक है, जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 और 14 के तहत गारंटीकृत मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है, जो भारत में रहने वाले सभी व्यक्तियों, नागरिकों को गारंटी दी गई है.

याचिका स्वतंत्र मल्टीमीडिया पत्रकार प्रियाली सूर द्वारा दायर की गई, जिसका प्रतिनिधित्व एडवोकेट प्रशांत भूषण और एडवोकेट चेरिल डिसूजा ने किया।

लाइव लॉ के अनुसार, याचिकाकर्ता ने कहा कि, “म्यांमार के ये शरणार्थी ऐसी स्थिति के कारण अपने देश से भाग गए हैं, जिसे संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध के रूप में मान्यता दी है. म्यांमार में नरसंहार का सामना करने और राज्यविहीन लोगों के रूप में हिंसा शुरू होने के बाद से रोहिंग्या शरणार्थी भारत सहित पड़ोसी देशों में भाग गए हैं.”

दलील दी गई कि उत्पीड़न की पृष्ठभूमि और भेदभाव के बावजूद रोहिंग्या भाग गए हैं. भारत में उन्हें आधिकारिक तौर पर “अवैध अप्रवासी” के रूप में लेबल किया गया है और अमानवीय व्यवहार और प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है.

याचिका में कहा गया है कि, “इनमें मनमाने ढंग से गिरफ्तारियां और गैरकानूनी हिरासत, शिविरों के बाहर आंदोलन की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध, शिक्षा तक सीमित पहुंच, बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल और कानूनी सेवाओं या किसी भी औपचारिक रोज़गार के अवसरों तक सीमित या कोई पहुंच नहीं शामिल है.”

पत्रकार प्रियाली सूर द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है, “भारत में रोहिंग्या को “बढ़ते मुस्लिम विरोधी और शरणार्थी विरोधी ज़ेनोफोबिया” का सामना करना पड़ रहा है और वे लगातार हिरासत में रहने और यहां तक कि नरसंहार शासन में वापस निर्वासित होने के डर में रहते हैं, जहां से वे भाग गए थे.”

दायर याचिका में विस्तार से कहा गया है कि, “यूएनएचसीआर द्वारा शरणार्थियों के रूप में उनकी स्थिति को मान्यता देने के बावजूद, गर्भवती महिलाओं और नाबालिगों सहित सैकड़ों रोहिंग्या शरणार्थियों को पूरे भारत में जेलों और हिरासत केंद्रों में गैरकानूनी और अनिश्चित काल तक हिरासत में रखा गया है. वे इन हिरासत सुविधाओं के भीतर गंभीर उल्लंघनों और अमानवीय स्थितियों को सहन करते हैं. उन्हें बिना कोई कारण बताए या अक्सर विदेशी अधिनियम के तहत हिरासत में लिया जाता है और कानूनी सहायता तक पहुंच नहीं होती है.”

प्रियाली सूर द्वारा दायर की गई याचिका में इस तथ्य पर भी न्यायालय का ध्यान आकर्षित किया गया कि जो रोहिंग्या दूसरे देशों में पुनर्वास का विकल्प चुनते हैं, उन्हें कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे अन्य देशों द्वारा वीजा दिया जाता है, उन्हें भारत में सरकार द्वारा बाहर निकलने की अनुमति से वंचित किया जा रहा है.

इस याचिका पर चार सप्ताह बाद सुनवाई होगी.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

हलद्वानी हिंसा: आरोपियों पर लगा UAPA, क़ौमी एकता मंच ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

-एस.एम.ए. काज़मी देहरादून | उत्तराखंड पुलिस ने 8 फरवरी, 2024 को हुई हल्द्वानी हिंसा मामले में सात महिलाओं सहित...
- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों- सरकारी कर्मचारियों का आरोप, “वोट डालने से किया गया वंचित”

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों में से ख़ासकर पुलिस...

कांग्रेस का पीएम से सवाल, 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बावजूद गंगा और मैली क्यों हो गई ?

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सीट बनारस के मुद्दों को लेकर सवाल...

MDH मसाले अमेरिका में मानकों पर खरे नहीं उतरे, यूएस खाद्य विभाग ने लगाई रोक, जांच शुरू

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | हाल ही में अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी खाद्य विभाग "फूड एंड ड्रग...

Related News

हलद्वानी हिंसा: आरोपियों पर लगा UAPA, क़ौमी एकता मंच ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

-एस.एम.ए. काज़मी देहरादून | उत्तराखंड पुलिस ने 8 फरवरी, 2024 को हुई हल्द्वानी हिंसा मामले में सात महिलाओं सहित...

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों- सरकारी कर्मचारियों का आरोप, “वोट डालने से किया गया वंचित”

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों में से ख़ासकर पुलिस...

कांग्रेस का पीएम से सवाल, 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बावजूद गंगा और मैली क्यों हो गई ?

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सीट बनारस के मुद्दों को लेकर सवाल...

MDH मसाले अमेरिका में मानकों पर खरे नहीं उतरे, यूएस खाद्य विभाग ने लगाई रोक, जांच शुरू

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | हाल ही में अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी खाद्य विभाग "फूड एंड ड्रग...

मोदी-शाह को तीसरा कार्यकाल मिला तो दलित, आदिवासी फिर गुलाम बन जाएंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे- कांग्रेस अध्यक्ष

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए खड़गे ने रविवार...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here