https://www.xxzza1.com
Saturday, May 18, 2024
Home देश ट्रेन में RPF जवान द्वारा मारे गए असगर अली के परिवार के...

ट्रेन में RPF जवान द्वारा मारे गए असगर अली के परिवार के लिए 1 करोड़ रूपए मुआवज़े की मांग

रहीम ख़ान

जयपुर | जयपुर से मुंबई जा रही 12956 सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को सुबह करीब 5 बजे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल चेतन सिंह ने चलती ट्रेन में एएसआई और तीन मुस्लिम यात्रियों को अलग अलग बोगी में उनके नाम और पहचान के आधार पर गोली मारकर हत्या कर दी.

आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार सिंह ने पालघर में केलवे रोड-वैतरणा स्टेशन के बीच जिन चार लोगों को गोली मारी, उसमें ट्रेन में तैनात आरपीएफ की एस्कॉर्टिंग टीम के इंचार्ज सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) टीकाराम मीणा के अलावा तीन यात्री शामिल हैं। मृत तीन यात्रियों की पहचान अब्दुल कादर भानपुरवाला (62), असगर अब्बास अली (48), सदर मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है.

जयपुर से मुंबई की तरफ आ रही गाड़ी में आरोपी कांस्टेबल चेतन सिंह ने पहले बी-5 कोच में एएसआई मीणा को गोलियों से भून दिया जिससे मौके पर ही मीणा की मौत हो गई. इसके बाद चेतन ने बी-5 कोच में एक यात्री को गोली मारी. ट्रेन के बी-4, बी-3, बी-2 और बी-1 कोच को पार करने के बाद उसने पैंट्री कार के बाहर एक यात्री को गोली मारी. इसके बाद एस-8 और एस-7 कोच पार कर वह एस-6 कोच में पहुंचा और तीसरे यात्री को गोली मार कर उसी कोच में सफर कर रहे यात्रियों को भाषण भी दिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में जिस यात्री के शव के पास खड़े होकर चेतन सिंह भाषण देता हुआ दिखाई दे रहा है वो शव जयपुर निवासी असगर अली का है.

बुधवार को असगर अली का शव जयपुर उनके घर पहुंचा. गोलीकांड में उनकी मौत होने के बाद से लोगों में आक्रोश का है. उनके घर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही असगर के परिवार के लिए एक करोड़ रुपए मुआवजे और बेटियों को सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है.

असगर अली जयपुर की भट्टा बस्ती में किराए के मकान में रहते थे. उनके परिवार में पत्नी उनकी 4 बेटियां और एक बेटा है. उनकी मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

असगर मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहने वाले थे. कोरोना से पहले वो मुंबई की एक मस्जिद में साफ सफाई का काम करते थे लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में वो काम छूट गया, जिसके बाद वो अपने गांव मधुबनी बिहार वापस आ गए. रोजी-रोटी की तलाश में 2 साल पहले अपने परिवार के साथ जयपुर में रहने लगे थे.

असगर जयपुर में चूड़ी बनाने का काम करते थे, लेकिन आमदनी कम होने की वजह से मुंबई काम की तलाश में रवाना हुए थे. मुंबई की जिस मस्जिद में वो कोरोना से पहले साफ सफाई का काम किया करते थे वहां वेकेंसी की सूचना मिलने पर ही वो मुंबई के लिए रवाना हुए थे. लेकिन ट्रेन मुंबई पहुंचती इससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

बुधवार को राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री मंत्री महेश जोशी के साथ राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन विधायक रफीक खान ने भी असगर अली के घर पहुंच कर पीड़ित परिवारजनों को सांत्वना दी.

राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी ने असगर अली के परिजनों से मिलने पहुँचे और परिवार को 50 हजार की आर्थिक सहायता और आशियाना बनवाने का आश्वासन भी दिया.

राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन विधायक रफीक खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड की तरह ही जयपुर मुंबई ट्रेन के पीड़ितों को भी मुआवजा देने की मांग उठाई.

मीडिया से घटना की सूचना मिलने पर सोमवार शाम को ही जमात ए इस्लामी हिन्द शास्त्री नगर जयपुर के अध्यक्ष अब्दुल नासिर खान अपनी टीम के साथ भट्टा बस्ती में मृतक असगर अब्बास अली के घर पहुंचे और उनके घरवालों और रिश्तेदारों से मुलाकात की. उन्होंने मृतक के आश्रितों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया. इस दौरान डेलिगेशन में उनके साथ फिरोज़ आलम, रियाजुद्दीन और एसआईओ के मोहम्मद ज़ाहिद भी रहे.

इस पूरे मामले की जमाअते इस्लामी हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए इंडिया टुमारो को बताया कि जिस पुलिस के जवान पर यात्रियों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी थी उसी ने चार बेकसूर लोगों की जान ले ली अगर इस तरह से रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो फिर आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा ?

उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा और आरोपी हत्यारे को शीघ्र सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए. लोगों में कानून का डर होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हत्यारे ने जिस तरह से यात्रियों को अलग अलग डिब्बों में जाकर उनकी हत्या सिर्फ उनके मुस्लिम होने की वजह से की है यह अत्यंत चिंताजनक बात है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें आरोपी हत्यारा व्यक्ति यह बोलता दिख रहा है कि “अगर वोट देना है, अगर हिंदुस्तान में रहना है तो योगी मोदी, ये दो हैं “

उन्होंने कहा कि इस घटना से यह बात भी ज़ाहिर होती है कि सांप्रदायिकता का ज़हर समाज में किस हद तक फैल चुका है. खुलेआम किसी भी बात पर सिर्फ मुसलमान होने के कारण किसी की भी हत्या की जा रही है. देश में सुबह शाम मुख्यधारा की मीडिया द्वारा जो मुस्लिम विरोधी माहौल बनाया जा रहा है, वो भी इस तरह की भयानक घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि कुछ नेता और तथाकथित संत या धर्मगुरु भी इस्लाम, मुसलमानों तथा अन्य धर्मों के विरुद्ध ज़हर उगलना अपना कर्त्तव्य समझते हैं, परन्तु इससे देश में साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलता है और देश का धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना कमज़ोर होता है. ऐसे लोगों को साम्प्रदायिक सोच से बाहर आना चाहिये और देश के सभी नागरिकों और सभी धर्मों के मानने वालों के प्रति सम्मानपूर्ण रवैया रखना चाहिये.

राजस्थान जमाअत अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि इस घटना को गम्भीरता पूर्वक लेकर ऐसे लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए जो अपने भाषणों से साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने का काम कर रहे हैं.

मृतक असग़र अली के घर वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया राजस्थान का एक डेलिगेशन भी पहुंचा जिसमें प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद ख़ान, जिलाध्यक्ष फिरोज़ुद्दीन, अब्दुल ग़फ़्फ़ार अध्यक्ष शहर जयपुर, हनीफ जोहरी ज्वाइंट सैक्रेट्री और अन्य पार्टी सदस्य शामिल थे. डेलिगेशन ने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी आपके साथ है और हमारी कोशिश होगी कि आपको आपका हक़ दिलवाने में पूरा सहयोग करें.

वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष वक़ार अहमद ख़ान ने इंडिया टुमारो को बताया कि हम केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और रेल्वे से मांग करते हैं कि सभी मृतकों के आश्रितों को बिना किसी भेदभाव के उचित मुआवज़ा और मृतक के घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये व हत्यारे को शीघ्र सख़्त सज़ा दी जाये.

हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन जयपुर के जनरल सेक्रेटरी नईम रब्बानी ने इंडिया टुमारो को बताया कि बुधवार शाम को मरहूम मुहम्मद असगर के घर गए और जनाज़े में शिरकत की. जब वहां उनकी बेटियों से बात की तो उन बच्चियों ने जो पहले बिहार में पढ़ती थी अब यहाँ जयपुर में ही पढ़ने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की थी. हमने यह तय किया है कि इंशा अल्लाह हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की तरफ़ से असगर अली के पांचों बेटे बेटियों की पढ़ाई का इन्तिज़ाम किया जाएगा. इसकी ज़िम्मेदारी फाउंडेशन के सेक्रेटरी महबूब उर रहमान को दे दी गई है.

संयुक्त संघर्ष मोर्चा के युनुस चोपदार ने इंडिया टुमारो को बताया कि हमारी मांग है कि आरोपी पर UAPA के तहत कानूनी कार्यवाही की जाए, मृतक की विधवा को उनके 5 बच्चों के भरणपोषण के लिए 1 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए, मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए, पीड़ित परिवार किराए के मकान में रहता है उसे रहने के लिए मकान दिया जाए.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को मोदी सरकार के इशारे पर काम करने वाली कठपुतली करार दिया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री...
- Advertisement -

हलद्वानी हिंसा: आरोपियों पर लगा UAPA, क़ौमी एकता मंच ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

-एस.एम.ए. काज़मी देहरादून | उत्तराखंड पुलिस ने 8 फरवरी, 2024 को हुई हल्द्वानी हिंसा मामले में सात महिलाओं सहित...

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों- सरकारी कर्मचारियों का आरोप, “वोट डालने से किया गया वंचित”

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों में से ख़ासकर पुलिस...

कांग्रेस का पीएम से सवाल, 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बावजूद गंगा और मैली क्यों हो गई ?

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सीट बनारस के मुद्दों को लेकर सवाल...

Related News

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को मोदी सरकार के इशारे पर काम करने वाली कठपुतली करार दिया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री...

हलद्वानी हिंसा: आरोपियों पर लगा UAPA, क़ौमी एकता मंच ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

-एस.एम.ए. काज़मी देहरादून | उत्तराखंड पुलिस ने 8 फरवरी, 2024 को हुई हल्द्वानी हिंसा मामले में सात महिलाओं सहित...

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों- सरकारी कर्मचारियों का आरोप, “वोट डालने से किया गया वंचित”

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों में से ख़ासकर पुलिस...

कांग्रेस का पीएम से सवाल, 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बावजूद गंगा और मैली क्यों हो गई ?

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सीट बनारस के मुद्दों को लेकर सवाल...

MDH मसाले अमेरिका में मानकों पर खरे नहीं उतरे, यूएस खाद्य विभाग ने लगाई रोक, जांच शुरू

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | हाल ही में अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी खाद्य विभाग "फूड एंड ड्रग...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here