–रहीम ख़ान
जयपुर | जयपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में शनिवार को अंशुल नाम के युवक द्वारा ठेले पर सब्जी बेचने वाले मुस्लिम सब्ज़ी विक्रेता से उसका धर्म पूछकर पिटाई करने का मामला सामने आया था. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है.
मामला जयपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र का है जहाँ शनिवार को अंशुल नाम के युवक ने सब्जी बेचने वाले मुस्लिम व्यक्ति से धर्म पूछकर पिटाई कर दी, ठेले वाले को गालियां भी दी और आरोपी ने अपने साथी से घटना का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मारपीट करने वाले युवक और वीडियो बनाने वाले, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में आरोपी युवक ने अपने कृत्य को लेकर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी. आरोपी ने वर्ष 2017 में भी पानी की टंकी पर चढ़ कर हंगामा किया था.
मामले में पुलिस ने सीताराम बाजार गोविंदबाड़ी निवासी अंशुल दाधीच और शीतला माता की डूंगरी निवासी हिम्मत सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अंशुल ने ब्रह्मपुरी बस स्टैंड के पास ठेले वाले से उसका समुदाय पूछकर गालियां देते हुए मारपीट की.
उसने पहले से ही अपने साथी हिम्मत सिंह को वीडियो बनाने के लिए तैयार कर रखा था. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि एक महिला ने इसका विरोध किया. जैसे-तैसे ठेले वाला वहां से बचकर निकल गया.
वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने जांच शुरू की. एसीपी शिवरतन गोदारा ने बताया कि आरोपी अंशुल को पहचान कर तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया. इसके बाद वीडियो बनाने वाले हिम्मत सिंह को भी पकड़ लिया. दोनों के खिलाफ मारपीट और धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है.
पीड़ित ठेले वाले की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की गई, जो वहीं पास में किराए से रहता है. आरोपी अंशुल के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो भी पाए हैं. पुलिस यह भी देख रही है कि इस वीडियो को किस-किस ने लाइक और शेयर किया.
मुस्लिम सब्ज़ी विक्रेता को धर्म पूछ कर मारने वाले अंशुल नाम के युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तारकर कई सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक को भाजपा MLA बालमुकुंदाचार्य का करीबी बताया जा रहा है. आरोपी ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है.
एडवोकेट असलम खान ने बताया कि दिनांक 28 सितंबर 2024 को जयपुर शहर में एक वीडियो वायरल हुई जिसमें अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के गरीब सब्जी ठेले वाले के साथ कट्टरपंथी सोच के सदस्य द्वारा धार्मिक आधार पर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा था.
उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर उनकी संस्था, माइनॉरिटी एडवोकेट एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट वसीम खान द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया तथा अपने साथी एडवोकेट अहद नकवी के साथ समाजसेवी पप्पू कुरैशी से संपर्क कर उनके साथ पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पहुंचे.
परिवादी का डर निकलवा कर उसके साथ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे लेकिन जयपुर पुलिस कमिश्नर के आदेश अनुसार पुलिस थाना ब्रह्मपुरी द्वारा अपराध घटित होने के स्थान के पास मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा स्वयं प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना ब्रह्मपुरी को दी गई जिस पर प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 313 दर्ज हुई.
उक्त कार्यवाही के दौरान माइनॉरिटी एडवोकेट एसोसिएशन संस्था के एडवोकेट मोहम्मद असलम खान, मोहम्मद साजिद खान, अफजल खान भी मौजूद रहे.
माइनॉरिटी एडवोकेट एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर जयपुर, पुलिस थाना ब्रह्मपुरी के थाना अधिकारी का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने तुरंत संज्ञान लेकर अपराधी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की तथा उसे उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया.
युवक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने स्वत संज्ञान लेकर ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया. जयपुर पुलिस ने बीएनएस 126(2),115(2),3(5), 196(1)(a), 196(1)(b), 299, 302, 352, 353(2), में मुकदमा दर्ज कर आरोपी अंशुल और हिम्मत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।