इंडिया टुमारो
नई दिल्ली | समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी सरकार और बीजेपी नेताओं पर अयोध्या में भूमि घोटाले को लेकर एक बार फिर हमलावर रहे. बृहस्पतिवार को अखिलेश ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और सरकारी अधिकारियों पर अयोध्या में एक बड़े भूमि घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने लखनऊ में पार्टी के एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में आरोप लगाया कि अयोध्या में भूमि घोटाला सत्ता में बैठे लोगों द्वारा संचालित भ्रष्टाचार का ही एक व्यापक रूप है.
अखिलेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में जमीनों की कालाबाजारी हो रही है. बीजेपी के नेता और अधिकारी वहां जमीन लूट रहे हैं. ये जब अयोध्या को लूट सकते हैं तो वे कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में सबसे बड़ी लूट हुई है.
ज्ञात हो कि इससे पहले 10 जुलाई को भी अखिलेश ने अयोध्या में बाहरी लोगों को कथित तौर पर जमीन बेचने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला किया था और अरबों रुपये के घोटाले का दावा करते हुए इन भूमि सौदों की गहन जांच की मांग की थी.
उन्होंने समाचार पत्र ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक खबर के आधार पर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया था.
अखिलेश यादव ने कहा, अधिकारी और BJP के लोग लूट में लगे हुए हैं और जहां चोरी होगी, वहां विकास नहीं होगा. अयोध्या में लूट की काली सच्चाई को उजागर करने के लिए मैं अपने पार्टी नेताओं को धन्यवाद देता हूं.
सपा अध्यक्ष ने कहा, अगर वे अयोध्या जैसे पवित्र स्थान पर ऐसी चोरी कर सकते हैं तो कल्पना करें कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में और कितनी चोरी हो रही होगी.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि अच्छे उद्देश्यों के लिए ज़मीन दान करने वाले किसानों को सर्किल रेट बढ़ाए जाने पर मुआवज़ा देने से मना कर दिया गया. यादव ने सवाल किया, जब गरीब और भोले-भाले लोगों की जमीन लेकर दूसरों को सौंप दी गई तब अयोध्या में सर्किल रेट बढ़ा दिया गया.
उन्होंने सवाल किया कि क्या यह राजस्व का नुकसान नहीं है? पूर्व मुख्यमंत्री ने अवैध गतिविधियों में BJP के पदाधिकारियों की कथित संलिप्तता को भी उजागर किया.
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, “मुझे खुशी है कि हमें BJP के पदधिकारियों से जुड़ी भूमि रजिस्ट्री की प्रतियां मिली हैं। रक्षा भूमि, जो तोपखाने के अभ्यास के लिए थी, उसे भी BJP के लोगों ने बेच दिया. उन्होंने रेलवे ‘अलाइनमेंट’ भी बदल दिया, जो पहले गरीबों की जमीन या उनके कारोबार को प्रभावित नहीं करता था.”
सपा नेता ने कहा, “यह बदलाव उन लोगों से ज़मीन छीनने का एक जानबूझकर उठाया गया कदम है, जो सदियों से वहां रह रहे हैं और काम कर रहे हैं।”
उन्होंने भ्रष्टाचार पर BJP के रुख पर भी निशाना साधा और पूछा, “क्या भ्रष्टाचार को ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ करने की उनकी यही परिभाषा है? उन्होंने जो नारा दिया है, उसका मतलब अपने लोगों को समृद्ध बनाना है.”
अयोध्या से आये समर्थकों को संबोधित करते हुए यादव ने उन्हें समाजवादी पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, “हम विकास के खिलाफ नहीं हैं. हम चाहते हैं कि अयोध्या विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ एक विश्वस्तरीय शहर बने लेकिन इसके लिए दूरदर्शिता की आवश्यकता है.”
यादव ने कहा, “मैं अयोध्या के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि जब दो साल बाद समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी, तो हम अयोध्या को विश्वस्तरीय शहर में बदल देंगे और किसानों और गरीबों को हुए किसी भी नुकसान की भरपाई करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि उनके घरों में समृद्धि हो.”
अखिलेश यादव लगातार भाजपा और उसके कामकाज को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस से पहले उन्होंने यूपी में बढ़ते अपराध पर कहा था कि, “उप्र में अब तक अपराधी केवल हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म से भाजपा की क़ानून-व्यवस्था का पुर्ज़ा- पुर्ज़ा खोल रहे थे लेकिन अब तो मेरठ में सच में हैलीकाप्टर का पुर्ज़ा- पुर्ज़ा खोलकर ट्रक पर लादकर ले जाने की ख़बर आयी है। ये हवाईपट्टी की सुरक्षा का भी सवाल है। क्या वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था छुट्टी पर गयी है.”
एनकाउंटर की बढ़ती प्रवृति पर उन्होंने कहा था, “भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है :
- पहले किसी को उठाओ
- फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ
- फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ
- फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ
- विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को बचाओ
- फिर ‘जिसका दाना-उसका गाना’ वाले संबंधों को निभानेवाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ
- फिर झूठ में पारंगत अपने तथाकथित बड़े भाजपाई नेताओं से ऐसे ग़ैरक़ानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाज़ी कराओ
- सच्चे मीडिया को विपक्ष या विदेशी समर्थन पर जीनेवाला साबित करके उनकी बदनामी करवाओ और
- जनाक्रोश बढ़ने पर औपचारिक, दिखावटी जाँच कराकर मामला रफ़ा-दफ़ा करवाओ।
भाजपा अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है. भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है.”