https://www.xxzza1.com
Thursday, October 17, 2024
Home पॉलिटिक्स आनंदपाल एनकाउंटर केस: CBI की क्लोजर रिपोर्ट खारिज, पुलिस अफसरों पर चलेगा...

आनंदपाल एनकाउंटर केस: CBI की क्लोजर रिपोर्ट खारिज, पुलिस अफसरों पर चलेगा हत्या का मामला

-रहीम ख़ान

जयपुर | राजस्थान के चर्चित गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर मामले में जोधपुर एसीजेएम सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. अदालत ने इस एनकाउंटर में शामिल 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा चलाने और जांच के आदेश दिए हैं.

कोर्ट ने इस एनकाउंटर में शामिल 5 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एक्शन लिया है. रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा चलाने और जांच के आदेश दिए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने एनकाउंटर में शामिल तत्कालीन चुरु एसपी राहुल बारहट, तत्कालीन एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश चौधरी, डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़, आरएसी हेड कांस्टेबल कैलाश के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.

ज्ञात हो कि 24 जून 2017 को आनंदपाल का एनकाउंटर हुआ था. आनंदपाल पर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ था. हालांकि बाद में इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए परिजनों ने केस दर्ज करवाया गया था.

राजपूत समाज ने आनंदपाल एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आनंद पाल का दो बार पोस्टमार्टम किया गया था और केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी.

रिपोर्ट के अनुसार राजकंवर के वकील भंवर सिंह तंबाडिया और त्रिभुवन सिंह राठौड़ ने बताया कि यह एनकाउंटर नहीं था और छत पर आनंदपाल को नजदीक से एक के बाद एक गोली मारी गई. दावे के अनुसार गोली बहुत नजदीक से मारी गई थी और इसकी पुष्टि डॉक्टर ने भी की है.

इस मामले में कोर्ट में कई गवाहों को पेश किया गया और उनके आधार पर एसीजेएम कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया है. कोर्ट ने राजकंवर की ओर से गवाहों की सूची भी 16 अक्टूबर से पहले पेश करने के आदेश दिए हैं.

दरअसल, आनंदपाल की पत्नी राजकंवर की ओर से वकील भंवर सिंह राठौड़ ने कोर्ट में कथित फर्जी एनकाउंटर को चैलेंज किया था और जांच की मांग की थी.

हालांकि सीबीआई ने इस मामले में कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट सौंपी थी. साथ ही इसमें फर्जी एनकाउंटर को लेकर एविडेंस नहीं होने की बात कही गई थी. हालांकि मौका-ए-वारदात का नक्शा पेश नहीं किये जाने पर कोर्ट ने आदेश दिया था.

कोर्ट में नक्शा पेश करने के बाद आनंदपाल की पत्नी के वकील भंवर सिंह राठौड़ ने कोर्ट को बताया कि जिस तरह से चश्मदीद के बयान और डॉक्टर की रिपोर्ट है, जिसके मुताबिक आनंदपाल पर गोलियां 3 से 5 फीट के करीब से चलाई गई थी.

यह भी कहा गया कि डॉक्टर की रिपोर्ट में आनंदपाल के शरीर पर मारपीट और चोट के निशान हैं.

आनंदपाल के भाई रूपिंदर पाल ने कोर्ट में अपनी गवाही में कहा था कि आनंदपाल ने आत्मसमर्पण कर दिया था उसके बाद पुलिस ने उसका एनकाउंटर किया था.

युवराज सिंह, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सी.बी.आई प्रकरण) जोधपुर महानगर ने अपने फैसले में कहा है कि विनम्र मत में आत्मसमर्पण कर चुके व पकड़े जा चुके व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किया जाना पदीय कर्तव्य के तहत किया गया कृत्य होना नही माना जा सकता.

कोर्ट ने कहा, “यह सही है की आनंदपाल सिंह ईनामी बदमाश था, उस पर विभिन्न आपराधिक प्रकरण दर्ज थे एवं हस्तगत प्रकरण में आक्षेपित घटना के वक्त पकड़े जाने से पूर्व उसके द्वारा पुलिस बल पर फायर भी किया गया था परंतु पकड़े जाने के उपरांत उसकी हत्या को उचित नही माना जा सकता. ऐसे में हस्तगत प्रकरण में अभियोजन स्वीकृति की आवश्यकता दर्शित नही होती है.”

कोर्ट ने कहा कि उपरोक्तानुसार सी.बी.आई द्वारा प्रस्तुत क्लोजर रिपोर्ट अस्वीकार की जाती है तथा राहुल बारहठ (तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, चुरु), विद्याप्रकाश (तत्कालीन सी.ओ कुचामन सिटी), सूर्यवीर सिंह (पुलिस निरीक्षक), हैड कांस्टेबल कैलाश चंद्र, कांस्टेबल सोहनसिंह, कांस्टेबल धर्मपाल व कांस्टेबल धर्मवीर के विरुद्ध धारा 147, 148, 302, 326, 325, 324 सहपठित धारा 149 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध का प्रसंज्ञान लिया जाता है.

प्रकरण नियमित फौजदारी प्रकरण के रुप में दर्ज किया जावें. परिवादीया श्रीमति राजकंवर को प्रकरण में पैरवी की हिदायत दी जाती है. गवाह सूची व तलवाना पेश होने पर अभियुक्तगण को नियमानुसार तलब किया जावे.

कौन था आनंदपाल ?

आनंदपाल सिंह राजस्थान के नागौर जिले की लाडनूं तहसील के छोटे से गांव का रहने वाला था. जिस पर हत्या, लूट, वसूली और गैंगवार के करीब 24 मामले दर्ज थे. उस पर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

बताया जाता है कि साल 2006 में उसने अपराध की दुनिया में प्रवेश किया था, जब उसने डीडवाना में जीवनराम गोदरा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद सीकर में हुए गोपाल फोगावट हत्याकांड में भी उसका हाथ बताया जाता है.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

उत्तर प्रदेश: क्या भाजपा ने हार के डर से मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव टलवाया?

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में भाजपा ने हार के डर से मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव...
- Advertisement -

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: क्या प्रभावशाली और मुखर मुस्लिम राजनेता, एक्टिविस्ट निशाने पर हैं?

-सैयद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में 12 अक्टूबर की शाम को अपने...

महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 13 और 20 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग ने मंगलवार...

मर्कज़ी तालीमी बोर्ड के सचिव सैयद तनवीर अहमद ने मदरसों से सम्बंधित NCPCR की सिफारिशों को बताया अनुचित

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा 11 अक्टूबर 2024 को जारी परिपत्र के...

Related News

उत्तर प्रदेश: क्या भाजपा ने हार के डर से मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव टलवाया?

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में भाजपा ने हार के डर से मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: क्या प्रभावशाली और मुखर मुस्लिम राजनेता, एक्टिविस्ट निशाने पर हैं?

-सैयद ख़लीक अहमद नई दिल्ली | भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में 12 अक्टूबर की शाम को अपने...

महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 13 और 20 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग ने मंगलवार...

मर्कज़ी तालीमी बोर्ड के सचिव सैयद तनवीर अहमद ने मदरसों से सम्बंधित NCPCR की सिफारिशों को बताया अनुचित

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा 11 अक्टूबर 2024 को जारी परिपत्र के...

विपक्षी सांसदों का वक्फ बिल पर JPC बैठक का बहिष्कार, नियमों के विरुद्ध काम करने का आरोप

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | देशभर में वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर चर्चा के बीच सोमवार को विपक्षी दलों...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here