रहीम ख़ान | इंडिया टुमारो
जयपुर | राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था जबकि भाजपा ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया था.
आज घोषित हुए राजस्थान विधानसभा के नतीजों में कांग्रेस के 15 में से 5 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी युनुस ख़ान ने भी जीत दर्ज की. इससे पहले राजस्थान विधानसभा में 9 मुस्लिम विधायक थे यह आंकड़ा इस बार घटकर 6 रह गया है.
चुनाव जीतने वाले मुस्लिम प्रत्याशी
शेखावाटी की फतेहपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रवण चौधरी को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी हाकम अली ने 25993 वोट से जीत दर्ज की. हाकम अली दूसरी बार फतेहपुर विधानसभा सीट से विधायक बने हैं.
जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि नय्यर को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान ने 14073 वोट से जीत दर्ज की. आदर्श नगर से रफीक खान दूसरी बार विधायक बने हैं. रफीक खान राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष भी है.
जयपुर की किशनपोल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चन्द्रमोहन बटवाडा को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी ने 7056 वोट से जीत दर्ज की. अमीन कागजी दूसरी बार विधायक बने हैं. अमीन कागजी राजस्थान राज्य हज कमेटी के चेयरमैन भी हैं.
अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जय आहूजा को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर खान ने 19696 वोट से जीत दर्ज की है. इससे पहले इस सीट से जुबेर खान की पत्नी सफिया जुबैर विधायक थीं लेकिन उनका टिकट काट कर जुबैर खान को टिकट दिया गया था.
मकराना भाजपा प्रत्याशी सुमिता भींचर को कांग्रेस प्रत्याशी ज़ाकिर हुसैन गेसावत ने 29314 वोट से हराया. ज़ाकिर हुसैन इस सीट से एक बार पहले भी विधायक रह चुके हैं.
डीडवाना से निर्दलीय युनूस खान ने 2392 वोट से जीत दर्ज की और कांग्रेस के चेतन डूडी को हराया. युनूस खान डीडवाना से दो बार पहले भी भाजपा के टिकट पर विधायक रह चुके हैं और वसुंधरा राजे की सरकार में मंत्री भी रहे हैं. इस बार भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ कर जीत दर्ज की है.
मुस्लिम प्रत्याशी जिनकी हार हुई
चूरू से भाजपा प्रत्याशी हरलाल सहारण ने कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया को 6874 वोट से हराया. रफीक मंडेलिया इससे पहले भी दो बार यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ कर हार चुके हैं.
तिजारा भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को 6173 वोट से हराया.
कामां से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी ने निर्दलीय मुख्तियार अहमद को 13906 वोट से हराया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री जाहिदा खान तीसरे नंबर पर रहीं.
नगर से भाजपा प्रत्याशी जवाहर सिंह बेडम ने कांग्रेस प्रत्याशी वाजिब अली को 1531 वोट से हरा दिया. वाजिब अली 2018 में यहां से बसपा के टिकट पर जीत पर विधायक बने थे लेकिन जीतने के बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी.
सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार को 22510 वोट से हरा दिया. 2018 में दानिश अबरार यहां से जीत कर विधायक बने थे.
अजमेर जिले की पुष्कर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर इन्साफ को 13869 वोट से हरा दिया. नसीम अख्तर पहले पुष्कर से जीत कर विधायक रह चुकी हैं.
जोधपुर जिले की सूरसागर सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जोशी ने कांग्रेस प्रत्याशी शहजाद खान को 38759 वोट से हरा दिया. इससे पहले 2018 में कांग्रेस ने यहां से उनके पिता प्रोफेसर अय्यूब को टिकट दिया था लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था.
जैसलमेर जिले के पोकरण से भाजपा प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी महाराज ने कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री सालेह मोहम्मद को 35427 वोट से हरा दिया. इससे पहले सालेह मोहम्मद यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं.
शिव से निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय फतेह खान को 3950 वोट से हराया. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खान तीसरे स्थान पर रहे.
कोटा की लाडपुरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी नईमुद्दीन गुड्डु को 25522 वोट से हराया.
नागौर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने इस बार कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और 20578 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.
मसूदा विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी वाजिद खान चीता 29508 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.