इंडिया टुमारो
जयपुर | राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनैतिक दल ज़ोर शोर से प्रचार में जुटे हैं. गुरुवार को कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कोटा में एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास तीन हथियार हैं, ‘ED -CBI , ध्रुवीकरण और झूठ जिनका इस्तेमाल वो चुनाव जीतने में करते हैं.
जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला उन्होंने PM मोदी को ‘झूठ का जगद्गुरु’ कहा.
जयराम रमेश ने कहा कि, वह झूठ के जगद्गुरु हैं. उन्होंने मोदी पर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ झूठे आरोप लगाने और दुष्प्रचार करने का भी आरोप लगाया.
जयराम रमेश ने आगे कहा कि , भाजपा ‘भारतीय झूठ पार्टी’ है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका प्रमुख चेहरा हैं. कांग्रेस में संगठन सर्वोच्च है और यह पार्टी का एकमात्र चेहरा है.
रमेश ने दावा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमें पूर्ण जनादेश मिलेगा और कांग्रेस राजस्थान में सरकार बनाएगी.
रमेश ने कहा, प्रधानमंत्री की झूठ की एक विशिष्ट रणनीति है. भाजपा के पास केवल तीन हथियार हैं, ईडी-सीबीआई, ध्रुवीकरण और ‘झूठ’, जबकि कांग्रेस के पास इन तीनों हथियार का मुकाबला करने के लिए विकास कार्य, किसानों की ऋण माफी, कल्याणकारी योजनाएं और प्रदेश कांग्रेस द्वारा दी गई सात गारंटी हैं.
उन्होंने राजस्थान में एक बार फिर इन गारंटियों के दम पर सरकार बनाने का भी दवा किया.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि मोदी के शासन में सेना का भी राजनीतिकरण कर दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने पिछली कांग्रेस नीत सरकार द्वारा शुरू की गई 15-20 योजनाओं का श्रेय हड़पने के लिए उनके नाम बदल दिए हैं.