Wednesday, December 6, 2023
Home राजनीति गहलोत-सचिन पायलट की सुलह का चुनाव में नहीं दिख रहा असर, CM...

गहलोत-सचिन पायलट की सुलह का चुनाव में नहीं दिख रहा असर, CM पद को लेकर गुर्जरों में निराशा

-उमाकांत लखेड़ा

दौसा (राजस्थान) | राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच साल भर पहले तक लगातार आरोप प्रत्यारोप और सार्वजनिक बयानबाजी पर विराम लगाने के बावजूद गुर्जर मतदाताओं की नाराज़गी दूर नहीं हुई है.

कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकारों के लिए मुश्किल यह है कि गुर्जर बहुल सीटों या उन विधानसभा क्षेत्रों में जहां हार जीत का फासला तय करने में गुर्जर समुदाय अहम भूमिका में हैं वहीं दूसरे समुदायों के कांग्रेस उम्मीदवारों को कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है.

दौसा क्षेत्र में गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा पर लालसोट विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान पत्थर फेंके गए. गुर्जर बहुल गांवों के युवकों ने मंत्री के काफिले पर सचिन पायलट की अनदेखी करने पर यह पत्थरबाजी की.

लालसोट अनुसूचित जनजाति सीट है. यहां दूसरी ऊंची जातियों के अलावा 90 प्रतिशत आबादी मीणा, सैनी और गुर्जर समुदाय की है. यहां सिकराय विधानसभा सीट दौसा जिले की पांच सीटों में से एक है. गहलोत सरकार में मंत्री ममता भूपेश यहां से दुसरे बार चुनाव मैदान में हैं.

भरतपुर से जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ कार्यकर्ता कार्यालय है, जो प्रमुख पदाधिकारी कार्यालय में मिले गुर्जर समुदाय के हैं। यह सीट अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट है. इस बार किसका जोर है यानी जो वोट 2018 में कांग्रेस को मिला था क्या वही इस बार होने वाला है, तो एक कांग्रेस कार्यकर्ता तपाक से बोल पड़े, मैं गुर्जर समाज से हूँ लेकिन इस बार पूरा गुर्जर समाज कांग्रेस को वोट नहीं देगा.

सवाल हुआ आप तो कांग्रेस कार्यकर्ता हैं, आप ऐसा क्यों कह रहे हैं. कार्यकर्ता का जवाब था, मेरे परिवार व मेरा वोट कांग्रेस को जाएगा लेकिन सचिन पायलट के साथ हुई नाइंसाफी के कारण पूरे राजस्थान में समूचा गूजर समाज इस बार कांग्रेस से मुंह मोड़ चुके हैं.

विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने भले ही गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह कारवा कर सार्वजनिक बयानबाजी पर विराम लगा दिया है. लेकिन ज़्यादातर होर्डिंग और बैनरों में सचिन पायलट की फोटो गायब है. इससे आम गुर्जर वोटर्स और पायलट समर्थक मान बैठे हैं कि इस बार भी गहलोत खुद ही मुख्यमंत्री बनेंगे तो ऐसी कांग्रेस को सत्ता में लाने को गुर्जर मतदाता तैयार नहीं है.

आकलन यह है कि राज्य के करीब 7 जिलों की 40 सीटों पर गुर्जर वोटर की नाराज़गी कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर देगी. ये जिले हैं :- दौसा, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भारत पुर, करौली, सवाई माधोपुर, तुनक और झालावाड़. इन जिलों की 40 सीटों पर करीब 20 से 40 हजार गूर्जर वोटर हैं. इसके अलावा धौलपुर, और अजमेर तक कुछ और विधानसभा सीटों पर गुर्जर मतदाताओं की नाराजगी छिटपुट संख्या में ही सही, कड़े मुकाबले की सीटों पर कांग्रेस की जीत को हार में बदल सकती है.

कांग्रेस ने इस बार सचिन पायलट समेत सात गुर्जर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. लेकिन गुर्जर मतदाता कांग्रेस को केवल गुर्जर उम्मीदवार वाली सीटों पर वोट डालेंगे और बाकी जगह भाजपा को वोट देंगे.

दौसा जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की खातिर सर्व समाज ने गुर्जर मतदाताओं के साथ खुलकर कांग्रेस को वोट दिया था. इसी वजह से कांग्रेस की ममता भूपेश 50 हजार वोटों से चुनाव जीती थीं. लेकिन इस बार खुद कांग्रेस कार्यकर्ता ही मान रहे हैं कि उनकी जीत जितने वोटों से हुई थी उतने ही वोटों से उनकी करारी हार होना तय है.

सिकराय व दौसा के साथ लालसोट, बांदीकुई और महुआ में पांचों सीटों पर कांग्रेस को गुर्जर समुदाय की नाराजगी के अलावा गहलोत सरकार में पेपर लीक से लेकर टेंडरों की बंदरबांट में भारी घपले घोटाले यहां आम आदमी की जबान पर हैं. दौसा जिले की पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की नाजुक हालत के लिए सचिन पायलट के समर्थकों और गूर्जर मतदाताओं की गहरी नाराजगी के अलावा पेपर लीक कांड भारी पड़ रहा है.

दौसा में यह मानने वालों की कमी नहीं जो साफ़ मानते हैं कि अगर गुर्जर समाज पूरी तरह से कांग्रेस के साथ भी आ जाए तो भी कांग्रेस गहलोत सरकार में हुए 14 पेपर लीक कांडों में इतनी बदनाम हो चुकी है कि जिन हजारों लाखों नौजवानों का भविष्य नौकरियों में भ्रष्टाचार के कारण तबाह हो गया, वे सभी और उनके मातापिता और नाते-रिश्तेदार गहलोत सरकार को दोबारा सत्ता में कैसे बर्दाश्त कर सकेंगे.

पेपर लीक से सबसे ज्यादा प्रभावित लिखे पढ़े नौजवानों का गुसा सर चढ़कर बोल रहा है. पेपर लीक को करीब 1 करोड़ वोट का खामियाजा कांग्रेस को इसलिए भी भुगतना पड़ेगा, क्योंकि बड़ी तादाद में गहलोत सरकार के करीबी लोगों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डांटासारा के परिवारजनों को राज्य सिविल सेवा परिक्षा में सामान अंकों के साथ नौकरी मिल गयी.

पुलिस-दरोगा भारती समेत सभी नौकरियों के लिए पेपर लीक हुए. एक एक पेपर तीन तीन बार लीक हुआ. दौसा गांव के कन्हैयालाल गुर्जर (50 वर्ष) यहां ट्रैक्टर शो रूम में काम करते हैं. वे भले ही दौसा में मुरारीलाल मीणा की जीत के प्रति आश्वस्त हैं लेकिन उनका मानना है कि इस बार बाकी सीटों पर सचिन पायलट फैक्टर के कारण मुख्यमंत्री गहलोत से गुर्जर वोटर बहुत नाराज हैं.

क्या सचिन पायलट और अशोक गहलोत अगर यहां दौसा में साझा जनसभा करने आए तो कांग्रेस उम्मीदवारों की हालत सुधर सकती है, तो इसपर और स्थानीय युवक नायाब सिंह गुर्जर कहते हैं, “सचिन पायलट के साथ कांग्रेस आलाकमान ने धोखा किया है. उनका अपमान गुर्जर कौम ने अपना खुद का अपमान माना है.

ईस्टर्न कैनाल जल परियोजना से निराश मतदाताओं और विपक्षी भाजपा का आरोप है कि गहलोत सरकार साढ़े चार साल तक निष्क्रिय बनी रही. कई अंचलों और ग्रामीण क्षेत्रों में 7 से 10 दिन तक लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो पाता. कोई ऐसा दिन नहीं जब 2 से 3 बार विजली कटौती नहीं होती.

डीज़ल पेट्रोल पर राजस्थान सरकार द्वारा पड़ोसी यूपी के मुकाबले ज़्यादा वैट वसूली से आम लोगों की तकलीफें कई गुना बढ़ी हैं. महंगे ईंधन का सीधा दुष्प्रभाव महंगाई पर पड़ा है. भले ही केंद्र की मोदी सरकार को भी काफी बढ़ोतरी के लिए लोग ही डीजल-पेट्रोल दामों के लिए ज़िम्मेदार मानते हैं, लेकिन बाकी मुद्दों के साथ महंगाई के सवाल पर भी गहलोत सरकार लोगों के निशाने पर है.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

डा. कफ़ील ख़ान पर दर्ज हुई FIR, उनकी किताब को लेकर लगाए गए कई ‘गंभीर’ आरोप

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | गोरखपुर के प्रसिद्ध डाक्टर, डॉ. कफ़ील खान के खिलाफ यूपी की राजधानी लखनऊ के...
- Advertisement -

उत्तर प्रदेश : NABCB से अधिकृत संस्थाएं ही दे सकेंगी हलाल प्रमाण पत्र

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाण पत्र को लेकर मची गहमा गहमी...

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस से 5 और 1 निर्दलीय सहित कुल 6 मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

रहीम ख़ान | इंडिया टुमारो जयपुर | राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15...

लाउडस्पीकर से अज़ान पर प्रतिबंध की मांग की याचिका खारिज, जमाते इस्लामी ने किया स्वागत

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मोहतसिम ख़ान ने गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा लाउडस्पीकर के...

Related News

डा. कफ़ील ख़ान पर दर्ज हुई FIR, उनकी किताब को लेकर लगाए गए कई ‘गंभीर’ आरोप

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | गोरखपुर के प्रसिद्ध डाक्टर, डॉ. कफ़ील खान के खिलाफ यूपी की राजधानी लखनऊ के...

उत्तर प्रदेश : NABCB से अधिकृत संस्थाएं ही दे सकेंगी हलाल प्रमाण पत्र

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाण पत्र को लेकर मची गहमा गहमी...

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस से 5 और 1 निर्दलीय सहित कुल 6 मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

रहीम ख़ान | इंडिया टुमारो जयपुर | राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15...

लाउडस्पीकर से अज़ान पर प्रतिबंध की मांग की याचिका खारिज, जमाते इस्लामी ने किया स्वागत

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मोहतसिम ख़ान ने गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा लाउडस्पीकर के...

JIH ने इज़राइल पर प्रतिबंध लगाने, नेतन्याहू पर युद्ध अपराधी के रूप में मुकदमा चलाने की मांग की

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | भारत के शीर्ष मुस्लिम संगठनों में से एक, जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here