इंडिया टुमारो
नई दिल्ली | इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक आज मुंबई में विपक्ष के कई अहम फैसलों के साथ समाप्त हो गई. इस बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी विपक्षी नेताओं ने एक-एक कर अपनी बात रखी.
INDIA गठबंधन की बैठक में सभी 28 दलों के नेताओं ने गहन मंथन के बाद तीन प्रस्ताव पारित किए हैं. इनके तहत सभी दल मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और सीटों के बंटवारे पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मुंबई बैठक में तय किया है कि सभी दल मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही राज्यों में सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाएगा और साथ ही देशभर में जनहित के मुद्दों पर रैलियां आयोजित की जाएंगी.
बैठक में पारित तीनों प्रस्तावों के बारे में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निम्न तीन प्रस्ताव पारित किए गए हैं:
- इंडिया में शामिल सभी दल आगामी लोकसभा चुनाव (जहां तक संभव होगा) मिलकर लड़ेंगे, विभिन्न राज्यों में सीट शेयरिंग का मुद्दा तुरंत सुलझाया जाएगा और आपसी लेनदेन की भावना के तहत सीटों का बंटवारा होगा
- इंडिया में शामिल दल देश के विभिन्न हिस्सों में आम लोगों की चिंता और महत्व के मुद्दों पर रैलियां होंगी
- सभी पार्टियां अपने-अपने कम्यूनिकेशन और मीडिया स्ट्रैटजी और कैंपेन मिलकर चलाएंगे। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम के तहत विभिन्न भाषाओं में कैंपेन होगा
इस दौरान नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार नें कहा कि, इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक का सफल आयोजन हुआ है. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि हम देश के लोगों को अच्छी सरकार देंगे. पवार ने आगे कहा कि मैं वायदा करता हूं. हम रुकेंगे नहीं. जो गलत रास्ते गए हैं उन्हें सही रास्ते पर लाएंगे. यह काम हम मिलकर करेंगे.
शरद पवार ने कहा कि आज देश में चाहे किसान की समस्या हो या मजदूरों की या फिर नौजवान साथियों की समस्या हो. बीजेपी से हर वर्ग के लोगों में नाराजगी है. उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए दु:ख व्यक्त किया कि आज हालात ऐसे हो गए हैं कि कई राजनैतिक दल साथ मिलकर काम करने की तैयारी करते हैं तो कुछ सियासी दल इसकी भी आलोचना करते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की बैठक को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने ‘घमंड़िया’ शब्द का इस्तेमाल किया है। इससे साबित होता है कि ‘घमंडिया’ कौन है? उन्हें लोगों का एक साथ आना भी पसंद नहीं है। मैं वादा करता हूं कि हम नहीं रुकेंगे और हम गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे। हम देश में एक स्वच्छ प्रशासन देने के लिए सब कुछ करेंगे.
प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी पर हुए ताजा खुलासे और लद्दाख में चीन की घुसपैठ का मुद्दा फिर से उठाया. उन्होंने कहा कि वे हाल ही में लद्दाख में थे और वहां के आम लोगों और गड़ेरियों से बातचीत में स्पष्ट हुआ है कि चीन ने निश्चित रूप से हमारी जमीन कब्जाई है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लद्दाख के लोगों से और देश के लोगों से झूठ बोला है कि किसी ने कोई कब्जा नहीं किया है.
प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी हिंदुस्तान के लोगों का पैसा छीनकर अपने चहेते दो तीन लोगों को देती है. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस के मंच पर देश की 60 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व साथ हो तो बीजेपी किसी हाल में चुनाव नहीं जीत सकती है.
उन्होंने कहा कि कुछ अच्छे कदम इस बैठक में उठाए गए हैं जिनमें कोआर्डिनेशन कमेटी बनाना और अन्य उपसमितियां बनाना था। उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द सीटों के बंटवारे पर फैसला लेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि “मैंने कल भी प्रेस कांफ्रेंस की थी, पीएम और एक बिजनेसमैन के बीच का नैक्सस सबको दिख रहा है, जब जी-20 हो रहा है तो हमारे देश की साख पर बट्टा लग रहा है…पीएम को इस बारे में स्पष्ट करना होगा।”
प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे ने कहा, “INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक से साबित हो गया है कि गठबंधन मजबूत हो रहा है। हम कदम ब कदम मजबूत हो रहे हैं और एक दूसरे के करीब आए हैं। इससे हमारे विरोधियों चिंतित हो गए हैं, मैंने कहा था कि हम देशभक्त हैं और हमारी एकता देशभक्तों की एकता है, हमने तय किया है कि तानाशाही के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे.”
उन्होंने कहा, “हम जुमलेबाज के खिलाफ लड़ेंगे और हम मित्र परिवारवाद के खिलाफ लड़ेंगे। मैंने बेंग्लुरु में कहा था कि इंडिया मेरा परिवार है, हर सब भारतीय है। मैंने सुना था ‘सबका साथ-सबका विकास’ लेकिन साथ को लात मार दी गई और विकास सिर्फ एक मित्र का हो रहा है। हम इस मित्र परिवारवाद को जारी रहने नहीं देंगे.”
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह गठबंधन 28 राजनीतिक दलों का नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है, जो 21वीं सदी के भारत के निर्माण के लिए एकजुट हुए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह भारत की अब तक की सबसे भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है. हम पढ़ रहे हैं कि मोदी सरकार एक व्यक्ति को देश से पैसा बाहर ले जाने में मदद कर रही है. सारी सरकार मिलकर एक आदमी के लिए काम कर रही है.
केजरीवाल ने कहा कि, “जब लोग रोजगार की मांग कर रहे हैं। सरकार केवल एक व्यक्ति के लिए काम कर रही है. ये लोग खुद को भगवान से ऊपर समझने लगे हैं और यही उनके पतन की शुरुआत है. अब जब हम सब एकजुट हुए हैं तो बड़ी ताकतें काम करना शुरू कर देंगी, ये भारत को तोड़ने की कोशिश करेंगी और अंदर ही अंदर लड़ाई की खबरें आएंगी.”
उन्होंने कहा, “हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यहां किसी की नजर किसी पद पर नहीं है. हमने सीट-बंटवारे, प्रचार समिति, मीडिया, सोशल मीडिया और अभियान समिति बनाकर जिम्मेदारियां तय कर दी हैं.”
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि, “मुंबई की बैठक में दो नई पार्टियां शामिल हुई हैं. आगे भी इंडिया गठबंधन में कई और पार्टियां शामिल होंगी. आज की बैठक में सीट शेयरिंग पर भी बात हुई. सीटों पर समझौता राज्यों के स्तर पर होगा. लेकिन एक बात स्पष्ट है कि हम सब भारतीय गणराज्य के चरित्र, इसके संविधान, भारत के लोकतंत्र और संविधान द्वारा सभी को दिए गए समानता के अधिकार को बचाने के लिए एकजुट हैं.”
उन्होंने कहा, “हम सभी के लिए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करेंगे. जाहिर है कि विपक्षी के सभी दलों के एकजुट होने से मोदी सरकार बौखला गई है.”
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जाने वाली है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि अब बीजेपी को सत्ता से हटाकर ही दम लेगें और देश को बचाएंगे.
नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “जान लीजिए जो केंद्र में हैं वो हारेंगे, वो जाने वाले हैं. हम जगह जगह जाकर प्रचार करेंगे. सभी कमेटी बन गई है. और आगे के फैसले भी तेजी से लिए जाएंगे.”
उन्होंने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, “ये काम कम करते हैं, ज्यादा छपता है. इनसे पहले भी देश में कितना सारा काम हुआ. कई राज्यों में विपक्ष की पार्टियां लगातार काम कर रहीं हैं. लेकिन सिर्फ उनके बारे में ही छपता है. खाली प्रचार होता है. नीतीश ने कहा कि एक बार उनसे मुक्ति मिलेगी तो आप मीडिया वाले भी आजाद हो जाइएगा. ये लोकतंत्र के लिए जरूरी है.
इंडिया अलायंस की बैठक के बाद हुई प्रेस वार्ता में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, “आज देश में माइनॉरिटी सुरक्षित नहीं हैं. आज हमारे अल्पसंख्यक भाई सुरक्षित नहीं हैं। देश में गरीबी बढ़ रही है, महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है। हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि भाजपा हटाओ-देश बचाओ। भा माने भाजपा, ज माने जलाओ और पा माने पार्टी, बोलते रहते थे। यह बात सही निकल रही है.”
लालू यादव ने कहा कि, “हम विपक्षी दल एक नहीं थे जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा. इस देश की विविध पार्टियों के नेता अलग-अलग बैठे थे और नरेंद्र मोदी बढ़ रहे थे आगे. हम एक नहीं थे. एक मंच पर एक-एक उम्मीदवार खड़े नहीं होते थे, उसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा और मोदी ने इसका लाभ उठाया. मुझे काफी प्रसन्नता हुई कि हम सब एकजुट हुए हैं और सारी पार्टियों ने मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि, “लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते हम लोग आज पटना, बेंगलुरु और आज मुंबई की बैठक के बाद एक निष्कर्ष पर पहुंचे हैं और एक स्वरूप बना है, संगठन बना है। उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं, एक होकर हम लोग इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और राहुल गांधी जी को भी हम काफी मजबूती के साथ विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एकजुट होकर, सभी लोगों को एकोमोडेट करके लड़ेंगे.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी दलों ने गहराई से आपस में बातचीत की है। इस गठबंधन की रूपरेखा हमने पहले बनाई थी, उसके बाद पटना और बेंग्लुरु में बैठकें हुई और अब हम मुंबई में मिले और सभी ने अपने विचार इस बारे में रखे। उन्होंने कहा कहा कि हम सभी का लक्ष्य है कि कैसे बेरोजगारी से लड़ें, कैसे बढ़ती कीमतों से लड़े। खड़गे ने कहा कि बीजेपी और मोदी जी कभी भी आम लोगों और गरीबों के लिए काम नहीं करते हैं।