इंडिया टुमारो
नई दिल्ली | दिल्ली के कंस्टिट्यूशन क्लब में इंडिया टुमारो न्यूज़ पोर्टल ने 18 दिसंबर 2022 को एक विचार गोष्ठी “कल के भारत के निर्माण में वैकल्पिक मीडिया की भूमिका” विषय पर आयोजित की जिसमें प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमाकांत लाखेड़ा, वरिष्ठ पत्रकार और प्रोफ़ेसर प्रदीप माथुर और एमएनआईटी जयपुर के प्रोफेसर सलीम इंजीनियर ने अपने विचार साझा किए.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमाकांत लाखेड़ा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को वैकल्पिक मीडिया ने ही बचाया हुआ है, हमें इस विषम परिस्थिति में भी पत्रकारिता की नैतिकता को बहाल रखना होगा.
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पत्रकारों को डराया जा रहा है वैकल्पिक मीडिया द्वारा जन सरोकार के मुद्दों को देश के सामने लाना निश्चितरूप से सराहनीय है.
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमाकांत ने कहा कि, मुख्यधारा मीडिया द्वारा ख़बरों को दबाने का काम किया जा रहा है और वैकल्पिक मीडिया ने ही वंचित लोगों की पीड़ा को साझा किया है.
#IndiaTomorrow