इंडिया टुमारो
नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा के उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के उम्मीदवार मदन भैया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को 22165 से अधिक मतों से पराजित कर दिया है.
इस जीत के साथ ही रालोद ने सत्तारूढ़ दल भाजपा से यह सीट छीन कर अपने नाम कर ली है. इस जीत के बाद रालोद की विधानसभा में कुल 9 सीटें हो गईं.
खतौली विधानसभा सीट से रालोद ने मदन भैया को प्रत्याशी बनाया था, जबकि भाजपा ने पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नि राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा.
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने जीत के बाद बधाई देते हुए कहा है कि, “खतौली और मैनपुरी में जिस तरह सबका साथ मिला बहुत ख़ुशी हुई और ये सर्व समाज में समरसता के अच्छे संकेत हैं!”
जयंत चौधरी ने रामपुर विधानसभा में प्रशासन के पक्षपातपूर्ण रेवैये से और चुनाव को भाजपा के पक्ष में करने पर नाराज़गी जताते हुए कहा है कि, “रामपुर में लोकतांत्रिक मूल्यों का जिस तरह गला घोटा गया है उससे आहत हूँ. जीत का जश्न नहीं मनाऊँगा!.”
रालोद नेता प्रशांत कन्नोजिया ने जीत की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा है कि, “राष्ट्रीय लोकदल के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं ये बिना कार्यकर्ताओं के मुमकिन नहीं होता। समाजवादी के साथ आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं बहुत बड़ा योगदान है। ये जीत महज चुनावी नहीं बाकी एक सामाजिक गठजोड़ की जीत है। नफरत हारा भाईचारा जीता।”
मतगणना में शुरू से ही रालोद के उम्मीदवार ने बढ़त बना ली थी और मतगणना के अंतिम दौर तक रालोद ने बढ़त बनाई जो अंतिम समय तक कायम रहा.
रालोद के उम्मीदवार मदन भैया ने भाजपा की उम्मीदवार राजकुमारी सैनी को 22165 वोट से हराकर प्रचंड जीत हासिल की है.
भाजपा 2017 और 2022 के चुनाव में जीत के बाद यहां उपचुनाव में हार गई.