ख़ान इक़बाल | इंडिया टुमारो
नई दिल्ली | दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री साई पल्लवी ने अपने उस बयान पर सफ़ाई दी है जिसमें उन्होने ये कहा था कि कश्मीर में पंडितों की हत्या और देश में लिंचिंग की घटनाएँ एक जैसी ही है.
साई ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करते हुए अपने बयान पर सफ़ाई देते हुए कहा है कि, “उनका यह कहना था कि धर्म के नाम पर हर तरह की हिंसा करना पाप है.”
उसके बाद उनपर बजरंग दल के नेताओं द्वारा साक्षात्कार में की गई टिप्पणी को लेकर हैदराबाद के सुल्तान बाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
क्या कहा था साई पल्लवी ने
एक साक्षात्कार में जब पल्लवी से पूछा गया कि आप वामपंथी और दक्षिणपंथी विचारधाराओं में से किसे मानती है, इसका जवाब देते हुए साई ने कहा कि, “वो एक तटस्थ परिवार से आती हैं जहाँ उन्हें एक अच्छा इंसान बनना सिखाया है. मुझे सिखाया गया है कि मैं कैसे पीड़ितों की रक्षा कर सकूं फिर कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि पीड़ित कौन है.”
पल्लवी ने हाल ही में रिलीज़ हुई “द कश्मीर फाइल्स” फ़िल्म पर बात करते हुए कहा था कि, फिल्म “कश्मीरी फाइल्स” ने दिखाया कि कैसे उस समय कश्मीरी पंडितों को मार दिया गया था.
उन्होंने कहा कि, “यदि आप इस मुद्दे को एक धार्मिक संघर्ष के रूप में ले रहे हैं, तो हाल ही में गायों को ले जा रहे एक मुस्लिम ड्राइवर को पीटा गया और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया. तो इन दोनों घटनाओं में अंतर कहां है? हमें अच्छा इंसान बनना है. अगर हम अच्छे हैं, तो हम दूसरों को चोट नहीं पहुंचाएंगे.”
सोशल मीडिया पर मिला समर्थन
सोशल साइट ट्विटर पर अभिनेत्री को जहाँ समर्थन मिला वहीं विरोध का भी सामना करना पड़ा. कांग्रेस नेत्री रितु चौधरी ने पल्लवी का बयान साझा करते हुए ट्वीट किया, “साई पल्लवी हम आपके साहस को सलाम करते हैं.”
अभिनेत्री द्वारा दिए गए बयान का वीडियो शेयर करते हुए दलित चिंतक दिलीप मंडल ने लिखा, “धन्यवाद डॉक्टर साई पल्लवी, आप एक रॉक स्टार हैं, आपको आपकी आने वाली फ़िल्म के लिए बहुत शुभकामनाएँ.”
मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने पल्लवी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इंसानियत सबसे ऊपर है, हम आपके साथ हैं”.
अपने बयान पर सफ़ाई देते हुए क्या बोली साई पल्लवी?
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर साई पल्लवी ने साक्षात्कार में दिए गए अपने बयान पर सफ़ाई देते हुए कहा कि, “उनके बयान को ग़लत तरीक़े से समझा गया, वो किसी त्रासदी को कम तर नहीं कह रही थीं.
उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि हम में से किसी को भी किसी की जान लेने का अधिकार है. मेडिकल ग्रेजुएट होने के नाते, मेरा मानना है कि सभी जीवन समान हैं और सभी का जीवन महत्वपूर्ण हैं, मुझे उम्मीद है कि वह दिन नहीं आएगा जब कोई बच्चा पैदा होगा और वह अपनी पहचान से डरेगा, मैं प्रार्थना करूँगी कि हम उस ओर नहीं बढ़ रहे है.”
पल्लवी ने कहा कि, “कश्मीर में हुई त्रासदी को वह कम नहीं आंक रहीं क्योंकि इससे पीढ़ियाँ प्रभावित हुई हैं, लेकिन कोविड के समय हुई लिंचिंग की घटनाओं को भी जायज़ नहीं ठहराया जा सकता, धर्म के नाम पर हर तरह की हिंसा पाप है”.
कौन हैं साई पल्लवी
साई पल्लवी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं, फ़िल्मों में काम करती हैं और उन्होंने अब तक 15 से ज़्यादा तमिल, तेलुगु और मलयालम फ़िल्मों में काम किया है. उन्हें बेहतरीन अभिनय के लिए दो बार फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया जा चुका है.
पल्लवी का जन्म तमिलनाडु के नीलगिरी ज़िले में हुआ. उनकी उम्र 30 साल है और उन्हें मेडिकल की पढ़ाई की है.
साई उस समय चर्चा में आयी थीं जब उन्होंने यह कहा था कि उन्हें कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए प्रचार करने के ऑफ़र आए थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने यह भी कहा था कि वो अपने चेहरे पर किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं.