https://www.xxzza1.com
Friday, March 29, 2024
Home अन्तर्राष्ट्रीय भाजपा प्रवक्ताओं द्वारा पैग़म्बर मुहम्मद स० पर विवादित टिप्पणी को लेकर दुनियाभर...

भाजपा प्रवक्ताओं द्वारा पैग़म्बर मुहम्मद स० पर विवादित टिप्पणी को लेकर दुनियाभर में विरोध

मसीहुज़्ज़मा अंसारी

नई दिल्ली | भारत में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं द्वारा पैग़म्बर मुहम्मद स०अ० पर आपत्तिजनक बयान को लेकर कई खाड़ी देशों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए भारतीय दूतावास से जवाब तलब किया है और इसपर स्पष्टीकरण मांगा है. दुनिया के कई देशों में इन बयानों को लेकर विरोध किया गया है और भारतीय सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है. इन देशों में क़तर, कुवैत, ओमान, अफगानिस्तान, ईरान और सऊदी अरब और अन्य देश शामिल हैं.

भाजपा प्रवक्ताओं द्वारा पैग़म्बर मुहम्मद स०अ० पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद भाजपा ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विरोध और भारतीय सामानों के बहिष्कार को देखते हुए आनन-फानन में अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है. भाजपा ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है.

भाजपा द्वारा यह कार्रवाई प्रवक्ता द्वारा अपमानजनक बयान देने के एक हफ्ते बाद की गई जब दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. इसपर लगातार सवाल उठ रहा है कि पिछले एक हफ्ते तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुर्जेवाला ने इसे ‘धर्मों के सम्मान का ढोंग व पाखंड’ कहा है.

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया थी जिसने पार्टी को कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है, “भाजपा नूपुर शर्मा पर सिर्फ़ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे बल्कि वैधानिक क़दम उठाए.”

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने कहा है, “भाजपा एक तरफ़ तो धार्मिक ध्रुवीकरण कर और नफरत फैला कर भारत की सदियों पुरानी ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की परंपरा का अपमान करती है तो दूसरी और सब धर्मों के सम्मान का ढोंग व पाखंड करती है। यह दोगली भाषा अविश्वसनीय है।”

रविवार को क़तर के विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास को जारी पत्र में भारत में पैगंबर पर किए गए अपमान का स्पष्टीकरण मांगा था.

भारत ने कतर को स्पष्ट किया है कि आपत्तिजनक टिप्पणी सरकार के विचार नहीं हैं, बल्कि असामाजिक तत्वों के हैं. भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने कतर में विदेश कार्यालय में एक बैठक में यह स्पष्टीकरण दिया.

भारतीय राजदूत ने कहा कि, “ये बयान किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं. ये तुच्छ तत्वों के विचार हैं. हमारी सभ्यता की विरासत और विविधता में एकता की मजबूत सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप, भारत सरकार सभी धर्मो को सर्वोच्च सम्मान देती है.”

बयान में कहा गया, “अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. संबंधित पक्षों द्वारा एक बयान भी जारी किया गया है, जिसमें सभी धर्मो के सम्मान पर जोर दिया गया है, किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व का अपमान करने या किसी भी धर्म या संप्रदाय को अपमानित करने की निंदा की गई है.”

ज्ञात हो कि भाजपा ने पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ पर कार्रवाई की है और कहा है कि पार्टी का विचार सभी धर्मो का सम्मान करना है.

भारतीय राजदूत ने क़तर को जवाब देते हुए कहा है कि, “अपमानजनक बयान भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं. ये तुच्छ तत्वों के विचार हैं. हमारी सभ्यता की विरासत और विविधता में एकता की मजबूत सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप, भारत सरकार सभी धर्मो को सर्वोच्च सम्मान देती है.”

कुवैत के विदेश मंत्रालय ने भी अपमानजनक बयान पर आपत्ति जताते हुए भारतीय राजदूत को तलब किया है.

सऊदी अरब ने भी भाजपा प्रवक्ता द्वारा पैग़म्बर के अपमान पर नाराज़गी जताई है.

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय द्वारा ट्विट कर कहा गया है कि, “विदेश मंत्रालय, भारतीय जनता पार्टी (#BJP) की प्रवक्ता द्वारा दिए गए बयानों की निंदा करता है जिसमें पैगंबर मुहम्मद स०अ० का अपमान किया गया है.”

ईरान के विदेश मंत्रालय ने भी पैग़म्बर के अपमान पर नाराज़गी जताई है. ईरान ने तेहरान में भारतीय राजदूत को बुलाया और भारत में एक टीवी शो में पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर जवाब मांगा. भारतीय राजदूत ने इस मामले में अफसोस ज़ाहिर किया और कहा कि इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ कोई भी अपमान अस्वीकार्य है और यह भारत सरकार का बयान नहीं है.”

अपमानजनक टिप्पणियों पर ईरान और सरकार के विरोध के बाद, तेहरान में भारतीय राजदूत ने कहा कि, टिप्पणी करने वाले अपराधी की सरकार में कोई भागीदारी नहीं है और उन टिप्पणियों के बाद उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है.

अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह ने ट्विट कर भारत में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ताओं द्वारा पैग़म्बर मुहम्मद (स०अ०) पर अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है.

आधिकारिक प्रवक्ता ने ट्विट कर कहा है, “इस्लामिक अमीरात ऑफ़ अफगानिस्तान, भारत में सत्तारूढ़ दल के एक अधिकारी द्वारा इस्लाम के पैगंबर (स०अ०) के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता है. हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि ऐसे कट्टरपंथियों को इस्लाम के पवित्र धर्म का अपमान करने और मुसलमानों की भावनाओं को भड़काने की अनुमति न दें.”

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गाँधी ने ट्विट कर कहा है कि, “नफ़रत सिर्फ़ नफ़रत को जन्म देती है। प्यार और भाईचारे का रास्ता ही भारत को प्रगति की दिशा में ले जा सकता है। ये भारत जोड़ने का वक़्त है। #BharatJodo”

अरब देशों द्वारा पैग़म्बर के अपमान पर भारत से माफ़ी मांगने की मांग पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि गलती भाजपा ने की है इसलिए भाजपा को माफ़ी मांगनी चाहिए.

पवन खेड़ा ने ट्विट कर कहा है, “ग़लती करे भारतीय जनता पार्टी और माफ़ी माँगे भारत? यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है”

भारत में उस टीवी एंकर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जा रही है जिसने पैगंबर मुहम्मद स०अ० के अपमान करने वाले भाजपा प्रवक्ता को अपमानजनक टिप्पणी की खुली छूट दी.

पत्रकार मीना कोटवाल ने कहा है कि, “पार्टी प्रवक्ताओं से कम दोषी TV चैनल के प्रवक्ता नहीं हैं! इनके खिलाफ कब कार्रवाई होगी?”

एक पत्रकार पुनीत कुमार सिंह ने पैगंबर मुहम्मद स०अ० के अपमान पर नाविका कुमार पर कार्रवाई की मांग की है.

पुनीत ने ट्विट कर कहा है, “नाविका कुमार ने भी पैगंबर साहब का अपमान किया है. इनको कब सस्पेंड किया जाएगा @vineetjaintimes?”

एक और ट्विटर यूज़र ने नाविका कुमार पर कार्रवाई की मांग की है. राजू परुलेकर ने ट्विट किया है, “नाविकाकुमार का इस्तीफ़ा कब होगा? पैगंबर साहेब का उन्होंने भी अपमान किया हैं।”

भाजपा सरकार को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. विपक्ष लगातार भाजपा पर देश की छवि धूमिल करने को लेकर सवाल उठा रहा है. हालांकि, एक वर्ग विपक्ष का भी विरोध यह कहते हुए कर रहा है कि विपक्षी दल भी पहले ख़ामोश थे, उन्हें पहले दिन से ही प्रखर होकर विरोध दर्ज कराना चाहिए था.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी का निधन, सुनवाई के दौरान धीमा ज़हर देने का लगाया था आरोप

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद राजनेता और पूर्व विधायक मुख़्तार...
- Advertisement -

भारत में बढ़ते टीबी के मामले चिंताजनक, पिछले वर्ष 25 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए

-स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली | हाल में सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टीबी के मामलों में काफ़ी तेज़ी...

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा जारी रिपोर्ट का दावा, ‘भारत में लगभग 83 प्रतिशत युवा बेरोज़गार’

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और मानव विकास संस्थान (आईएचडी) द्वारा जारी एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024...

अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने भारत में नागरिकता के धार्मिक आधार पर सवाल उठाया

-स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली | भारत में मोदी सरकार द्वारा विवादित नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किए जाने पर...

Related News

पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी का निधन, सुनवाई के दौरान धीमा ज़हर देने का लगाया था आरोप

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद राजनेता और पूर्व विधायक मुख़्तार...

भारत में बढ़ते टीबी के मामले चिंताजनक, पिछले वर्ष 25 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए

-स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली | हाल में सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टीबी के मामलों में काफ़ी तेज़ी...

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा जारी रिपोर्ट का दावा, ‘भारत में लगभग 83 प्रतिशत युवा बेरोज़गार’

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और मानव विकास संस्थान (आईएचडी) द्वारा जारी एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024...

अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने भारत में नागरिकता के धार्मिक आधार पर सवाल उठाया

-स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली | भारत में मोदी सरकार द्वारा विवादित नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किए जाने पर...

दुनिया को ‘इस्लामोफोबिया’ के ख़िलाफ एकजुट होना चाहिए: एंटोनियो गुटेरेस, UN महासचिव

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया को याद दिलाया है कि मुसलमानों...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here