नई दिल्ली | 1992 में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के वक्त वहां मौजूद रहे फोटो जर्नलिस्ट प्रवीण जैन ने बताया कि कैसे #6Dec से पहले ही बाबरी विध्वंस का अभ्यास किया गया था. प्रवीण जैन ने एक-एक घटना को अपने कैमरे में क़ैद किया था.
बाबरी विध्वंस की आँखों देखी बताते वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण जैन ने कहा, “वह बहुत खुश थे, आडवाणी, उमा भारती और सभी लोग. अगर राज्य सरकार मस्जिद को बचाना चाहती तो बचा सकती थी मगर सरकार ने ऐसा नहीं किया.” -प्रवीण जैन