अतहर ख़ान, एक 25 साल का युवा, BBA अंतिम वर्ष का छात्र जो CAA विरोधी प्रदर्शन का हिस्सा था. पिछले 500 दिनों से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. दिल्ली पुलिस द्वारा 2 जुलाई 2020 को अरेस्ट किया गया. UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है. अतहर पर दिल्ली दंगे से जुड़े कई आरोप लगाए गए हैं. परिवार ने अतहर ख़ान पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. अतहर को पहले ही तीन मामलों में से दो में ज़मानत मिल चुकी है. परिवार को न्याय की उम्मीद है और अतहर के जल्द घर आने का इंतज़ार है. #AtharKhan