https://www.xxzza1.com
Thursday, March 28, 2024
Home पॉलिटिक्स क्या मुस्लिम नाम के कारण मीडिया ने फुरकान को नहीं दिया पहली...

क्या मुस्लिम नाम के कारण मीडिया ने फुरकान को नहीं दिया पहली फ्लाइंग कार बनाने का श्रेय?

By- Raheem Khan & Masihuzzama Ansari

नई दिल्ली | हाल ही में भारत की एक स्टार्टअप कम्पनी विनाटा एयरोमोबिलिटी ने हाइब्रिड फ्लाइंग कार तैयार की है. यह एशिया की पहली फ्लाइंग कार है जिसे बनाने वाले इंजीनियर का नाम मोहम्मद फुरकान शोएब है जो कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर भी हैं.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों इसके मॉडल को देखा और कंपनी की सराहना की जिसे अख़बारों ने प्रमुखता से छापा मगर इन ख़बरों से एक चीज़ जो ग़ायब था वो इस फ्लाइंग कार की आइडिया को विकसित करने वाले आविष्कारक और कंपनी में चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर फुरकान शोएब का नाम.

यह एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार होगी जिसकी स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है. इस फ्लाइंग कार को 5 अक्टूबर को लंदन में होने वाले Helitech Expo में प्रदर्शित किया जाएगा. इस हाइब्रिड फ्लाइंग कार को इमरजेंसी और कार्गो सेवाओं के लिए भी इस्तेमाल किये जाने की बात कही जा रही है.

फ्यूचर फ्लाइट नाम की एक अमेरिकी वेबसाइट जो इमर्जिंग एविएशन टेक्नोलॉजी को अपनी ख़बरों में जगह देती है उसमें मोहम्मद फुरकान शोएब को इस आइडिया को विकसित करने वाले इंजीनियर के रूप में दर्ज किया है.

हालांकि, मीडिया में आई ख़बरों में कहीं भी मोहम्मद फुरकान शोएब के नाम को जगह नहीं दी गई है. इसका क्या कारण है यह कहना मुश्किल है.

मोहम्मद फुरकान शोएब उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और विनाटा एयरो मोबिलिटी कंपनी में चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 20 सितंबर को ट्विट किया गया. इस ट्वीट के बाद फ्लाइंग कार की ख़बर देश के सभी बड़े अख़बार और न्यूज़ चैनलों पर दिखाई गई लेकिन कहीं भी इसको बनाने वाले इंजीनियर के बारे में कोई जानकारी या क्रेडिट नहीं दिया गया.

ज़ी न्यूज़ के सुधीर चौधरी ने 22 सितंबर को मेक इन इंडिया के लोगो के साथ इस ख़बर को साझा करते हुए 3 मिनट में दस बार ‘भारत में बनी फ्लाइंग कार’ कहा लेकिन एक बार भी इस कार के आविष्कारक फुरकान का ज़िक्र नहीं किया.

भारतीय मीडिया ने ऐसी गलती क्यों की यह अध्यन का विषय है लेकिन जब इंडिया टुमारो ने इस बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस फ्लाइंग कार को बनाने वाले इंजीनियर का नाम मोहम्मद फुरकान शोएब है.

ज़ी न्यूज़, आज तक, भारत तक, और दूसरे कई चैनलों ने इस कार की आइडिया और लंदन में इसे लांच किये जाने की ख़बर तो दिखाई लेकिन इस आइडिया को विकसित करने वाले इंजीनियर मोहम्मद फुरकान शोएब को कहीं भी जगह नहीं दी गई.

अमेरिकी वेबसाइट में कहा गया है कि, “कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एयरोनॉटिकल इंजीनियर मोहम्मद फुरकान शोएब हैं, जिन्हें मानव रहित हवाई वाहन विकसित करने का अनुभव है और वह एक योग्य ड्रोन ऑपरेटर भी हैं.”

फुरकान शोएब ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट कर केंद्रीय मंत्री को उनकी आइडिया की सराहना करने के लिए धन्यवाद भी कहा है.

इस फ्लाइंग कार को तैयार करने वाली कंपनी विनाटा एयरोमोबिलिटी ने अपनी वेबसाइट पर फुरकान शोएब का परिचय साझा करते हुए लिखा है कि, “कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, एक भारतीय आविष्कारक, एयरोनॉटिकल इंजीनियर और प्रमाणित यूएवी पायलट, जिनके पास एयरोस्पेस डिजाइन और यूएवी इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता है. उनमें उन्नत विमान और यूएवी को लेकर जुनून है. उन्हें यूएवी और विमान के विभिन्न कॉन्फिगरेशन के रिसर्च और डेवलपमेंट का अनुभव है.”

कंपनी की वेबसाइट पर इंजीनियर और आविष्कारक मोहम्मद फुरकान शोएब का परिचय

कंपनी सुर्खियों में तब आई जब कंपनी की एक टीम ने हाल ही में अपनी हाइब्रिड फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया.

इस मुलाकात के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्विट भी किया.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “विनाटा एयरोमोबिलिटी की युवा टीम द्वारा जल्द ही बनने वाली एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के कॉन्सेप्ट मॉडल से परिचित होने की खुशी है. इसके शुरू होने के बाद, उड़ने वाली कारों का उपयोग लोगों और कार्गो के परिवहन के साथ-साथ चिकित्सा आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा. टीम को मेरी शुभकामनाएं.” #DroneRevolutionBegins

कौन है मोहम्मद फुरकान शोएब

फुरकान शोएब के बारे में कंपनी की वेबसाइट पर लिखा है कि वो कंपनी में चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर है, एक भारतीय अविष्कारक है, एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं और साथ ही सर्टिफाइड (प्रमाणित) यूएवी पायलट भी है.

इसके अलावा वो एयरोस्पेस डिजाइन और यूएवी इंजीनियरिंग में विशेषज्ञ है. उन्हें एडवांस्ड एयर क्राफ्ट और यूएवी बनाने का जुनून है. उन्हें यूएवी और एयर क्राफ्ट के रिसर्च और डेवलपमेंट का भी अनुभव है.

कंपनी की वेबसाइट देखने पर पता चला कि मोहम्मद फुरकान ही एक मात्र एरोनॉटिकल इंजिनियर है जो कंपनी से जुड़े हुए हैं.

फुरकान ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट पर जवाब देते हुए भी लिखा है कि हमारा समर्थन करने के लिए आपका धन्यवाद और मुझे मेरे इस वंडरफुल आइडिया को साझा करने का अवसर देने के लिए विनाटा एयरोमोबिलिटी का भी धन्यवाद. मुझे उम्मीद है कि हम सुरक्षित, आर्थिक, कम उत्सर्जन वाले  हवाई परिवहन का निर्माण करेंगे.

अमेरिकन न्यूज़ पोर्टल फ्यूचर फ्लाइट में 19 अगस्त को लिखे एक आर्टिकल में भी इस फ्लाईंग कार को बनाने का क्रेडिट मोहम्मद फुरकान को ही दिया गया है.

भारतीय मीडिया मोहम्मद फुरकान को उनके इस आविष्कार का श्रेय देने में क्यों बच रहा है, कहना मुश्किल है. क्या मुस्लिम होने की वजह से तो ऐसा नहीं है?

विनाटा एयरोमोबिलिटी यह फ्लाइंग कार 5 अक्टूबर को लंदन में होने वाले Helitech Expo में लॉन्च करने वाली है.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

भारत में बढ़ते टीबी के मामले चिंताजनक, पिछले वर्ष 25 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए

-स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली | हाल में सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टीबी के मामलों में काफ़ी तेज़ी...
- Advertisement -

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा जारी रिपोर्ट का दावा, ‘भारत में लगभग 83 प्रतिशत युवा बेरोज़गार’

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और मानव विकास संस्थान (आईएचडी) द्वारा जारी एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024...

अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने भारत में नागरिकता के धार्मिक आधार पर सवाल उठाया

-स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली | भारत में मोदी सरकार द्वारा विवादित नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किए जाने पर...

दुनिया को ‘इस्लामोफोबिया’ के ख़िलाफ एकजुट होना चाहिए: एंटोनियो गुटेरेस, UN महासचिव

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया को याद दिलाया है कि मुसलमानों...

Related News

भारत में बढ़ते टीबी के मामले चिंताजनक, पिछले वर्ष 25 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए

-स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली | हाल में सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टीबी के मामलों में काफ़ी तेज़ी...

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा जारी रिपोर्ट का दावा, ‘भारत में लगभग 83 प्रतिशत युवा बेरोज़गार’

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और मानव विकास संस्थान (आईएचडी) द्वारा जारी एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024...

अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने भारत में नागरिकता के धार्मिक आधार पर सवाल उठाया

-स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली | भारत में मोदी सरकार द्वारा विवादित नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किए जाने पर...

दुनिया को ‘इस्लामोफोबिया’ के ख़िलाफ एकजुट होना चाहिए: एंटोनियो गुटेरेस, UN महासचिव

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया को याद दिलाया है कि मुसलमानों...

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पारित हुआ गज़ा में तुरंत युद्धविराम का प्रस्ताव

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | गज़ा में युद्धविराम को लेकर सोमवार को यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में प्रस्ताव...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here