स्टाफ रिपोर्टर | इंडिया टुमारो
नई दिल्ली | सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम डोसा विक्रेता को उसकी दुकान के नाम को लेकर कुछ लोग उसे प्रताडि़त करते हुए नज़र आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डोसे वाले ने अपने ठेले का नाम ‘श्रीनाथ डोसा कॉर्नर’ रखा है. जब कुछ हिन्दुत्ववादी डोसे वाले से उसका नाम पूछे तो उसने अपना नाम जावेद बताया. नाम सुनकर वह लोग भड़क कर कहते हैं, “तुम मुसलमान हो और तुमने अपने ठेले का नाम श्रीनाथ रखा है” यह कह कर दुकान में तोड़-फोड़ शुरू कर देते हैं और धमकी देते हुए दुकान का नाम लिखा बोर्ड फाड़ देते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के विकास बाज़ार का बताया जा रहा है.
हालांकि, मथुरा पुलिस के अनुसार दुकान का मालिक राहुल नाम का व्यक्ति है.
मथुरा पुलिस ने ट्विट कर जानकारी दी है, “इस सम्बन्ध में श्रीनाथ डोसा स्वामी राहुल द्बारा बताया गया कि दि0 18.08.21 को शराब का सेवन किये हुये कुछ लडकों द्वारा काम करने वाले लडकों के साथ अभद्रता की गयी इस सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर कोई तहरीर प्राप्त नही है,लडको के बारे में जानकारी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.”
मामले पर मथुरा पुलिस ने एक ट्वीट किया है जिसमें पुलिस द्वारा कहा गया कि, “विकास मार्केट स्थित श्रीनाथ डोसा कॉर्नर नाम की दुकान पर उसके नामकरण को लेकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया. इसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा संबंधित दुकान के मालिक एवं वहां काम करने वाले लोगों से अज्ञात व्यक्तियों के बारे में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है, जैसे ही उनकी जानकारी मिलती है आगे की कार्यवाही की जाएगी.”
न्यूज़ वेबसाइट दि क्विंट के मुताबिक़, “देवराज पंडित नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया जिसमें दिख रहा है कि कुछ हिंदूवादी उग्र लोगों की भीड़ मथुरा के विकास बाजार में एक मुस्लिम डोसा विक्रेता की दुकान में तोड़फोड़ कर रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाला देवराज पंडित ही इस भीड़ का नेतृत्व कर रहा है.”