https://www.xxzza1.com
Wednesday, April 24, 2024
Home COVID19: नागरिकों की पहल जमाअत इस्लामी ने किया गुरूद्वारे के कोविड सेंटर का दौरा, जल्द शुरू...

जमाअत इस्लामी ने किया गुरूद्वारे के कोविड सेंटर का दौरा, जल्द शुरू करेगी स्वयं का कोविड सेंटर

सैयद ख़लीक अहमद | इंडिया टुमारो

नई दिल्ली | जमाअत इस्लामी हिन्द का एक प्रतिनिधिमंडल इसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में बुधवार को दिल्ली के एतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज में शुरू किए गए 250 बेड के कोविड केयर सेंटर का दौरा किया जो भाई लखी शाह वंजारा कम्युनिटी हॉल में स्थापित किया गया है. इस गुरूद्वारे को गुरुद्वारा बंगला साहेब के नाम से भी जाना जाता है.

जमाअत वाइस प्रेसिडेंट, सलीम इंजीनियर के अनुसार इस दौरे का उद्देश्य कोविड ​​केयर सेंटर के कामकाज को देखना और साथ ही यह जानना था कि सांस की दिक्कत और अन्य समस्याओं का सामना करने पर कोविड रोगियों के लिए ज़रूरी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था गुरुद्वारा किस प्रकार कर रहा है.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए जमाअत इस्लामी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम इंजीनियर ने बताया कि, “गुरुद्वारा बंगला साहेब के ज्ञानी रणजीत सिंह ने उन्हें कोविड केयर सेंटर की सुविधाएं दिखाई और साथ ही कोविड ​​रोगियों के लिए इस तरह के सेंटर स्थापित करने की दिशा में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी जमाअत को दिया.”

ज्ञानी रंजीत सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, “यहां सभी प्रकार की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं. प्रत्येक बेड के लिए दो ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स के अलावा पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर और डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा आदि की सुविधाएं भी शामिल हैं. हम रोगियों को भर्ती करने के लिए दिल्ली सरकार की मंज़ूरी का इंतजार कर रहे हैं.”

उन्होंने बताया कि, “दिल्ली सरकार ने रकाबगंज गुरुद्वारा के साथ करार किया है और दिल्ली सरकार के अधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को गुरुद्वारे का दौरा भी किया और आश्वासन दिया है कि किसी भी मरीज के गंभीर होने और विशेष उपचार की आवश्यकता होने पर उसे सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.”

ज्ञानी रणजीत सिंह ने कहा, “दिल्ली सरकार ने हमें अपना सेंटर शुरू करने से पहले दो दिन इंतजार करने को कहा है. जैसे ही दिल्ली सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलेगी हम रोगियों को भर्ती करना शुरू कर देंगे.”

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा ने 20 एंबुलेंसो की भी व्यवस्था की है. कुछ को स्कूल बसों से एम्बुलेंस में परिवर्तित किया गया है.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल जमाअत के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शफी मदनी ने बताया कि, “जमाअत ने अपने मुख्यालय परिसर के भीतर स्थित स्कॉलर स्कूल में 50-बेड के COVID केयर सेंटर स्थापित करने के लिए काम शुरू कर दिया है. यह सेंटर जमात के लीडर्स और सदस्यों द्वारा शुरू किए गए एनजीओ ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित अल-शिफा अस्पताल की देखरेख में काम करेगा.”

उन्होंने बताया कि, मुझे उम्मीद है कि स्कॉलर स्कूल में COVID केंद्र 15 मई तक चालू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि, “जमाअत राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन ‘लंगर’ केंद्र स्थापित करने पर भी विचार कर रही है और अपने कार्यकर्ताओं के साथ उन चुनिंदा स्थानों के बारे में चर्चा कर रही है जहां ऑक्सीजन की सुविधा स्थापित की जा सकती है.”

जमात के सहयोगी जो दिल्ली में 40-बेड वाले कोविड वार्ड के साथ अल-शिफ़ा अस्पताल चला रहे हैं, उन्होंने महाराष्ट्र में सेकेंड वेव से बुरी तरह से प्रभावित नागपुर में 80-बेड का कोविड केयर अस्पताल स्थापित किया है, जो कि नागपुर प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है. इसी तरह जमाअत के लीडर्स और सदस्य देश में जब पहली बार कोविड ने दस्तक दी थी तब से बेंगलुरु के शिवाजीनगर इलाके में कोविड 19 रोगियों के इलाज के लिए समर्पित प्रसिद्ध एचबीएस अस्पताल भी चला रहे हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

वेलफेयर पार्टी (WPI) ने पीएम मोदी के भाषणों और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया (डब्ल्यूपीआई) ने दो दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले...
- Advertisement -

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख़्त टिप्पणी, कहा- ‘जिला अदालतें आम लोगों का भरोसा खो रहीं’

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला अदालतों की कार्य प्रणाली पर कड़ी टिप्पणी करते...

ईद मिलन समारोह में जमाते इस्लामी अध्यक्ष ने देश में एकता और फिलिस्तीन के साथ एकजुटता का आह्वान किया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक...

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट रद्द करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2004 को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद उच्च...

Related News

वेलफेयर पार्टी (WPI) ने पीएम मोदी के भाषणों और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया (डब्ल्यूपीआई) ने दो दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले...

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख़्त टिप्पणी, कहा- ‘जिला अदालतें आम लोगों का भरोसा खो रहीं’

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला अदालतों की कार्य प्रणाली पर कड़ी टिप्पणी करते...

ईद मिलन समारोह में जमाते इस्लामी अध्यक्ष ने देश में एकता और फिलिस्तीन के साथ एकजुटता का आह्वान किया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक...

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट रद्द करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2004 को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद उच्च...

मदरसा बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य, हाईकोर्ट का फैसला राजनीति से प्रेरित था: यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस

इंडिया टुमारो लखनऊ | सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट के मदरसा शिक्षा अधिनियम 2004 को असंवैधानिक घोषित करने...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here