https://www.xxzza1.com
Tuesday, April 16, 2024
Home COVID19: नागरिकों की पहल ऑक्सिजन उपलब्ध कराने वाले प्यारे ख़ान ने कहा, 'मैं अपने देशवासियों को...

ऑक्सिजन उपलब्ध कराने वाले प्यारे ख़ान ने कहा, ‘मैं अपने देशवासियों को मरते हुए नहीं देख सकता’

मसीहुज़्ज़मा अंसारी | इंडिया टुमारो

नई दिल्ली | महाराष्ट्र का नागपुर शहर जहां RSS का मुख्यालय भी है, कोरोना महामारी के दौर में ऑक्सिजन की किल्लत का सामना कर रहा है. संकट के इस समय में एक मुस्लिम व्यापारी प्यारे ख़ान ने आगे बढ़कर इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार की मदद की है और 20 ऑक्सिजन टैंकरों का इंतज़ाम किया है.

प्यारे ख़ान ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते हैं और अपने पैसे से नागपुर शहर के लिए जीवन रक्षक गैस के 20 टैंकरों का इंतजाम किया है.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए प्यारे ख़ान ने कहा, “देश एक बड़ी महामारी से जूझ रहा है, देश के लोग परेशान हैं ऐसे में बतौर नागरिक हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम आगे बढ़कर अपने लोगों की मदद करें.”

उन्होंने बताया कि, “अख़बारों और न्यूज़ चैनलों के माध्यम से उन्हें पता चला कि महामारी में नागपुर इस जीवन रक्षक गैस की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में हमने सरकार और अपने लोगों की मदद करने का फैसला किया.”

प्यारे ख़ान अब तक 20-22 ऑक्सीजन टैंकरों का इंतजाम कर चुके हैं और इसमें लगभग एक करोड़ रूपये खर्च कर कर चुके हैं.

उन्होंने बताया कि, नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में उन्होंने यह गैस की सुविधा उपलब्ध कराई है.

इंडिया टुमारो के इस सवाल पर कि आप को लोगों की मदद के लिए किस बात ने प्रेरित किया, जवाब में प्यारे ख़ान कहते हैं, “मुझे इंसान होने की ज़िम्मेदारी ने प्रेरित किया है.”

इस सवाल पर कि ऐसे कार्यों से मुसलमानों की समाज में क्या इमेज बनती है, प्यारे ख़ान ने कहा कि, “हमारी इमेज सामाज में हमारे कर्म और किरदार से होती है. जब हम कोई अच्छा काम करते हैं तो इज़्ज़त और तारीफ के साथ-साथ हमारा काम समाज में हमारी पहचान और इमेज को बनाता है. हमारा कोई भी अच्छा काम हमारे पूरे समाज को गौरवान्वित महसूस कराता है.”

प्यारे ख़ान ने कहा कि, “हम सभी को एक अच्छे इंसान और ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाना चाहिए. इस्लाम की भी यही शिक्षा है.”

प्यारे ख़ान ने बताया कि इससे पहले भी लॉकडाउन में उन्होंने लोगों की सेवा की थी. उन्होंने तीन महीने तक किचन चलाया था और जो ड्राइवर हैं उनके लिए भोजन की व्यवस्था की थी.

उन्होंने कहा कि, “हम से जो भी देश समाज के लिए हो सकता है वो करते हैं और आगे भी करते रहेंगे.

उन्होंने सरकारी कोविड अस्पतालों में ऑक्सिजन के लिए 50 लाख रूपये दिये हैं.

प्यारे ख़ान में कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने में लोगों की मदद करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

प्यारे खान का जीवन संघर्षों भरा रहा है. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर संतरे बेचने से अपने काम की शुरुआत की थी और आज अपनी मेहनत के दम पर 400 करोड़ रुपए से भी अधिक के टर्नओवर वाली ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट रद्द करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2004 को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद उच्च...
- Advertisement -

मदरसा बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य, हाईकोर्ट का फैसला राजनीति से प्रेरित था: यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस

इंडिया टुमारो लखनऊ | सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट के मदरसा शिक्षा अधिनियम 2004 को असंवैधानिक घोषित करने...

2014 के बाद से भ्रष्टाचार के मामलों में जांच का सामना कर रहे 25 विपक्षी नेता भाजपा में शामिल

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर काफी समय से ये आरोप लगते रहे हैं...

गज़ा में पिछले 24 घंटों में 54 फिलिस्तीनियों की मौत, अब तक 33,091 की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | गज़ा में पिछले 24 घंटों में इज़रायली हमलों के दौरान कम से कम 54...

Related News

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट रद्द करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2004 को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद उच्च...

मदरसा बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य, हाईकोर्ट का फैसला राजनीति से प्रेरित था: यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस

इंडिया टुमारो लखनऊ | सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट के मदरसा शिक्षा अधिनियम 2004 को असंवैधानिक घोषित करने...

2014 के बाद से भ्रष्टाचार के मामलों में जांच का सामना कर रहे 25 विपक्षी नेता भाजपा में शामिल

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर काफी समय से ये आरोप लगते रहे हैं...

गज़ा में पिछले 24 घंटों में 54 फिलिस्तीनियों की मौत, अब तक 33,091 की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | गज़ा में पिछले 24 घंटों में इज़रायली हमलों के दौरान कम से कम 54...

IIT मुंबई के 36 प्रतिशत छात्रों को नहीं मिला प्लेसमेंट, राहुल गांधी ने BJP को बताया ज़िम्मेदार

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने एक रिपोर्ट को साझा करते हुए केंद्र सरकार और...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here