मसीहुज़्ज़मा अंसारी | इंडिया टुमारो
लखनऊ | देश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है और हर दिन हज़ारों मौतें दर्ज की जा रही हैं. एक बड़ी संख्या ऑक्सीजन की कमी से त्रस्त है. केंद्र और राज्य सरकारें दोषारोपण में व्यस्थ हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के सरवर अली ने अपने प्रयासों से बहराइच मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगवाकर एक नई मिसाल पेश की है.
सरवर अली ने ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर पैसे जमा किए और गुड़गांव से ऑक्सिजन प्लांट मंगवाकर मेडिकल कालेज में लगवा दिया.
इंडिया टुमारो से बात करते हुए सरवर अली ने बताया कि, “लोग ऑक्सीजन की कमी से परेशान थे और जितनी मांग थी उतनी पूर्ति नहीं होने के कारण लोगों की जानें जा रही थी जिसे देखते हुए हमने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का फैसला किया.”
ये ख़बर सभी के लिए बहुत ही प्रेरित करने वाली और उम्मीद भरी है जो ऑक्सीजन की कमी से परेशान हैं और अपने आस-पास लोगों को मरता हुआ देख रहे हैं.
इसके साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है कि एक आम इंसान अपने प्रयासों से 16 लाख में ऑक्सीजन प्लांट लगवा सकता है तो सरकारें और जनता के चुने हुए प्रतिनिधि जो अपने चुनाव में करोड़ों रुपए ख़र्च करते हैं वो इस तरह के प्रयास क्यों नहीं करते?
इंडिया टुमारो को सरवर ने बताया कि, “हमने दोस्तों की मदद से 16 लाख रुपए इकट्ठा किए और गुड़गांव की कम्पनी से संपर्क कर ऑक्सीजन प्लांट मंगाया और सोमवार को यह प्लांट बहराइच मेडिकल कालेज में स्थापित भी हो गया. सोमवार रात 9 बजे से मरीज़ों को ऑक्सीजन की सप्लाई भी शुरू हो गई है.”
इस ऑक्सीजन प्लांट से लगभग 25 बेड को ऑक्सीजन दिया जा सकेगा. अगर किसी मरीज़ को 24 घंटे ऑक्सीजन की ज़रूरत है तो यह संख्या कुछ कम भो हो सकती है.
इंडिया टुमारो से बात करते हुए सरवर ने बताया कि, “यह प्लांट इतना बड़ा नहीं है कि पूरे शहर की या मेडिकल कालेज की सभी ज़रूरत को पूरा कर सके लेकिन यह इमरजेंसी में 20-25 मरीज़ों के लिए ज़रूर मददगार साबित होगा.”
सरवर अली (40) पेशे से बिजली विभाग में ठेकेदार हैं और बहराइच शहर के सलारगंज मोहल्ले के निवासी हैं. पिछले वर्ष लॉकडाउन में भी सरवर अली और उनके दोस्तों ने ज़रूरतमंदों को 17 हज़ार राशन किट बांटा था.
सरवर अली ने इंडिया टुमारो को बताया कि, “गुड़गांव से ऑक्सीजन प्लांट लाने और उसे लगाने में प्रशासन ने काफी मदद की.”
उन्होंने बताया कि, “इस काम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शंभु कुमार ने काफी मदद की और उनके सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लाने और लगवाने का काम बहुत आसान हो गया. साथ ही जॉइंट मजिस्ट्रेट ने भी हमारी काफी मदद की.”