https://www.xxzza1.com
Wednesday, April 24, 2024
Home राजनीति राजस्थान के छबड़ा में साम्प्रदायिक झड़प के बाद कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थान के छबड़ा में साम्प्रदायिक झड़प के बाद कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं बंद

रहीम ख़ान | इंडिया टुमारो

जयपुर | राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा कस्बे में दो समुदाय के युवकों में बाइक खड़ी करने को लेकर हुई कहासुनी और झगड़े ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया. रविवार को दोपहर में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में दंगाईयों ने दोनों समुदाय के लोगों की करीब एक दर्जन दुकानों में आग लगा दी. बारां जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने हालात बेकाबू होने पर छबड़ा कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया है. कोटा संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पूरे बारां जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा और एसएमएस सेवा को बंद कर दिया है.

क्या है पूरा मामला, कैसे भड़की हिंसा ?

शनिवार को शाम 5 बजे छबड़ा के धरनावदा चौराहे पर बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी होने पर हुए झगड़े में दो युवक कमल सिंह गुर्जर और राकेश नागर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनका अभी उपचार चल रहा है.

इस झगड़े की ख़बर मिलने पर हिंदू संगठनों द्वारा छबड़ा पुलिस स्टेशन पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई. छबड़ा पुलिस ने थानाधिकारी रामानंद यादव के नेतृत्व में 5 आरोपियों में से 3 आरोपियों आबिद,समीर और फरीद को शनिवार शाम 8 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. प्रदर्शनकारी दो अन्य आरोपी असलम तोता व बिट्टू की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने 24 घंटे में अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरने को समाप्त करवा दिया.

शनिवार शाम को ही घायल युवकों के समर्थकों ने धरनावदा चौराहे पर एकत्रित होकर समुदाय विशेष की कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ कर दी और गरीब अंडे वाले के अंडे भी फोड़ दिए.

घटनाक्रम के बाद आसपास के थानों की पुलिस छबड़ा में तैनात कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल भी छबड़ा में लगाया गया है.

रविवार को सुबह से ही हिंदू संगठनों के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद करवाना शुरू कर दिया और हिल व्यू कालोनी में स्थित हिल व्यू होटल रिसोर्ट और समुदाय विशेष की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर दी. कथित रूप से कुछ उपद्रवियों ने हिल व्यू कालोनी में स्थित एक मस्जिद पर भी पथराव कर दिया. साथ ही इंद्रा कालोनी में स्थित सब्जी मंडी में समुदाय विशेष की दुकानों में आग लगा दी.

इस बात की खबर समुदाय विशेष के लोगों को मिलने पर उनमें आक्रोश फेल गया और उपद्रवियों ने अलीगंज बाजार में स्थित कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी.

देर शाम तक दोनों समुदाय की तरफ से आगजनी की घटनाओं की ख़बर आ रही थी जिसके बाद प्रशासन ने छबड़ा कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी.

क्या कहना है क्षेत्रीय विधायक का?

छबड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने इंडिया टुमारो को बताया कि छबड़ा में आज हुई घटना निंदनीय है. उनका कहना था कि शनिवार शाम लड़कों के बीच हुई घटना को अगर स्थानीय पुलिस गंभीरता से लेती तो आज की घटना टाली जा सकती थी. शनिवार की घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों को लगता कि पुलिस सुस्ती छोड़कर कार्यवाही कर रही है तो आज की दुर्घटना घटित नहीं होती. यह स्थानीय पुलिस की नाकामी है कि छबड़ा में आजाद सर्किल से लेकर अलीगंज व लोटाभैरुं में भारी नुकसान हुआ, जिसमें निरपराध व्यापारियों की दुकानें जलाई गई. मैं लोगों से शांति-सद्भावना बनाए रखने की अपील करता हूं और पुलिस को आगाह करता हूं कि बेकसूर लोगों को झूठे मुकदमों में न फंसाया जाए.

औकाफ कमेटी के सदर अतीक भारती ने इंडिया टुमारो को बताया कि आगजनी की जो भी घटनाएं हुई हैं वो सब दुखदायी है. हमारी हमेशा से ही यही कोशिश रही है कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के वजह से पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो गया है. हमने पुलिस प्रशासन को पहले ही आगाह किया था कि कुछ लोग क्षेत्र का माहौल खराब करना चाहते हैं ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए लेकिन पुलिस प्रशासन ने हिंदू संगठनों के दंगाईयों को गिरफ्तार करने की जगह उन्हें उपद्रव करने दिया जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हुआ.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

वेलफेयर पार्टी (WPI) ने पीएम मोदी के भाषणों और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया (डब्ल्यूपीआई) ने दो दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले...
- Advertisement -

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख़्त टिप्पणी, कहा- ‘जिला अदालतें आम लोगों का भरोसा खो रहीं’

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला अदालतों की कार्य प्रणाली पर कड़ी टिप्पणी करते...

ईद मिलन समारोह में जमाते इस्लामी अध्यक्ष ने देश में एकता और फिलिस्तीन के साथ एकजुटता का आह्वान किया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक...

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट रद्द करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2004 को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद उच्च...

Related News

वेलफेयर पार्टी (WPI) ने पीएम मोदी के भाषणों और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया (डब्ल्यूपीआई) ने दो दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले...

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख़्त टिप्पणी, कहा- ‘जिला अदालतें आम लोगों का भरोसा खो रहीं’

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला अदालतों की कार्य प्रणाली पर कड़ी टिप्पणी करते...

ईद मिलन समारोह में जमाते इस्लामी अध्यक्ष ने देश में एकता और फिलिस्तीन के साथ एकजुटता का आह्वान किया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक...

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट रद्द करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2004 को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद उच्च...

मदरसा बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य, हाईकोर्ट का फैसला राजनीति से प्रेरित था: यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस

इंडिया टुमारो लखनऊ | सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट के मदरसा शिक्षा अधिनियम 2004 को असंवैधानिक घोषित करने...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here