सैयद सुजील अहमद | इंडिया टुमारो
बेंगलुरु | फेडरेशन ऑफ मुस्लिम एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (इंडिया), कर्नाटक चैप्टर ने अपने युट्यूब चैनल “FMEII Karnataka 9 th Class” और “FMEII Karnataka 10 th Class” पर ग्रेड 9 और 10 के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की हैं.
प्रारंभ में, कक्षाएं अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी, लेकिन बाद में उर्दू माध्यम के लिए भी क्लासेज़ शुरू की जाएंगी. इन ऑनलाइन क्लासेज़ में शामिल होने के लिए, छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करने और दाखिला लेने की आवश्यकता है. दूसरे चरण में, संगठन कक्षा 6 व 7 के छात्रों के लिए भी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहा है.
कोविड-19 महामारी के दौरान स्कूलों और छात्रों की मदद के लिए मुफ्त ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. क्योंकि आर्थिक कठिनाइयों के कारण राज्य के कई छोटे छोटे स्कूल बंद हो गए हैं और वो ऑनलाइन क्लासेज़ चलाने में असमर्थ हैं.
कर्नाटक राज्य स्कूल सिलेबस के तहत आने वाले सभी विषयों के लिए (भाषाओं को छोड़कर) एक केंद्रीय लोकेशन से ऑनलाइन कक्षाएं प्रसारित की जा रही हैं. इन क्लासेज़ को 40 मिनट तक लाइव चलाया जाएगा, जिसमें 20 मिनट का विद्यार्थियों से संवाद का सेशन भी शामिल है, और रिकॉर्ड किए गए लेक्चर्स बाद में देखने हेतु छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे. कक्षाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 से 11 बजे और दोपहर 2 से 3 बजे के बीच संचालित की जाएंगी.
रविवार को एक लाइव वेबिनार में ऑनलाइन क्लासेज़ का शुभारंभ करते हुए, जमात-ए-इस्लामी हिंद कर्नाटक के प्रमुख डॉ० बेलगामी मोहम्मद साद ने कहा कि, “कोविड-19 महामारी हमारे लिए एक वरदान साबित हो सकती है यदि हम अपने फायदों के लिए शिक्षा के मापदंडों को ऊंचा उठाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और शिक्षा का डिजिटलीकरण करें, विशेष रूप से छात्राओं के लिए यदि हम ऐसा करें तो.”
हालांकि, उन्होंने सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि स्कूल कैंपस में मिलने वाली शिक्षा का केवल दस प्रतिशत लाभ ही ऑनलाइन क्लासेज़ से मिलता है.
इन ऑनलाइन क्लासेज़ के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अल्पसंख्यक स्कूल, कार्यक्रम समन्वयक मकबूल अहमद से 9535745576 पर कॉल के माध्यम से या [email protected] पर ईमेल कर
संपर्क कर सकते हैं.