मसीहुज़्ज़मा अंसारी | इंडिया टुमारो
मुंबई | महाराष्ट्र पुलिस की रायगढ़ यूनिट ने बुधवार की सुबह रिपब्लिक टीवी के मालिक और मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी को आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में गिरफ्तार किया है.
अर्णब पर दो साल पुराने मामले को लेकर कार्रवाई की गई है. आर्किटेक्ट अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने मई 2018 में आत्महत्या कर लिया था. सुइसाइड नोट में अर्नब पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात कही गई थी.
पुलिस टीम ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब को मुंबई स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है.
अर्नब की गिरफ्तारी पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गोस्वामी की गिरफ्तारी को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया है.
उन्होंने ट्विट कर कहा, “मुंबई में प्रेस-पत्रकारिता पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है. यह इमरजेंसी की तरह ही महाराष्ट्र सरकार की कार्यवाही है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं.”
अर्नब की गिरफ्तारी पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार बदले की भावना से काम नहीं करती है. महाराष्ट्र में कानून का राज है और पुलिस को कोई सबूत मिले होंगे तभी गिरफ्तारी हुई है.
संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “महाराष्ट्र की सरकार कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती, महाराष्ट्र में कानून का राज है। पुलिस को जांच में कोई सबूत हाथ लगा होगा तो पुलिस किसी पर भी कार्रवाई कर सकती है.”
क्या है पूरा मामला?
अर्णब पर दो साल पुराने मामले को लेकर कार्रवाई की गई है. आर्किटेक्ट अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने मई 2018 में आत्महत्या कर लिया था. वह रायगढ़ ज़िले में अलीबाग के अपने बंगले में मृत पाए गए थे. उन्होंने एक सुइसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें अन्वय ने आरोप लगाया था कि वह आत्महत्या के लिए मजबूर हैं क्योंकि अर्णब ने उन्हें 5.40 करोड़ रुपये की बकाया राशि का पेमेंट नहीं किया और उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है इसलिए वह यह कदम उठाने के लिए मजबूर हैं.
पीड़ित की पत्नी अक्षता नाइक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 2018 में अर्णब गोस्वामी सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.
अर्णब गोस्वामी और दो अन्य के ख़िलाफ़ चार्जशीट पेश करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं होने की बात कहते हुए स्थानीय पुलिस ने केस को पिछले साल बंद कर दिया था.
इस साल राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि अन्वय नायक की बेटी अदन्या की माँग पर सीआईडी केस की जाँच करेगी. देशमुख ने ट्वीट कर कहा था, “अदन्या नाइक ने मुझसे शिकायत की थी कि अलीबाग पुलिस ने अर्णब गोस्वामी के रिपब्लिक से बकाया भुगतान न करने की जाँच नहीं की थी, इसी कारण मई 2018 में उनके उद्यमी पिता और दादी को आत्महत्या के लिए मजबूर हुए थे. मैंने मामले की सीआईडी जाँच का फिर से आदेश दिया है.”
ज्ञात हो कि पिछले महीने भी मुंबई पुलिस ने दो अन्य मामलों में अर्नब पर दर्ज एफ़आईआर को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया था. अर्नब पर दर्ज ये दोनों एफ़आईआर उनके टीवी कार्यक्रम के प्रसारणों को लेकर हैं.