इंडिया टुमारो
नई दिल्ली | मऊ जिला प्रशासन ने रविवार को जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी के एक होटल को ध्वस्त कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के मऊ ज़िले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी व बेटों के नाम से चल रहे गज़ल होटल पर सरकार ने रविवार को बुलडोजर चलाया.
प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई पर मुख़्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफज़ाल अंसारी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है.
यह पूरी प्रक्रिया एडीएम व एसपी सिटी की देखरेख में की गई. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला प्राधिकरण बोर्ड ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की अपील खारिज कर दी थी.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, राज्य के प्रवक्ता ने कहा कि, “जिला प्रशासन ने 8 अक्टूबर को होटल ग़ज़ल को ध्वस्त करने का आदेश पारित किया था. होटल मालिकों ने इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली. जिला प्राधिकरण बोर्ड द्वारा भी अंसारी के बेटों- अब्बास अंसारी और उमर अंसारी की अपील खारिज कर दी गई.”
रविवार को, होटल पर काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और उसे ध्वस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा दो बुलडोज़र लगाए गए थे.
अगस्त में, मऊ ज़िले में अंसारी के सहयोगियों द्वारा चलाए जा रहे एक संदिग्ध अवैध बूचड़खाने को बंद कर दिया गया था और अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी और उसके दो भाइयों शरज़ल अंसारी और अनवर शहज़ाद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सरकार ने कहा है, “पिछले कुछ महीनों में, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अंसारी और उसके सहयोगियों की 45 करोड़ की अवैध संपत्ति को पूर्वी उत्तर प्रदेश में जब्त किया गया है, जिसमें वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, आज़मगढ़ और लखनऊ शामिल हैं. इसके अलावा, 45 करोड़ रुपये से अधिक की गैंग की वार्षिक कमाई भी जब्त कर ली गई और उनके गिरोह के 96 सदस्यों को भी हाल के दिनों में गिरफ्तार किया गया है.”
अंसारी के सहयोगियों में से रहे राकेश पांडे, जो 2005 में भाजपा विधायक कृष्णनंद राय की हत्या में सह-अभियुक्त थे को लखनऊ पुलिस ने अगस्त में एक मुठभेड़ में मारा था.
अंसारी वर्तमान में पंजाब के रोपड़ जेल में हैं और कई आपराधिक मामलों के आरोपों का सामना कर रहे हैं.
गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद को भी इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. सरकार ने प्रयागराज में उनके घर को अगस्त में ध्वस्त कर दिया था.
बसपा सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने अपने भाई मुख्तार अंसारी समेत परिवार के अनेक सदस्यों के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा है, “गाजीपुर में होटल को ध्वस्त करना राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई का उदाहरण है.
सांसद अफज़ाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, “लोकसभा चुनाव में गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन सभा हुई और सारी ताकत झोंकने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा सवा लाख वोटों से बुरी तरह गए जिसकी बौखलाहट में भाजपा सरकार राजनीतिक प्रतिशोध में काम कर रही है.”