‘हमारा काम पूरी तरह से पारदर्शी है’, NIA के छापे के बाद ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन का बयान

ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के महासचिव टी. आरिफ अली ने बताया कि संस्था रोज़गार प्रोजेक्ट के जरिए महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम करती है. फाउंडेशन देश के कई हिस्सों में अस्पताल, स्कूल और डिस्पेंसरी भी चलाती है. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की गतिविधियां हमेशा से पारदर्शी रही हैं और सारे रेकॉर्ड्स ऑडिट किए जाते हैं.

0
1008

इंडिया टुमारो

नई दिल्ली | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को टेरर फंडिंग के आरोप में दिल्ली के दो गैर सरकारी संगठनों और कश्मीर घाटी में चार एनजीओ कार्यालयों पर छापे मारे है.

दिल्ली के एनजीओ में चैरिटी अलायंस और ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन (HWF) पर छापे मारे गए हैं जबकि कश्मीर में फलाह-ए-आम ट्रस्ट- श्रीनगर, जेके यतीम फाउंडेशन- कुपवाड़ा, साल्वेशन मूवमेंट और जेके वॉयस ऑफ़ विक्टिम्स के ठिकानों पर तलाशी ली गई है.

एनआईए द्वारा की गई इस कार्रवाई पर ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ने बयान जारी कर कहा है कि संस्था द्वारा किए जा रहे सभी काम पारदर्शी और ऑडिटेड हैं. यदि एनआईए या अन्य सरकारी एंजेसियों को किसी भी सम्बंध में कोई जांच या पूछताछ करनी है तो  संस्था सहयोग के लिए तैयार है.

मीडिया को जारी बयान में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के महासचिव टी. आरिफ अली ने कहा है कि, “गुरुवार सुबह 7:30 बजे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के 20 के लगभग अधिकारियों ने अबुल फजल एन्क्लेव, ओखला में स्थित संस्था के ऑफिस पर छापेमारी की है.”

उन्होंने कहा कि एनआईए द्वारा संस्था के अकाउंट सेक्शन, सी.ई.ओ. ऑफिस और जनसंपर्क विभाग से कुछ फाइलें, काग़ज़ात और कंप्यूटर व लैपटॉप आदि जब्त किए गए हैं साथ ही फाउंडेशन के ट्रेजरार मोहम्मद जाफर और कार्यवाहक सीईओ नौफल पीके से पूछताछ भी की गई है.

उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि देशभर में पिछले 12 सालों से शिक्षा, स्वास्थ, रोज़गार, पानी के स्रोत विकसित करना, ट्यूबवेल लगाना, कुंए बनवाना, माइक्रोफाइनांस, राहत कार्य और पुनर्वास जैसे कामों में सक्रिय है.

उन्होंने दावा किया कि फाउंडेशन एक रजिस्टर्ड संस्था है अपने सभी कार्य कानूनी दायरों और संविधान की सीमाओं में रहते हुए करती है.

ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के महासचिव टी. आरिफ अली ने बताया कि संस्था रोज़गार प्रोजेक्ट के जरिए महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम करती है. फाउंडेशन देश के कई हिस्सों में कई अस्पताल, स्कूल और डिस्पेंसरी भी चलाती है.

उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की गतिविधियां हमेशा से पारदर्शी रही हैं और सारे रेकॉर्ड्स ऑडिट किए जाते हैं.

फाउंडेशन ने कहा है कि वह एनआईए और सभी सरकारी एंजेसियों को किसी भी प्रकार की जांच में सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं.

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में 10 अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा जिसमें अंग्रेज़ी दैनिक ग्रेटर कश्मीर की ऑफिस भी शामिल है.

एनआईए द्वारा बुधवार को मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के घर की भी तलाशी ली गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here