https://www.xxzza1.com
Monday, October 28, 2024
Home ह्यूमन राइट्स दिल्ली: बटला हॉउस के धोभीघाट की 300 झुग्गियों को प्रशासन ने गिराया,...

दिल्ली: बटला हॉउस के धोभीघाट की 300 झुग्गियों को प्रशासन ने गिराया, सैकड़ों परिवार सड़कों पर

मसीहुज़्ज़मा अंसारी | इंडिया टुमारो

नई दिल्ली | दिल्ली में गुरुवार को ओखला के बटला हाउस इलाके में धोबी घाट पर स्थित लगभग 300 झुग्गियों को प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के दायरे में आने के कारण गिरा दिया गया. रहने की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण सैंकड़ों परिवार संकट में हैं.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए वहां मौजूद पीड़ित परिवारों ने बताया कि धोबी घाट पर लगभग 800 से 1000 तक झुग्गियां हैं जबकि 300 के करीब झुग्गियों को डीडीए द्वारा गिराया गया है.

अधिकतर परिवार वहां दस से पंद्रह सालों से रह रहे हैं. सभी झुग्गियों को पहचान के लिए नंबर भी दिया गया था जो वहां रहने वाले परिवारों के आधार कार्ड पर दर्ज हैं.

झुग्गियों में रहने वाले परिवारों का आरोप है कि प्रशासन ने उन्हें कार्रवाई से पहले कोई नोटिस नहीं दिया और अचानक पुलिस बल के साथ आकर घरों को गिरा दिया जिसके कारण उनके गृहस्थी के सभी सामान नष्ट हो गए.

हालांकि प्रशासन का कहना है कि उन्हें इस कार्रवाई की पूर्व सूचना दी गई थी.

#Delhi #BatlaHouse #Okhlaदिल्ली में बटला हाउस के करीब धोबी घाट पर प्रशासन द्वारा गिराई गईं झुग्गियां. पीड़ित परिवारों ने इंडिया टुमारो से साझा की आप बीती.Report: Masihuzzama Ansari

Posted by India Tomorrow Hindi on Friday, September 25, 2020

कार्रवाई में प्रभावित परिवारों का कहना था कि उनसे वादा किया गया था कि जहाँ झुग्गी है वहीं मकान मिलेंगे. मगर हमारी जहाँ झुग्गियां थी उसे भी गिरा दिया गया और ये जगह हमसे खाली कराई जा रही है.

पास में ही प्रशासन द्वारा कुछ देर पहले ही लगाया गया एक बोर्ड दिखा जिस पर लिखा था कि ये डीडीए की ज़मीन है और यहाँ अवैध निर्माण या खनन करना मना है.

पीड़ित परिवारों ने इंडिया टुमारो से अपनी आप बीती साझा की है.

आरोप है कि प्रशासन ने ये कार्रवाई अचानक की है जिसके कारण झुग्गियों में रह रहे लोगों को काफी नुकसान हुआ है और कार्रवाई में कई लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है.

प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने वाले लोगों को पुलिस थाने ले गई और शाम तक उन्हें थाने में रखा गया जिनमें एक बेवा महिला अनवरी भी थी.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए अररिया की रहने वाली अनवरी ने कहा, “जब हमारा घर गिराया जाने लगा तो हम इसका विरोध करने पहुंचे मगर महिला पुलिसकर्मियों ने मुझे पकड़ कर जीप में बैठाया और थाने ले गईं. जब शाम को हम घर लौटे तो सब कुछ ख़त्म हो गया था.”

मुरादाबाद के इकरार हुसैन का पैर और हाथ प्रशासन की इस कार्रवाई में बुरी तरह ज़ख्मी हो गया.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए इकरार हुसैन कहते हैं, “जब जेसीबी मशीन हमारे घरों को गिराने लगी तो मैं अपने ज़रूरी सामान निकालने के लिए अपने घर में गया मगर तब तक मेरे घर को गिरा दिया गया और जेसीबी से मेरा पैर ज़ख्मी हो गया और हाथ व सर में चोटें आईं.”

इकरार मज़दूरी का काम करते हैं और पिछले 25 वर्षों से इसी झुग्गी में रहते आए हैं. पैर ज़ख्मी हो जाने और छत छिन जाने के कारण रोज़ी और मकान को लेकर चिंतित हैं.

बिहार के फारबिसगंज के मोहम्मद असलम ने इंडिया टुमारो को बताया कि, “हम मज़दूरी करते हैं और बहुत मुश्किल से अपनी गृहस्थी बनाए थे मगर एक झटके में ही तोड़ दिया गया. अगर हमें थोड़ा समय दिया जाता तो हम अपने ज़रूरी सामान तो बाहर निकाल लेते.”

अचानक हुई इस कार्रवाई के कारण सैकड़ों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.

यहां रह रहे सैकड़ों परिवार सरकार से मदद की उम्मीद लगाए हुए हैं लेकिन अब तक कोई सहायता नहीं मिली है.

प्रभावित परिवारों का कहना है कि अभी तक कोई भी सरकारी अधिकारी या नेता उनसे मिलने या उन्हें मदद का आश्वासन देने नहीं पहुंचा.

बटला हाउस और आस-पास के इलाके के लोग पीड़ितों के खाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत में लगातार हो रही मौत के मामलों पर उठते सवाल

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लगातार पुलिस हिरासत में मौतें हो रही हैं। पुलिस...
- Advertisement -

वीमेन एजुकेशन एंड एम्पावरमेंट ट्रस्ट -TWEET ने महिला सशक्तिकरण अभियान के 5 साल पूरे किए

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | महिला शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संगठन "द वीमेन एजुकेशन एंड एम्पावरमेंट ट्रस्ट"...

चंद्र बाबू नायडू ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल से वक्फ बिल पर समर्थन करने का आश्वासन दिया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना फज़लुर्रहीम मुजद्दिदी के नेतृत्व में...

मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों से निपटने में NHRC पर उठे सवाल, आयोग ने किया खारिज

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | एनजीओ समूह – ऑल इंडिया नेटवर्क ऑफ एनजीओ एंड इंडिविजुअल्स (AiNNI) और एशियन एनजीओ...

Related News

उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत में लगातार हो रही मौत के मामलों पर उठते सवाल

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लगातार पुलिस हिरासत में मौतें हो रही हैं। पुलिस...

वीमेन एजुकेशन एंड एम्पावरमेंट ट्रस्ट -TWEET ने महिला सशक्तिकरण अभियान के 5 साल पूरे किए

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | महिला शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संगठन "द वीमेन एजुकेशन एंड एम्पावरमेंट ट्रस्ट"...

चंद्र बाबू नायडू ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल से वक्फ बिल पर समर्थन करने का आश्वासन दिया

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना फज़लुर्रहीम मुजद्दिदी के नेतृत्व में...

मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों से निपटने में NHRC पर उठे सवाल, आयोग ने किया खारिज

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | एनजीओ समूह – ऑल इंडिया नेटवर्क ऑफ एनजीओ एंड इंडिविजुअल्स (AiNNI) और एशियन एनजीओ...

हिमाचल प्रदेश में क़ानून के शासन का अभाव, मुसलमान भय के माहौल में जी रहे: APCR रिपोर्ट

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here