https://www.xxzza1.com
Friday, March 29, 2024
Home इकॉनमी आज़मगढ़: गौवंश के शवों के मिलने से लोगों को साज़िश का अंदेशा,...

आज़मगढ़: गौवंश के शवों के मिलने से लोगों को साज़िश का अंदेशा, प्रशासन की अफवाहों से बचने की अपील

लखनऊ, 11 अगस्त | आज़मगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कई स्थानों पर गौवंश के शवों के मिलने की खबरें आ रही हैं. इस प्रकार अलग-अलग स्थानों पर मिले गौवंश के शवों से लोग साज़िश का अंदेशा ज़ाहिर कर रहे हैं. हालांकि, इन खबरों को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रशासन पर इस मामले में कार्रवाई करने का दबाव बनाया है.

अचानक गौवंश के शवों की बरामदगी से लोग हैरत में हैं साथ ही इसके पीछे साज़िश की बात भी कही जा रही है.

इस मामले में रिहाई मंच ने इसे पूरी तरह से साज़िश करार देते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

आज़मगढ़ के अख़बारों में छपी ख़बरों में भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने गौवंश की संख्या बताकर आरोप लगाते हुए कहा है कि, “ये बूचड़खानों में सप्लाई होनी थी, सप्लाई न होने के कारण नहर में फेंक दिया गया.”

भाजपा अध्यक्ष द्वारा इस तरह गौवंश की संख्या बताने को भी लोग संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव ने कहा कि, “5 अगस्त 2020 को थाना मेंहनगर और 6 अगस्त को सरायमीर के शेरवां की नहर से दर्जनों गौवंशीय मवेशियों के शव मिलने की सूचना मीडिया माध्यमों से आई.”

उन्होंने कहा कि, “एक साथ अलग-अलग स्थानों पर लगभग एक जैसी संख्या में गोवंश के शव पाए जाने से साज़िश की आशंका और गहरी हो जाती है. पूर्व की कई घटनाओं को देखते हुए इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि गौवंश के शव कहीं से लाकर डाले गए हों.”

समाजवादी पार्टी आज़मगढ़ के अध्यक्ष हवलदार यादव इस मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि सरकार की अनदेखी के कारण बहुत से गौवंश दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं जिसके कारण उनकी मौतें हो रही हैं.

इंडिया टुमारो से बात करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि, “किसानों ने खेतों में सब्ज़ी उगाना छोड़ दिया है क्योंकि गौवंश के खेतों में अधिक संख्या में आजाने के कारण फसल नष्ट हो जाती है. किसान परेशान हैं. गौशालाओं की बुरी स्थिति है. गौ सेवा के योगी सरकार के दावे खोखले हैं.”

उन्होंने गौशालाओं पर सरकार द्वारा ख़र्च किए जाने वाले बजट पर सवाल उठाते हुए कहा, “सरकार का ये दावा कि वो गौशालाओं को बजट आवंटित कर गौवंश की सुरक्षा कर रही है, सरासर झूठ और खोखली बातें हैं. अगर गौशालाओं पर सरकार सही से ध्यान देती तो इस प्रकार सड़कों पर दुर्घटना के कारण गौवंश के जगह-जगह शव न मिलते.”

आज़मगढ़ कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष नजम सईद इस मामले को भाजपा की गाय के नाम पर सियासत क़रार देते हैं.

उन्होंने इंडिया टुमारो से बात करते हुए कहा, “गौवंश के शव मिलने पर शुरू में भाजपा ने बयानबाज़ी की फिर अचानक शांत हो गए. शायद उनका गौवंश के शव पर राजनीति का षणयंत्र सफल नहीं हो पाया.”

उन्होंने भी इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि, “खेतों में अधिक संख्या में गौवंश फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसान परेशान हैं. हर दिन कहीं न कहीं सड़कों पर गाड़ियों से टकराकर गौवंश घायल हो रहे हैं. गौशालाओं की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं हैं.”

ज्ञात हो कि ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जहाँ गौ हत्या कर सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने की कोशिश की गई है.

इस से पहले इसी प्रकार के एक मामले में बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या हो गई थी जिसका आरोप भाजयुमो, बजरंगदल, हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओं पर लगा था.

राजीव यादव ने बताया कि, “इससे पूर्व गोंडा में दीक्षित बंधु राम सेवक दीक्षित और मंगल दीक्षित ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी. उन्होंने रात में गांव के गणेश प्रसाद का बछड़ा काटकर साम्प्रदायिक दंगा कराने की साजिश की थी मगर गांव के ही एक हिंदू व्यक्ति ने उनकी पुलिस में शिकायत की और दीक्षित बंधु मौके पर ही बछड़े और वध के उपकरणों के साथ गिरफ्तार हो गए.”  

उन्होंने कहा, “इसी तरह बुलंदशहर में तबलीगी इज्तेमा के अवसर पर साम्प्रदायिक साजिश के तहत गौवंशों के शवों को लेकर हिंदुत्वादी संगठन निकले थे. इस घटना की भनक पुलिस को लग गई. जब इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने कार्रवाई करनी चाही तो इन्हीं संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनकी हत्या कर दी.”

रिहाई मंच के राजीव यादव इन घटनाओं को साम्प्रदयिक हिंसा की साजिश बताते हैं. वह कहते हैं कि साम्प्रदायिक हिंसा के षणयंत्र के तहत गोवंश हत्या के मामले सामने आ रहे हैं.

उन्होंने मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा कर इस मामले दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए.

आज़मगढ़ जनपद के एसएसपी ने इस मामले में इंडिया टुमारो को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी और एसपी सिटी से बात करने को कहा.

आज़मगढ़ के एसपी सिटी के पीआरओ ने इंडिया टुमारो से बात करते हुए गौवंश हत्या मामले पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि, “इस मामले में प्रशासन ने प्रेस के माध्यम से अपना बयान जारी कर शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है.”

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी का निधन, सुनवाई के दौरान धीमा ज़हर देने का लगाया था आरोप

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद राजनेता और पूर्व विधायक मुख़्तार...
- Advertisement -

भारत में बढ़ते टीबी के मामले चिंताजनक, पिछले वर्ष 25 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए

-स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली | हाल में सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टीबी के मामलों में काफ़ी तेज़ी...

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा जारी रिपोर्ट का दावा, ‘भारत में लगभग 83 प्रतिशत युवा बेरोज़गार’

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और मानव विकास संस्थान (आईएचडी) द्वारा जारी एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024...

अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने भारत में नागरिकता के धार्मिक आधार पर सवाल उठाया

-स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली | भारत में मोदी सरकार द्वारा विवादित नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किए जाने पर...

Related News

पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी का निधन, सुनवाई के दौरान धीमा ज़हर देने का लगाया था आरोप

अखिलेश त्रिपाठी | इंडिया टुमारो लखनऊ | उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद राजनेता और पूर्व विधायक मुख़्तार...

भारत में बढ़ते टीबी के मामले चिंताजनक, पिछले वर्ष 25 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए

-स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली | हाल में सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टीबी के मामलों में काफ़ी तेज़ी...

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा जारी रिपोर्ट का दावा, ‘भारत में लगभग 83 प्रतिशत युवा बेरोज़गार’

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और मानव विकास संस्थान (आईएचडी) द्वारा जारी एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024...

अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने भारत में नागरिकता के धार्मिक आधार पर सवाल उठाया

-स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली | भारत में मोदी सरकार द्वारा विवादित नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किए जाने पर...

दुनिया को ‘इस्लामोफोबिया’ के ख़िलाफ एकजुट होना चाहिए: एंटोनियो गुटेरेस, UN महासचिव

इंडिया टुमारो नई दिल्ली | संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया को याद दिलाया है कि मुसलमानों...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here